Ondem – Md 4Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

मत्तली और उल्टी एक ऐसी समस्या है, जिसका सामना लगभग हर व्यक्ति को करना पड़ता है। ऐसे में इस समस्या के उपचार के लिए बाजार में मौजूद दवाओं की तुलना में ओंडेम – एमडी 4एमजी टैबलेट (Ondem – Md 4Mg Tablet Uses In Hindi) एक अत्यंत प्रभावकारी विकल्प है।

जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Dermikem Oc Cream Uses In Hindi में आपको Dermikem Oc Cream के Uses के बारे में विस्तार से जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको बताएंगे कि Ondem – Md 4Mg Tablet Uses In Hindi क्या है। वहीं हम आपको यह भी जानकारी देंगे कि ओंडेम – एमडी 4एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट क्या है तथा यह किस तरह से काम करती है। 

Ondem - Md 4Mg Tablet Uses In Hindi
Ondem – Md 4Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

Ondem – Md 4Mg Tablet क्या है?

दवाओं के एंटीमैटिक क्लास से संबंध रखने वाली ओंडेम – एमडी 4एमजी टैबलेट के Manufacturer के बारे में बात करें तो इस टैबलेट का निर्माण अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd) द्वारा किया गया है।

वहीं इसमें Medicine composition के रूप में ओंडैनसैटरोन (Ondansetron) के सक्रिय तत्व मौजूद है। यह दवा मत्तली और उल्टी के उपचार में लाभकारी मानी जाती है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 


Ondem – Md 4Mg Tablet Uses In Hindi

जैसा कि हमने आपको जानकारी दी है कि ओंडेम – एमडी 4एमजी टैबलेट में ओंडैनसैटरोन (Ondansetron) Medicine composition के रूप में मौजूद है, ऐसे में इस टैबलेट का उपयोग मत्तली और उल्टी के उपचार में किया जाता है।

इसके अतिरिक्त यह टैबलेट अन्य चिकित्सा उपचार जैसे कि कीमोथेरपी, सर्जरी और विकिरण आदि के उपचार में भी इस्तेमाल की जाती है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 

Ondem – Md 4Mg Tablet Uses In Hindi

Ondem – Md 4Mg Tablet Uses In HindiOndem – Md 4Mg Tablet Uses In Hindi
मत्तली और उल्टीकीमोथेरपी 
सर्जरीविकिरण

Ondem – Md 4Mg Tablet के विकल्प 

हर दवा के विकल्पों की तरह ओंडेम – एमडी 4एमजी टैबलेट के भी कुछ विकल्प होते है, जिसे हम इस दवा के न मिलने की स्थिति में उपयोग में ला सकते है। बता दे कि किसी भी दवा के विकल्पों में मौजूद सक्रिय तत्व सदैव है सामान रहते है। अगर दवा के विकल्पों में कुछ बदलता है तो वह होता है उस दवा का ब्रांड नेम। आइये जानते है ओंडेम – एमडी 4एमजी टैबलेट के विकल्प के बारे में- 

TabletManufacturer
ओनडेइ 4 एमजी टैबलेट (Ondai 4 MG Tablet)मेडले फार्मास्यूटिकल्स (Medley Pharmaceuticals)
ऐमेसेट 4 एमजी टैबलेट एमडी (Emeset 4 MG Tablet MD)सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd)
ऑनसेट 8 एमजी टैबलेट (Onsett 8 MG Tablet)कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Cadila Pharmaceuticals Ltd)
ओंडम 8 एमजी टैबलेट (Ondem 8 MG Tablet)अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd)

Ondem – Md 4Mg Tablet किस तरह काम करती है?

