O2 Tablet Uses In Hindi, जानिए हिंदी में पूरी जानकारी

दस्त या पेचिश का इलाज करने के लिए उपयोग में लायी जाने वाली ओ2 टैबलेट (O2 Tablet Uses In Hindi) एक दवाओं का मिक्सचर है। अक्सर ही आपने देखा होगा कि बैक्टीरिया के संक्रमण से दस्त और पेचिश होना आम बात है। हालांकि यह संक्रमण कुछ समय के लिए होता है, किन्तु समय पर सही इलाज न मिलने से यह संक्रमण काफी खतरनाक रूप ले लेता है।

यह इतना खतरनाक हो सकता है कभी कभी जान का ख़तरा भी उत्पन्न हो जाता है। ऐसी स्थिति में उपचार के लिए बाजार में उपलब्ध O2 टैबलेट एक प्रभावी उपचार का तरीका हो सकती है।

लेकिन इस दवा का सेवन डॉक्टरी सलाह से ही किया जाना चाहिए। हम अपने पिछले आर्टिकल में आपको जानकारी दी चुके है कि Rifagut 400 MG Tablet के उपयोग क्या है। आज हम आपको बताएंगे कि O2 Tablet Uses In Hindi क्या है।

O2 Tablet Uses In Hindi, जानिए हिंदी में पूरी जानकारी
O2 Tablet Uses In Hindi, जानिए हिंदी में पूरी जानकारी

O2 Tablet क्या है

मेडले फार्मास्यूटिकल्स द्वारा Manufactur की गई O2 Tablet ओफ्लोक्सासिन और ओरनिडाज़ोल का मिश्रण है। इस टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से दस्त और पेचिश के उपचार के लिए किया जाता है। इस टैबलेट में शामिल एंटीबैक्टीरियल और एंटीएमएबीक ड्रग्स पैरासिटिक और बैक्टीरिया के संक्रमण से प्रभावी रूप से लड़ते है।

अपने डुअल एक्शन के चलते है यह टैबलेट संक्रामक स्थितियों के उपचार में बहुत प्रभावी है। हालांकि यह दवा केवल डॉक्टर के परामर्श और उनकी निगरानी में लेने की सलाह दी जाती है। इसके साथ ही यह केवल सीमित समय के लिए ली जाने वाली टैबलेट है। इसका अतिरिक्त डोज शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है। 


ये भी पढ़िए

पाचन क्रिया कैसे सुधारे, जानिए Digestive System को सुधारने से जुड़ी पूरी जानकारी


O2 Tablet Uses In Hindi

जैसा कि हमने आपको जानकारी दी कि इस टैबलेट में ओफ्लोक्सासिन और ओरनिडाज़ोल के सक्रिय तत्व मौजूद है। ऐसे में यह टैबलेट पेचिश और दस्त के इलाज में काफी लाभकारी है। 

यह टैबलेट पैरासिटिक और बैक्टीरिया के संक्रमण से लड़ती है और संक्रामक स्थितियों के उपचार में बहुत लाभ पहुंचाती है। इसके साथ ही यह टैबलेट DNA में कुछ एंजाइमों के उत्पादन को रोकती है। हालांकि इस टैबलेट को लेने की सलाह सभी को नहीं दी जाती है।

16 साल से कम उम्र के  बच्चे और गर्भवती महिलाओं को इस टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। साथ ही इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए। अन्यथा आपको गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है। 

O2 Tablet Uses In Hindi

O2 Tablet Uses In HindiO2 Tablet Uses In Hindi
पेचिश दस्त

ये भी पढ़िए

MC किसे कहते है तथा इसके लक्षण क्या होते है, जानिए पूरी जानकारी


O2 Tablet किस तरह काम करती है 

ओ2 टैबलेट ओफ्लोक्सासिन और ओरनिडाज़ोल का मिश्रण है तथा एंटीबैक्टीरियल और एंटीएमोएबिक वर्ग से संबंधित है। यह टैबलेट दो तरह से कार्य करती है। पहले यह टैबलेट जीवाणुनाशक के रूप में करती करते हुए DNA रेप्लिकेशन, ट्रांसक्रिप्शन, रिपेयर और रेकॉम्बिनेशन के लिए आवश्यक बैक्टीरियल DNA गाइरेज एंजाइम को बाधित करने का काम करती है।

यह टैबलेट बैक्टीरियल डीएनए को अस्थिरता की ओर ले जाती है और सेल्स मृत्यु का कारण बनती है। वहीं दूसरी तरह यह बैक्टीरिया और प्रोटोजोआ की कोशिकाओं के अन्दर जाकर फ़ैल जाती हो तथा रिएक्टिव नाईट्रोरेडिकल्स का निर्माण कर उनके डीएनए और दूसरे महत्पूर्ण बायोमॉलीक्यूल्स को हानि पहुंचाने का काम करती है। 


