Cricket दुनिया के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खेलों में से एक है। इसकी लोकप्रियता के पीछे इस खेल में आने वाला रोमांच और आखिर तक चलने वाला थ्रिलर है। लेकिन इस भाग दौड़ भरी जिन्दगी में क्रिकेट को अलग से देखने के लिए पूरा समय दे पाना मुमकिन नहीं है।
ऐसी स्थिति में आप अपने इस मनपसंद खेल को नहीं देख पाते। वहीं अगर आप इसे देखने के लिए समय भी निकाल ले तो भी कई बार आपका केबल ऑपरेटर आपको आपके चैनल पैकेज में स्पोर्ट्स चैनल नहीं दिखाता।
ऐसी स्थिति में आप चाहते हुए भी क्रिकेट देखने का लुत्फ नहीं उठा पाते। लेकिन आज हम आपको कुछ वेबसाइट के बारे में जानकारी देंगे, जिसके माध्यम से आप मुफ्त में online Cricket मैच देख सकते है।

Table of Contents
ऑनलाइन क्रिकेट देखने की 5 फ्री वेबसाइट
क्र. | वेबसाइट |
---|---|
क्र. | वेबसाइट |
1. | Hotstar.com |
2. | Crictime.com |
3. | Espncricinfo.com |
4. | Skysports.com |
5. | Gcric.com |
Hotstar.com
अगर बात Online Cricket देखने की आती है तो, इस मामले में Hotstar काफी लोकप्रिय है। Hotstar की वेबसाइट को दुनिया भर के दर्शक देखते है। इसका ऐप भी है जिसके माध्यम से भी आप क्रिकेट मैच को लाइव देख सकते है।
Hotstar के लोकप्रिय होने का कारण इसकी बेहतरीन क्वालिटी और लाइव स्ट्रीमिंग में मिलने वाले शानदार अनुभव है। इसके साथ ही यह वेबसाइट आपको पुराने मैच के वीडियो, मैच की हाईलाइट, मैच शेड्यूल, ओपिनियन और एक्सक्लूसिव मैच की सुविधा भी देती है। कुल मिलाकर यह ऑनलाइन क्रिकेट देखने के लिए उपयोग की जाने वाली सबसे लोकप्रिय वेबसाइटों में से एक है।
Crictime.com
अगर बात करे सबसे लोकप्रिय लाइव स्ट्रीमिंग वेबसाइट की तो, इसमें Crictime.com का नाम आता है। जब भी कोई लाइव मैच आ रहा होता है तो, Crictime.com की साइट पर लाखों लोग एक साथ लाइव मैच देखते है।
इस साइट के माध्यम से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के Cricket का लुत्फ़ उठाया जा सकता है। इस साइट को काफी आकर्षक और सिंपल बनाया गया है, जिसके चलते यह नेविगेट करने में भी काफी आसान है।
अगर आपके डिवाइस में इंटरनेट कनेक्शन है तो आप इस वेबसाइट पर क्रिकेट कभी भी देख सकते हैं।
ये भी पढ़िए
जनसंख्या, क्षेत्रफल और अर्थव्यवस्था के आधार पर दुनिया के सबसे बड़े देशों की लिस्ट
Espncricinfo.com
अगर आप क्रिकेट की बारीकियों को समझना चाहते है तो Espncricinfo.com आपके लिए सबसे बेहतर वेबसाइट है।
यह साइट लाइव Cricket मैच दिखाने के साथ साथ स्कोर कार्ड, क्रिकेट न्यूज़ और लेटेस्ट क्रिकेट अपडेट जैसे फीचर भी आपको देती है। क्रिकेट की छोटी से छोटी जानकारी देने वाली Espncricinfo.com काफी बेहतरीन तरीके से डिज़ाइन की गई है।
ये भी पढ़िए
वर्तमान में भारत में कितने जिले है
Skysports.com
अगर आपको हाई क्वालिटी में क्रिकेट मैच का आनंद उठाना है तो Skysports.com आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। इस वेबसाइट की खूबी यह है कि इसका नेविगेशन काफी आसान है, जिससे आपको इस साइट का उपयोग करने में कोई परेशानी नहीं होती।
अर्थात आप वेबसाइट जैसे ही ओपन करेंगे, आपको चैनल पर कई सारे मैच दिखेंगे जिनमें से आप अपने पसंद के Cricket मैच को चुन सकते है।
कुल मिलाकर आप जब भी इस वेबसाइट पर आते है आपको क्रिकेट मैच देखने का एक शानदार अनुभव मिलता है, जिससे आप क्रिकेट मैच देखने की लिए और भी ज्यादा उत्साहित हो जाते है।
Gcric.com
अब आखिर में हम जिस वेबसाइट की बात करने वाले है, उसका नाम Gcric.com है। Gcric.com एक नई वेबसाइट है। लेकिन यह Cricket देखने वालों के बीच में काफी लोकप्रिय हो चुकी है।
काफी अच्छे तरीके से डिज़ाइन की गई इस वेबसाइट में आपको ढेर सारे चैनल मिलते है, जिनसे आपको Cricket मैच देखने का एक अच्छा अनुभव मिलता है। इस वेबसाइट में आप गैलेरी, न्यूज़ हैडलाइन, इवेंट और टॉप स्टोरीज को आसानी से देख सकते है।
उम्मीद है आपको हमारे यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको Online क्रिकेट मैच देखने की वेबसाइट के बारे में भी पता चल गया होगा।
ये भी पढ़िए
- 2021 में भारत की जनसंख्या कितनी है
- KBC 2021 में कैसे करे Registration, जानिए पूरा तरीका
- जानिए CID और CBI क्या है तथा दोनों के बीच में क्या अंतर होता है
FAQ
भारत ने अब तक कितने Cricket वर्ल्ड कप जीते है?
भारत ने अब तक 2 Cricket वर्ल्ड कप जीते है। भारत ने पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप 1983 में तथा दूसरा साल 2011 में जीता था।
Cricket का जन्मदाता देश किसे कहा जाता है?
इंग्लैंड को Cricket का जन्मदाता देश कहा जाता है। इंग्लैंड ने अब तक केवल एक क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता है।