एक शादीशुदा जीवन में कपल्स के लिए सबसे जरुरी ध्यान रखने वाली बात होती है अनचाहे गर्भ से बचना। वर्तमान में वैसे तो अनचाहे गर्भ से बचने के लिए कई सारे साधन जैसे कॉन्डोम, टेबलेट्स आदि मौजूद है। अनचाहे गर्भ से बचने के लिए उपलब्ध साधनों में ओवराल टैबलेट (Ovral Tablet Uses In Hindi) एक बेहतरीन और प्रभावकारी दवा है। यह टैबलेट के गर्भनिरोधक गोली है।
जिसे मौखिक रुप से 28 दिनों के लिए लिया जाता है। जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Montina-L 2.5Mg/4Mg Tablet DT Uses In Hindi में आपको Montina-L 2.5Mg/4Mg Tablet DT के Uses के बारे में जानकारी दे चुके है। वहीँ आज हम अपने आर्टिकल में आपको बताएंगे कि Ovral Tablet Uses In Hindi क्या है।

Table of Contents
Ovral Tablet क्या है
एथीनील ऐस्ट्राडिओल (Ethinyl Estradiol) और लिवोनोगेस्ट्रल (Levonorgestrel) जैसे Medicine composition वाली ओवराल टैबलेट के Manufacturer फाइजर लिमिटेड (Pfizer Ltd) है।
ओवराल टैबलेट एक गर्भनिरोधक गोलिया है, जो कि अनचाहे गर्भ से बचने के लिए उपयोग में लायी जाती है। लेकिन चिकित्सक इन दवाओं को लेने की सलाह कुछ अन्य परिस्थितयों में भी देता है।
लेकिन ध्यान रहे यह टैबलेट स्त्री रोग विशेषज्ञ की सलाह और निगरानी में ही ली जानी चाहिए। बिना डॉक्टर की सलाह के इस टैबलेट का उपयोग खतरनाक हो सकता है।
Ovral Tablet Uses In Hindi
ओवराल टैबलेट के बारे में जैसा कि हम आपको बता चुके है कि यह अनचाहे गर्भ से बचने के लिए उपयोग में लायी जाने वाली दवा है।
इसके साथ ही इस टैबलेट का उपयोग मासिक धर्म संबंधी असामान्यताओं को कम करने के लिए भी किया जाता है।
लेकिन ध्यान रहे इस टैबलेट का इस्तेमाल केवल चिकित्सक की निगरानी में ही किया जाना चाहिए। वहीँ छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं की पहुंच से इस टैबलेट को दूर रखना चाहिए।
Ovral Tablet Uses In Hindi
Ovral Tablet Uses In Hindi | Ovral Tablet Uses In Hindi |
---|---|
अनचाहे गर्भ | मासिक धर्म संबंधी असामान्यता |
Ovral Tablet के विकल्प
हर दवा के कुछ ना कुछ विकल्प होते है, अगर आप किसी कारण के चलते किसी दवा का उपयोग नहीं कर पा रहे है तो, आप उस दवा के विकल्पों का उपयोग कर सकते है।
बता दे कि दवा के विकल्पों का उपयोग करने से को हानिकारक प्रभाव नहीं होते है, क्योकि दवा का केवल नाम ही अलग होता है, उनमें उपयोग किये जाने वाले सक्रिय तत्व एक जैसे है होते है। आइये जानते है ओवराल टैबलेट के विकल्प क्या है-
Tablet | Manufacturer |
---|---|
ओवुलोक एलडी टैबलेट (Ovuloc Ld Tablet) | सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया लिमिटेड (Serum Institute Of India Ltd) |
यामिनी टैबलेट (Yamini Tablet) | ल्यूपिन लिमिटेड (Lupin Ltd) |
डोक्सोल 100 एमजी टैबलेट (Doxol 100 MG Tablet) | मेघा हेल्थकेयर (Megha Healthcare) |
डॉक्सीसिप 100 एमजी टैबलेट (Doxicip 100 MG Tablet) | सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) |
Ovral Tablet किस तरह काम करती है
जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि ओवराल टैबलेट एक गर्भनिरोधक दवा है, जिसका उपयोग मौखिक रूप से 28 दिनों के लिए किया जाता है।
अगर बात करें इस टैबलेट की कार्यविधि की तो, यह दवा कोशिकाओं में प्रवेश कर एस्ट्रोजन रिसेप्टर्स के साथ में बंधती है और एक जटिल रूप बनाती है।
यह दवा कोशिका के नाभिक में प्रवेश कर DNA से जुडती है। साथ ही यह जीन के DNA ट्रांसक्रिप्शन को सक्रिय कर, एस्ट्रोजेनिक सेलुलर प्रतिक्रियाओं में शामिल होती है।
अपने इसी गुण के चलते यह टैबलेट अनचाहे गर्भ से बचने के लिए उपयोग में लायी जाती है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए।
