पेट में एसिड की मात्रा का बढ़ना इस समय में एक आम समस्या है। यह होने को एक बढ़ी समान्य समस्या है, लेकिन अगर समय पर इस समस्या का इलाज न हो तो यह एक बड़ा ही गंभीर रूप ले सकती है। बाजार में उपलब्ध एसिड की समस्याओं के उपचार की दवाओं में पैन-डी कैप्सूल एसआर (Pan-D Capsule Sr Uses In Hindi) एक बेहतरीन विकल्प है।
जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Aceclofenac 100 MG Tablet Uses In Hindi में आपको Aceclofenac 100 MG Tablet के Uses के विषय में जानकारी दे चुके है। वहीं आज अपने आर्टिकल में हम आपको Pan-D Capsule Sr Uses In Hindi के बारे में जानकारी देंगे।

Table of Contents
Pan-D Capsule Sr क्या है
अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd) द्वारा Manufacturer किए गए पैन-डी कैप्सूल एसआर पेट में एसिड की मात्रा को कम करने के लिए निर्धारित है।
अगर बात करने इस कैप्सूल के Medicine composition की तो इस कैप्सूल में डोमपेरिडन (Domperidone) और पैंटोप्राजोल (Pantoprazole) के सक्रिय तत्व मौजूद है। आपको बता दे कि इस कैप्सूल का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श के बाद में ही किया जाना चाहिए।
Pan-D Capsule Sr Uses In Hindi
डोमपेरिडन (Domperidone) और पैंटोप्राजोल (Pantoprazole) के सक्रिय तत्व वाला पैन-डी कैप्सूल एसआर मुख्य रूप से पेट में एसिड की मात्रा को कम करने के लिए निर्धारित है।
इसके साथ में ही इस कैप्सूल का उपयोग इरोसिव एसोफैगिटिस, पेप्टिक अल्सर, हेलिकोबैक्टर पाइलोरी संक्रमण, गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज, गैस्ट्रिक अल्सर, छोटी आंत में अल्सर, हर्ट बर्न, गैस, मत्तली और उल्टी, ज़ोलिंजर-एलिसन सिंड्रोम आदि के उपचार में किया जाता है।
लेकिन ध्यान रहे इस कैप्सूल का उपयोग केवल चिकित्सक के परमर्श और सलाह पर ही किया जाना चाहिए।
Pan-D Capsule Sr Uses In Hindi
Pan-D Capsule Sr Uses In Hindi | Pan-D Capsule Sr Uses In Hindi |
---|---|
पेप्टिक अल्सर | इरोसिव एसोफैगिटिस |
ज़ोलिंजर-एलिसन सिंड्रोम | हेलिकोबैक्टर पाइलोरी संक्रमण |
गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज | गैस्ट्रिक अल्सर |
छोटी आंत में अल्सर | हर्ट बर्न |
गैस | मत्तली और उल्टी |
Pan-D Capsule Sr के विकल्प
अगर आप किसी कारणवश इस दवा का उपयोग नहीं कर पा रहे है, तो आप इसके विकल्प को भी उपयोग में ला सकते है।
हर दवा के कुछ ना कुछ विकल्प होते है बस उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। आइये जानते है पैन-डी कैप्सूल एसआर के विकल्प के बारे में।
Capsule | Manufacturer |
---|---|
जिपंत डी एसआर कैप्सूल (Zipant D Sr Capsule) | एफडीसी लिमिटेड (FDC Ltd) |
पैंटोफ्रेश-डी एसआर कैप्सूल (Pantofresh-D SR Capsule) | समर्थ लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड (Samarth Life Sciences Pvt Ltd) |
डायस्पैन डी एसआर कैप्सूल (Dyspan D Sr Capsule) | ग्रेसिअस फार्मास्यूटिकल्स (Gracious Pharmaceuticals) |
ऐड पैंटो डी एसआर कैप्सूल (Add Panto D Sr Capsule) | एडसम लाइफसाइंसेस (Addsum Lifesciences) |
Pan-D Capsule Sr किस तरह काम करती है
जैसा कि हमने आपको जानकारी दी है कि पैन-डी कैप्सूल एसआर डोमपेरिडन (Domperidone) और पैंटोप्राजोल (Pantoprazole) के सक्रिय तत्वों से मिलाकर बना है।
पैन-डी कैप्सूल एसआर दोहरी कार्यवाही करता है। यह कैप्सूल रासायनिक डोपामाइन के किसी भी रिलीज के बिना डोपामिनर्जिक रिसेप्टर्स को संलग्न करता है।
