गैस्ट्रो-एसोफैगेल रिफ्लक्स डिजीज एक ऐसी समस्या है, जिससे आज हर दूसरा व्यक्ति परेशान है। इस समस्या के उपचार हेतु बाजार में कई सारी दवाएं उपलब्ध है, जिनमें पैंटोसेस डी एसआर कैप्सूल (Pantosec D Sr Capsule Uses In Hindi) एक बेहतरीन विकल्प है।
जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Betahist 8 MG Tablet Uses In Hindi में हम आपको Betahist 8 MG Tablet के Uses के विषय में विस्तार से जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जनकारी देंगे कि Pantosec D Sr Capsule Uses In Hindi क्या है।

Table of Contents
Pantosec D Sr Capsule क्या है?
गैस्ट्रो-एसोफैगेल रिफ्लक्स डिजीज के इलाज में मुख्य रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला पैंटोसेस डी एसआर कैप्सूल सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) द्वारा निर्मित किया गया है।
वहीं अगर बात की जाए इस कैप्सूल के Medicine composition की तो इस कैप्सूल में डोमपेरिडन (Domperidone) और पैंटोप्राजोल (Pantoprazole) के सक्रिय तत्व मौजूद है , जो कि गैस्ट्रो-एसोफैगेल रिफ्लक्स डिजीज में आराम पहुंचाते है। लेकिन इस कैप्सूल का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए।
Pantosec D Sr Capsule Uses In Hindi
जैसा कि हमने आपको जानकारी दी है कि पैंटोसेस डी एसआर कैप्सूल में डोमपेरिडन (Domperidone) और पैंटोप्राजोल (Pantoprazole) के सक्रिय तत्व मौजूद है। ऐसे में यह गैस्ट्रो-एसोफैगेल रिफ्लक्स डिजीज के इलाज की लिए निर्धारित है। लेकिन इसका उपयोग पेप्टिक अल्सर, उल्टी और मतली के उपचार में भी किया जाता है।
लेकिन ध्यान रहे कि इस कैप्सूल का इस्तेमाल डॉक्टर के परामर्श पर, उनके द्वारा बताए गए डोज के अनुसार ही किया जाना चाहिए। वहीं गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं, बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति और छोटे बच्चों को इस कैप्सूल के उपयोग से परहेज करना चाहिए।
Pantosec D Sr Capsule Uses In Hindi
Pantosec D Sr Capsule Uses In Hindi | Pantosec D Sr Capsule Uses In Hindi |
---|---|
गैस्ट्रो-एसोफैगेल रिफ्लक्स डिजीज | पेप्टिक अल्सर |
उल्टी | मतली |
Pantosec D Sr Capsule के विकल्प
हर दवा के कुछ विकल्प होते है, जो कि दवा के न मिलने की स्थिति में उपयोग में लाए जाते है। इसी तरह पैंटोसेस डी एसआर कैप्सूल के भी कुछ विकल्प होते है, जो कि इसके न मिलने पर आप उपयोग में ला सकते है।
ध्यान रखने योग्य बात यह है कि दवा के विकल्पों में मौजूद सक्रिय तत्व समान होना चाहिए, भले ही उसका ब्रांड नेम कुछ भी हो। आइये जानते है पैंटोसेस डी एसआर कैप्सूल के विकल्प क्या है।
Capsule | Manufacturer |
---|---|
पैंटाकाइंड-डीएसआर कैप्सूल (Pantakind-Dsr Capsule) | मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड (Mankind Pharma Ltd) |
जिपंत डी एसआर कैप्सूल (Zipant D Sr Capsule) | एफडीसी लिमिटेड (FDC Ltd) |
पैंटोफ्रेश-डी एसआर कैप्सूल (Pantofresh-D SR Capsule) | समर्थ लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड (Samarth Life Sciences Pvt Ltd) |
पैंटोफेर डी एसआर कैप्सूल (Pantofer D Sr Capsule) | बायोफ़ार लाइफसाइंसेस प्राइवेट लिमिटेड (Biophar Lifesciences Pvt Ltd) |
Pantosec D Sr Capsule किस तरह से काम करता है?