ओंडैनसैटरोन (Ondansetron) के सक्रिय तत्वों वाली ओंडेम – एमडी 4एमजी टैबलेट दवाओं के एंटीमैटिक क्लास से संबंधित है। ऐसे में यह दवा आंतो और सेंट्रल नर्वस सिस्टम में रिलीज होने वाले रासायनिक सेरोटोनिन को रोकने का कार्य करती है। अपने इसी गुणों के चलते यह टैबलेट उल्टी और मत्तली को रोकने के लिए इस्तेमाल की जाती है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 


Ondem – Md 4Mg Tablet के साइड इफेक्ट 

हर दवा की तरह ओंडेम – एमडी 4एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे थकान, सिरदर्द, पेशाब के दौरान दर्द, घबराहट, फीवर, कब्ज़, चक्कर आना, ड्राई माउथ, घरघराहट, रैश, ब्रांकोस्पास्म, पेट की ऐंठन, घरघराहट, ब्रांकोस्पास्म आदि।

बताए गए साइड इफेक्ट इस टैबलेट के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कि समय के साथ में अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर किसी कारणवश ये साइड इफेक्ट ठीक न हो तो आपको अपने चिकित्सक से परामर्श करने की आवश्यकता है। 

ओंडेम – एमडी 4एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 

ओंडेम – एमडी 4एमजी टैबलेट के साइड इफेक्टओंडेम – एमडी 4एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट
थकान सिरदर्द
पेशाब के दौरान दर्दघबराहट
फीवरकब्ज़
चक्कर आनाड्राई माउथ
घरघराहटरैश
ब्रांकोस्पास्मपेट की ऐंठन
घरघराहटब्रांकोस्पास्म

Ondem – Md 4Mg Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन 

हर दवा किसी न किसी पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन जरुर करती है। यह उस पदार्थ पर निर्भर करता है कि कोई दवा उसके साथ में किस तरह की प्रतिक्रिया करेगी। कभी-कभी यह प्रक्रिया बेहद ही साधारण होती है, किन्तु कभी-कभी यह प्रक्रिया गंभीर दुष्प्रभाव उत्पन्न कर सकती है। ऐसे में आइये जानते है ओंडेम – एमडी 4एमजी टैबलेट का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन क्या हैं- 

शराब के साथ 

ओंडेम – एमडी 4एमजी टैबलेट का शराब के साथ में इंटरैक्शन अज्ञात है। शराब के सेवन से पहले आपको अपने चिकित्सक की राय ले लेना चाहिए है। 

लैब टेस्ट के साथ 

पोटेशियम सीरम टेस्ट के साथ में ओंडेम – एमडी 4एमजी टैबलेट का इंटरैक्शन देखा जाता है। जिसके चलते परिणाम में गड़बड़ी हो सकती है। 

दवाओं के साथ 

ओंडेम – एमडी 4एमजी टैबलेट अमिओडैरोन, कार्बामाज़ेपिन, एमिट्रिप्टिलाइन, एपोमोर्फिन, साइक्लोफॉस्फेमाइड, फ़िनाइटोइन आदि दवाओं के साथ में प्रतिक्रिया करती है। अगर आप बताई गई किसी भी दवा का सेवन कर रहे है तो आपको ओंडेम – एमडी 4एमजी टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। 

भोजन के साथ 

वर्तमान में किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में ओंडेम – एमडी 4एमजी टैबलेट का इंटरैक्शन नहीं देखा गया है। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क करें। 

रोग के साथ 

लिवर की बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को ओंडेम – एमडी 4एमजी टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। आप चाहे तो इस विषय में विस्तार से जानकारी हेतु अपने चिकित्सक की सलाह भी ले सकते है। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Ondem – Md 4Mg Tablet Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Soframycin 1% Cream Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Dizone 250Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  3. Medrol 16 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  4. Vertigon 25 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  5. Azithro 250 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  6. Dynapar Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  7. Meftal Forte Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  8. Fenak Plus 50mg/325mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

FAQ

Ondem – Md 4Mg Tablet के Manufacturer कौन है?

Ondem – Md 4Mg Tablet के Manufacturer अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd) है। 

Ondem – Md 4Mg Tablet Uses In Hindi क्या है?

ओंडेम – एमडी 4एमजी टैबलेट का उपयोग मत्तली और उल्टी के उपचार में किया जाता है। इसके अतिरिक्त यह टैबलेट अन्य चिकित्सा उपचार जैसे कि कीमोथेरपी, सर्जरी और विकिरण आदि के उपचार में भी इस्तेमाल की जाती है।

Ondem – Md 4Mg Tablet का Medicine composition क्या है?

ओंडेम – एमडी 4एमजी टैबलेट में ओंडैनसैटरोन (Ondansetron) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Spread the love

Leave a Comment