इसके बदले यह गैस्ट्रिक खाली करता है तथा छोटे आंत्र पारगमन समय कम करता है। साथ ही में यह कैप्सूल गैस्ट्रिक पार्श्विक कोशिकाओं में एच+/के+- एक्सचेंजिंग ATPase को बंध्नेका काम करता है। जिससे एसिड स्त्राव अवरुद्ध होता है।
Pan-D Capsule Sr के साइड इफेक्ट
हर टैबलेट की तरह पैन-डी कैप्सूल एसआर के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे चक्कर आना, सिरदर्द, कामवासना की हानि, हृदय ताल विकार, हेयर ग्रोथ बढ़ना, आक्षेप, ब्रेस्ट टेंडरनेस, स्किन रैश आदि।
बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है।
इसके साथ ही इस दवा के सेवन से गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए।
पैन-डी कैप्सूल एसआर के साइड इफेक्ट
पैन-डी कैप्सूल एसआर के साइड इफेक्ट | पैन-डी कैप्सूल एसआर के साइड इफेक्ट |
---|---|
चक्कर आना | सिरदर्द |
कामवासना की हानि | हृदय ताल विकार |
हेयर ग्रोथ बढ़ना | आक्षेप |
ब्रेस्ट टेंडरनेस | स्किन रैश |
Pan-D Capsule Sr का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन
हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।
जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।
आइये जानते है Pan-D Capsule Sr का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-
शराब के साथ
पैन-डी कैप्सूल एसआर शराब के साथ में कोई इंटरैक्शन नहीं करता है। लेकिन फिर भी अगर आप इस टैबलेट का सेवन करने जा रहे है तो आप शराब के सेवन से बचें।
लैब टेस्ट के साथ
वर्तमान में इस कैप्सूल की किसी भी लैब टेस्ट के साथ इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में अगर आप कोई सा भी लैब टेस्ट करा रहे है तो आपको अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य कर लेना चाहिए।
दवाओं के साथ
पैन-डी कैप्सूल एसआर वार्फरिन, डिगोक्सिन, नेल्फिनाविर, कीटोकोनाज़ोले, मीथोट्रेक्सेट आदि दवाओं के साथ में इंटरैक्शन करता है। ऐसे में आप बताई गई दवाओं का उपयोग कर रहे है तो आप पैन-डी कैप्सूल की उपयोग से बचें।
भोजन के साथ
यह कैप्सूल किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में कोई भी इंटरैक्शन नहीं करता है। लेकिन फिर भी इस विषय में अधिक जानकारी के लिए आपको अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य करना चाहिए।
रोग के साथ
लिवर की बीमारी और ऑस्टियोपोरोसिस से पीड़ित मरीजों को पैन-डी कैप्सूल एसआर के सेवन से बचना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से परामर्श कर सकते है।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Pan-D Capsule Sr Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Nicip Plus Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Omee 20 MG Capsule Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Normaxin 2.5 mg/5 mg/10 mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Aceclofenac Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Pan-D Capsule Sr के Manufacturer कौन है?
Pan-D Capsule Sr के Manufacturer अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd) है।
Pan-D Capsule Sr का Medicine composition क्या है?
Pan-D Capsule Sr में डोमपेरिडन (Domperidone) और पैंटोप्राजोल (Pantoprazole) के सक्रिय तत्व मौजूद है।
Pan-D Capsule Sr Uses In Hindi क्या है?
पैन-डी कैप्सूल एसआर मुख्य रूप से पेट में एसिड की मात्रा को कम करने के लिए निर्धारित है।