आपको बता दे कि पैंटोसेस डी एसआर कैप्सूल में मौजूद सक्रिय तत्व डोमपेरिडन (Domperidone) और पैंटोप्राजोल (Pantoprazole) क्रमशः डोपामाइन एनटागोनिस्ट और प्रोटॉन पंप अवरोधक की श्रेणी के अंतर्गत आते है। ऐसे में पैंटोसेस डी एसआर कैप्सूल दोहरे तंत्र के माध्यम से कार्य करता है।
यह रासायनिक डोपामाइन के किसी भी रिलीज के बिना डोपामिनर्जिक रिसेप्टर्स को संलग्न करता है। जिसके बदले में गैस्ट्रिक खाली करने की सुविधा मिलती है। वहीं प्रोटान पंप अवरोधक के रूप में कार्य करके यह पेट में एसिड की मात्रा को भी कम कर, गैस्ट्रिक समस्याओं से राहत पहुंचाता है। लेकिन ध्यान रहे कि इस कैप्सूल का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए।
Pantosec D Sr Capsule के साइड इफेक्ट
हर दवा की तरह पैंटोसेस डी एसआर कैप्सूल के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे स्किन रैश, दस्त, चक्कर आना, कमज़ोरी, पेट फूलना, पेट दर्द, ड्राई माउथ, राइनाइटिस, सिरदर्द, खांसी, अनिद्रा आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस कैप्सूल के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है। जो कि कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है।
लेकिन अगर फिर भी यह साइड इफेक्ट अपने आप ठीक न हो तो आपको अपने चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। वहीं छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियो को इस कैप्सूल के उपयोग से बचना चाहिए।
पैंटोसेस डी एसआर कैप्सूल के साइड इफेक्ट
पैंटोसेस डी एसआर कैप्सूल के साइड इफेक्ट | पैंटोसेस डी एसआर कैप्सूल के साइड इफेक्ट |
---|---|
स्किन रैश | दस्त |
चक्कर आना | कमज़ोरी |
पेट फूलना | पेट दर्द |
खांसी | अनिद्रा |
ड्राई माउथ | राइनाइटिस |
सिरदर्द |
Pantosec D Sr Capsule का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन
हर दवा किसी न किसी अन्य पदार्थे के साथ में प्रतिक्रिया करती है। यह प्रतिक्रिया सकारात्मक और नकारात्मक हो सकती है।
हम अपने आर्टिकल में आपको पैंटोसेस डी एसआर कैप्सूल का शराब के साथ, लैब टेस्ट के साथ, अन्य बीमारियों के साथ, खाद्य पदार्थों के साथ और दवाओं के साथ में इंटरैक्शन बता रहे है। आइये जानते है पैंटोसेस डी एसआर कैप्सूल का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन क्या है।
शराब के साथ
पैंटोसेस डी एसआर कैप्सूल शराब के साथ में किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं करता है। लेकिन फिर भी आपको इस कैप्सूल के उपयोग के दौरान शराब के सेवन से बचना चाहिए।
लैब टेस्ट के साथ
न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर की जांच, THC के लिए मूत्र परीक्षण, सीक्रेटिन स्टिमुलेशन टेस्ट आदि लैब टेस्ट के साथ में पैंटोसेस डी एसआर कैप्सूल प्रतिक्रिया करता है। ऐसे में अगर आप पैंटोसेस डी एसआर कैप्सूल का उपयोग कर रहे है और लैब टेस्ट कराने के लिए जा रहे है तो आपको पैंटोसेस डी एसआर कैप्सूल के उपयोग से बचना चाहिए।
दवाओं के साथ
पैंटोसेस डी एसआर कैप्सूल एंटीरेट्रोवाइरल, मेथोट्रेक्सेट, डिगॉक्सिन, वार्फरिन, ड्रग डिपेंडेंट ऑन गैस्ट्रिक पीएच ऑन अबॉर्शन, टैक्रोलिमस, अन्तिअररिथमिक्स, प्रोटीज इनहिबिटर, एपोमोर्फिन, सिस्टमिक एजोल एंटीफंगल, आदि दवाओं के साथ में प्रतिक्रिया करता है। अगर आप बताई गई दवा का उपयोग कर रहे है तो आपको पैंटोसेस डी एसआर कैप्सूल के सेवन से बचना चाहिए।
भोजन के साथ
किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में पैंटोसेस डी एसआर कैप्सूल के इंटरैक्शन की कोई जानकारी वर्तमान में उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी यदि आप इस कैप्सूल का उपयोग कर रहे है तो अपने द्वारा खाए जाने वाले खाद्य पदार्थों के विषय में जानकारी अपने चिकित्सक से ले सकते है।
रोगों के साथ
ऑस्टियोपोरोसिस, लिवर रोग, हाइपोमैग्नेसिमिया आदि बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति को पैंटोसेस डी एसआर कैप्सूल के सेवन से बचना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप अपने चिकित्सक से परामर्श कर सकते है।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Pantosec D Sr Capsule Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Betadine 2% Gargle Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Stemil 5Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Ceefix 200 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Ketorol DT Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Flagyl 400 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Placida 0.5 Mg/10 Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Cipladine 5% Ointment Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Ibugesic Plus 200 Mg/325 Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Pantosec D Sr Capsule का Medicine composition क्या है?
Pantosec D Sr Capsule में डोमपेरिडन (Domperidone) और पैंटोप्राजोल (Pantoprazole) के सक्रिय तत्व मौजूद है।
Pantosec D Sr Capsule Uses In Hindi क्या है?
पैंटोसेस डी एसआर कैप्सूल का उपयोग गैस्ट्रो-एसोफैगेल रिफ्लक्स डिजीज और पेप्टिक अल्सर के इलाज में किया जाता है।
Pantosec D Sr Capsule के Manufacturer कौन है?
Pantosec D Sr Capsule के Manufacturer सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) है।