पेट में एसिड की मात्रा का बढ़ जाना इस समय एक आम समस्या हो चुकी है, जिससे आज हर व्यक्ति ग्रस्त हो चुका है। इस समस्या का मुख्य कारण अनियमित खानपान है। बाजार में पेट की इस समस्या के निराकरण हेतु कई दवाएं उपलब्ध है।
इन्ही दवाओं में पंटोप 40 एमजी टैबलेट (Pantop 40 MG Tablet Uses In Hindi) एक बेहतरीन और लाभकारी विकल्प है। यह टैबलेट न केवल पेट में बढ़ी एसिड की मात्रा को कम करती है बल्कि पेप्टिक अल्सर के उपचार में भी काफी असरदार साबित होती है।
जहां हम अपने पीछले आर्टिकल Dytor 10 MG Tablet Uses In Hindi में आपको Dytor 10 MG Tablet के उपयोग के विषय में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Pantop 40 MG Tablet Uses In Hindi क्या है।

Table of Contents
Pantop 40 MG Tablet क्या है
अगर बात करे पंटोप 40 एमजी टैबलेट के Manufacturer की तो इस टैबलेट का निर्माण अरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड (Aristo Pharmaceuticals Pvt.Ltd) ने किया है। वहीं इस टैबलेट में पैंटोप्राजोल (Pantoprazole) के सक्रिय तत्व मौजूद है।
ऐसे में यह टैबलेट गैस्ट्रोओसोफेगल रोगों (GERD) से जुड़े इरोसिव एसोफैगिटिस के अल्पकालिक उपचार में इस्तेमाल की जाती है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सका के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए।
Pantop 40 MG Tablet Uses In Hindi
जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि पंटोप 40 एमजी टैबलेट में पैंटोप्राजोल (Pantoprazole) के सक्रिय तत्व मौजूद है, ऐसे में यह टैबलेट गैस्ट्रोओसोफेगल रोगों (GERD) से जुड़े इरोसिव एसोफैगिटिस के उपचार के लिए उपयोग में लायी जाती है।
यह पेट में एसिड की मात्रा को कम करने के लिए भी इस्तेमाल की जाती है। इसके साथ ही में यह पेप्टिक अल्सर, एसिड रिफ्लक्स, ज़ोलिंगर-एलिसन सिंड्रोम, हेलिकोबैक्टर पाइलोरी संक्रमण आदी के उपचार में इस्तेमाल की जाती है। ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए।
Pantop 40 MG Tablet Uses In Hindi
Pantop 40 MG Tablet Uses In Hindi | Pantop 40 MG Tablet Uses In Hindi |
---|---|
गैस्ट्रोओसोफेगल रोगों (GERD) से जुड़े इरोसिव एसोफैगिटिस | पेप्टिक अल्सर |
ज़ोलिंगर-एलिसन सिंड्रोम | इरोसिव एसोफैगिटिस |
एसिड रिफ्लक्स | पेट में एसिड |
Pantop 40 MG Tablet के विकल्प
किसी कारण से अगर आप इस टैबलेट का उपयोग नहीं कर पा रहे है, तो आप इस टैबलेट के विकल्प का उपयोग कर सकते है।
हर टैबलेट के कि कई तरह के विकल्प होते है, लेकिन इनमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता है। आइये जानते है पंटोप 40 एमजी टैबलेट के विकल्प क्या है।
Tablet | Manufacturer |
---|---|
पैंटोकॉम 40 एमजी टैबलेट (Pantocalm 40 MG Tablet) | रैनबैक्सी लेबोरेटरीज लिमिटेड (Ranbaxy Laboratories Ltd) |
ओरोप्राज़ 40 एमजी टैबलेट (Oropraz 40 MG Tablet) | इंटस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Intas Pharmaceuticals Ltd) |
पैंटोडैक फ़ास्ट 40 एमजी टैबलेट (Pantodac Fast 40 MG Tablet) | ज़्यडस कैडिला (Zydus Cadila) |
पैन 40 एमजी टैबलेट (Pan 40 MG Tablet | अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd) |
Pantop 40 MG Tablet किस तरह से काम करती है
जैसा कि हम आपको बता चुके है कि पंटोप 40 एमजी टैबलेट में पैंटोप्राजोल (Pantoprazole) के सक्रिय तत्व है, ऐसे में यह टैबलेट पेट में स्वाभाविक रूप होने वाले एसिड की मात्रा को बढ़ने से रोकती है। जिससे अन्नप्रणाली क्षतिग्रस्त होने से बचती है।
अपने इसी गुण के चलते यह टैबलेट पेप्टिक अल्सर, एसिड रिफ्लक्स और ज़ोलिंगर-एलिसन सिंड्रोम जैसे पेट के खतरनाक रोगों के उपचार में इस्तेमाल की जाती है। लेकिन ध्यान रहे इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक की सलाह पर ही किया जाए, अन्यथा आपको कई गंभीर हानिकारक दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है।