Ovral Tablet के साइड इफेक्ट
अन्य दवाओं की तरह ओवराल टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है, जैसे स्तन में दर्द, वजन बढ़ना, चक्कर आना, इनवर्टेड निप्पल, सिरदर्द, बाधित मासिक धर्म चक्र, पेट दर्द, उल्टी, एक्ने, हाई ब्लडप्रेशर आदि।
बताए गए साइड इफेक्ट इस टैबलेट के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है। यह साइड इफेक्ट कुछ समय बाद अपने आप ही ठीक हो जाते है, किन्तु यदि यह साइड इफेक्ट लम्बे समय तक बने रहते है तो आपको अपने चिकित्सक को दिखा देना चाहिए।
इसके साथ ही छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं की पहुँच से इस टैबलेट को दूर रखना चाहिए।
ओवराल टैबलेट के साइड इफेक्ट
ओवराल टैबलेट के साइड इफेक्ट | ओवराल टैबलेट के साइड इफेक्ट |
---|---|
स्तन में दर्द | वजन बढ़ना |
चक्कर आना | इनवर्टेड निप्पल |
सिरदर्द | बाधित मासिक धर्म चक्र |
पेट दर्द | उल्टी |
एक्ने | हाई ब्लडप्रेशर |
Ovral Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन
हर दवा किसी न किसी पदार्थ या दवा के साथ में इंटरैक्शन करती है।
जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।
आइये जानते है Ovral Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन –
शराब के साथ
ओवराल टैबलेट शराब के साथ में कोई इंटरैक्शन नहीं करती है, लेकिन फिर भी आपको इस टैबलेट का उपयोग करते समय शराब से दूर बना लेना चाहिए।
लैब टेस्ट के साथ
वर्तमान में किसी भी लैब टेस्ट के साथ में ओवराल टैबलेट के इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। फिर भी आपको अपने चिकित्सक से परामर्श कर लेना चाहिए।
दवाओं के साथ
ओवराल टैबलेट ग्रिसोफुल्विन, एमिनो ग्लूटेथिमाइड, डिकुमारोल, फेल्बामेट, हाइड्रोकोर्टीसोन, बार्बीटूरेट्स, बोसेन्टन, कार्बामेज़पाइन, ऑक्सकार्बाज़ेपाइन, फेनोबार्बिटल आदि दवाओं के साथ में प्रतिक्रिया करती है।
ऐसे में अगर आप बताई गई दवाओं का उपयोग कर रहे है तो आपको ओवराल टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए।
भोजन के साथ
वर्तमान में ओवराल टैबलेट की किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी आप किसी भी खाद्य पदार्थ के सेवन से पहले उसके विषय में जानकारी अपने डॉक्टर से ले लें।
रोग के साथ
एडेनोमा, हाइपरलिपिडेमिया, लिवर रोगों, कोरोनरी और सेरेब्रोवास्कुलर रोगों, पोस्टऑपरेटिव थ्रॉम्बोम्बोलिज़्म, स्तन कैंसर के इतिहास, पिछली गर्भावस्था के दौरान पीलिया आदि बीमारियों से पीड़ित रोगियों को ओवराल टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। यह बताए गए रोगियों के लिए काफी हानिकारक दुष्प्रभाव उत्पन्न कर सकती है।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Ovral Tablet Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Omeprazole 20 MG Capsule Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Amlokind-At Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Himalaya Confido Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Deriphyllin Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Remdesivir Injection Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Wikoryl L Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Ovral Tablet के Manufacturer कौन है?
Ovral Tablet के Manufacturer फाइजर लिमिटेड (Pfizer Ltd) है।
Ovral Tablet Uses In Hindi क्या है?
ओवराल टैबलेट अनचाहे गर्भ से बचने के लिए उपयोग में लायी जाती है।
Ovral Tablet का Medicine composition क्या है?
Ovral Tablet में एथीनील ऐस्ट्राडिओल (Ethinyl Estradiol), लिवोनोगेस्ट्रल (Levonorgestrel) के सक्रिय तत्व मौजूद है।