ये भी पढ़िए

Liv 52 Syrup कैसे इस्तेमाल करें, जानिए हिंदी में पूरी जानकारी


O2 Tablet साइड इफेक्ट 

हर दवा की तरह O2 Tablet के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे जोड़ो में दर्द, काला मल, पेट के निचले हिस्से में दर्द, मुंह या जीभ पर सफेद धब्बे, चेस्ट में कठोरता, ठंड के साथ बुखार, छीकना, नाक बहना, मांसपेशी में दर्द, हाथों का सुन्न होना, स्मृति हानि, उत्तेजना, घबराना, भटकाव आदि।

बताए गए साइड इफेक्ट सामान्य है और कुछ समय में अपने आप ठीक हो जाएंगे, लेकिन अगर इनमें से कोई साइड इफेक्ट लम्बे समय तक बना रहे तो आपको डॉक्टर से तुरंत संपर्क करने की आवश्यकता है।

इस दवा को डॉक्टर के सख्त निर्देशों के तहत ही लेने की सलाह दी जाती है। ऐसे में अगर आपकी आयु 16 वर्ष से कम हो या फिर कोई महिला जो गर्भवती हो या आप किसी अन्य बिमारी से पीड़ित हो तो इस टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए। 

ओ2 टैबलेट के साइड इफेक्ट 

ओ2 टैबलेट के साइड इफेक्ट ओ2 टैबलेट के साइड इफेक्ट 
जोड़ो में दर्दकाला मल
पेट के निचले हिस्से में दर्दमुंह या जीभ पर सफेद धब्बे
चेस्ट में कठोरताठंड के साथ बुखार
छीकना स्मृति हानि
नाक बहनामांसपेशी में दर्द
उत्तेजनाघबराना
भटकाव हाथों का सुन्न होना

O2 Tablet का अन्य  दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये जानते है O2 Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन- 

शराब के साथ  

ओ2 टैबलेट अल्कोहल के साथ इंटरैक्शन कर सकती है। इस टैबलेट के साथ शराब के सेवन से स्वास्थ्य समस्याओं जैसे उनींदापन, थकान, नींद आना या समन्वय की हानि हो सकती है।

दवाओं के साथ  

ओ2 टैबलेट कुछ टैबलेट के साथ इंटरैक्शन कर सकती है।  ये दवाएं है एमिडारोन, डिसोपाइरीमाइड, डॉफेटिलाइड, एजिथ्रोमाइसिन, एंटी-साइकॉटिक्स,  हाइड्रो क्विनिडाइन, सोआलोल, आइबूटिलिड और ट्राइसाइक्लिक एंटीडिप्रेसेंट्स। अगर आप ऐसी किसी दवा का सेवन कर रहे है तो आपको ओ2 टैबलेट से बचना चाहिए। 

रोग के साथ  

अगर आप मिर्गी, किडनी और लिवर से संबंधित समस्याओं से पीड़ित हैं तो ओ2 टैबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें। साथ ही आपको डॉक्टर को अपने अन्य रोगों के बारे में भी जानकारी देनी चाहिए।

भोजन के साथ  

उस टैबलेट का सामान्य खाद्य पदार्थों के साथ में कोई इंटरैक्शन नहीं होता, लेकिन यह डेयरी उत्पादों के साथ प्रतिक्रिया कर सकती है। ऐसे में अगर आप इस टैबलेट का उपयोग कर रहे है तो दूध और डेयरी उत्पादों से बचें।

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि O2 Tablet Uses In Hindi क्या है।


ये भी पढ़िए

  1. Unwanted Pregnancy से बचने के लिए क्या करें, जानिए पूरी जानकारी
  2. Paracetamol 650 MG Tablet किस तरह काम करती है, जानिए पूरी जानकारी
  3. Norflox 400 MG Tablet किस तरह काम करती है, जानिए पूरी जानकारी
  4. Pregnancy Test कैसे करें, जानिए हिंदी में पूरी जानकारी
  5. Librax 5 Mg/2.5 Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में  
  6. Vasograin Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  7. Zerodol 100 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  8. Rifaximax 400 MG Tablet Uses In Hindi, जानिये पूरी जानकारी हिंदी में 

FAQ

O2 Tablet का Manufacturer कौन है ?

O2 Tablet का Manufacturer मेडले फार्मास्यूटिकल्स है।

O2 Tablet का Medicine composition क्या है?

O2 Tablet ओफ्लोक्सासिन और ओरनिडाज़ोल का मिश्रण है।

O2 Tablet Uses In Hindi क्या है?

ओ2 टैबलेट पेचिश और दस्त के इलाज में काफी लाभकारी है। 

Spread the love

Leave a Comment