Pantop 40 MG Tablet के साइड इफेक्ट
हर दवा की तरह पंटोप 40 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट हो सकते है जैसे सिरदर्द, जोड़ो में दर्द, दस्त, मत्तली और उल्टी, चक्कर आना, लाइट्हिडड्नस, त्वचा का फटना, दौरे, सीने में दर्द, घबराहट आदि। बताए गए साइड इफेक्ट समय के साथ अपने आप ठीक हो जाते है।
लेकिन अगर ये साइड इफेक्ट समय के साथ में ठीक ना हो तो आपको अपने चिकित्सक से परामर्श कर लेना चाहिए। साथ ही छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं की पहुँच से इस टैबलेट को दूर रखना चाहिए।
पंटोप 40 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट
पंटोप 40 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट | पंटोप 40 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट |
---|---|
सिरदर्द | दस्त |
मत्तली और उल्टी | जोड़ो में दर्द |
चक्कर आना | लाइट्हिडड्नस |
दौरे | त्वचा का फटना |
सीने में दर्द | घबराहट |
Pantop 40 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ इंटरैक्शन
हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।
जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।
आइये टेबल के माध्यम से जानते है Pantop 40 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-
शराब के साथ
पंटोप 40 एमजी टैबलेट का शराब के साथ में इंटरैक्शन अज्ञात है। लेकिन फिर भी आपको इस टैबलेट का उपयोग करते समय शराब के सेवन से बचना चाहिए।
लैब टेस्ट के साथ
वर्तमान में किसी भी लैब टेस्ट के साथ में पंटोप 40 एमजी टैबलेट के इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। फिर भी अगर आप कोई लैब टेस्ट कराने जाएं तो आपको अपने डॉक्टर का परामर्श अवश्य ले लेना चाहिए।
दवाओं के साथ
पंटोप 40 एमजी टैबलेट कीटोकोनाज़ोल, मेथोट्रेक्सेट, वार्फरिन, नेल्फिनावीर और डिगॉक्सिन आदि दवाओं के साथ में इंटरैक्शन करती है। ऐसे में अगर आप बताई गई किसी भी दवा का सेवन कर रहे है तो आपको पंटोप 40 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए।
भोजन के साथ
वर्तमान में पंटोप 40 एमजी टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन नहीं करती है। फिर भी खाद्य पदार्थ के विषय में आपको अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य ले लेना चाहिए।
रोग के साथ
ऑस्टियोपोरोसिस, हाइपोमाग्नेसिमिया और लिवर की बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति को पंटोप 40 एमजी टैबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते है।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Pantop 40 MG Tablet Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- HCQS 200MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Cremaffin Plus Syrup Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Intagesic-MR Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Nise 100 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Azicip 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Defcort 6 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Methylcobalamin Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Pantop 40 MG Tablet के Manufacturer कौन है?
Pantop 40 MG Tablet के Manufacturer अरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड (Aristo Pharmaceuticals Pvt.Ltd) है।
Pantop 40 MG Tablet Uses In Hindi क्या है?
पंटोप 40 एमजी टैबलेट गैस्ट्रोओसोफेगल रोगों के साथ पेप्टिक अल्सर, एसिड रिफ्लक्स और ज़ोलिंगर-एलिसन सिंड्रोम के इलाज में उपयोग में लायी जाती है।
Pantop 40 MG Tablet का Medicine composition क्या है?
Pantop 40 MG Tablet में पैंटोप्राजोल (Pantoprazole) के सक्रिय तत्व मौजूद है।