Normaxin 2.5 mg/5 mg/10 mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

पेट दर्द, कोलिक दर्द, इर्रिटेबल बोवेल सिंड्रोम, चिंता, अनिद्रा, जैसी स्थितियों के उपचार के लिए बाजार में मौजूद अन्य दवाओं की तुलना में नोर्मेक्सिन 2.5 एमजी/5 एमजी/10 एमजी टैबलेट (Normaxin 2.5 mg/5 mg/10 mg Tablet Uses In Hindi) एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है।

यह टैबलेट शरीर के कुछ अंगो से स्त्राव को कम कर बीमारियों के प्रभाव को कम करती है। जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Aceclofenac Uses In Hindi में Aceclofenac के Uses के बारे में जानकारी दे चुके है।

वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको Normaxin 2.5 mg/5 mg/10 mg Tablet Uses In Hindi के विषय में जानकारी देंगे। 

Normaxin 2.5 mg/5 mg/10 mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Normaxin 2.5 mg/5 mg/10 mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Normaxin 2.5 mg/5 mg/10 mg Tablet क्या है

सिस्टोपिक लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड (Systopic Laboratories Pvt Ltd) द्वारा Manufacturer की गई नोर्मेक्सिन 2.5 एमजी/5 एमजी/10 एमजी टैबलेट के Medicine composition की अगर बात करें तो, इसमें क्लिडिनियम (Clidinium), क्लोरोडायजेपोक्साइड (Chlordiazepoxide) और डाइसाइक्लोमीन (Dicyclomine) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

यह टैबलेट शरीर के कुछ अंगो से स्त्राव कम कर बीमारियों के प्रभाव को भी कम करती है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक की निगरानी और परामर्श के बाद में ही उपयोग किया जाना चाहिए।  


Normaxin 2.5 mg/5 mg/10 mg Tablet Uses In Hindi

क्लिडिनियम (Clidinium), क्लोरोडायजेपोक्साइड (Chlordiazepoxide) और डाइसाइक्लोमीन (Dicyclomine) के सक्रिय तत्व वाली इस टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से इर्रिटेबल बोवेल सिंड्रोम, कोलिक दर्द,  शराब वापसी के लक्षण, पेट में परेशानी आदि के उपचार के लिए किया जाता है।

इसके साथ ही इस टैबलेट का उपयोग पेट दर्द,  चिंता, अनिद्रा आदि के इलाज के लिए भी किया जाता है। लेकिन ध्यान रहे इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परमर्श पर ही हो, अन्यथा यह काफी गंभीर दुष्प्रभाव उत्पन्न कर सकती है। 

Normaxin 2.5 mg/5 mg/10 mg Tablet Uses In Hindi

Normaxin 2.5 mg/5 mg/10 mg Tablet Uses In HindiNormaxin 2.5 mg/5 mg/10 mg Tablet Uses In Hindi
इर्रिटेबल बोवेल सिंड्रोम कोलिक दर्द
शराब वापसी के लक्षणपेट में परेशानी
पेट दर्द चिंता
अनिद्रा 

Normaxin 2.5 mg/5 mg/10 mg Tablet के विकल्प 

अगर आप किसी कारणवश इस दवा का उपयोग नहीं कर पा रहे है, तो आप इसके विकल्प को भी उपयोग में ला सकते है।हर दवा के कुछ ना कुछ विकल्प होते है बस उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। आइये जानते है डेफ्लाजाकोर्ट के विकल्प के बारे में।  

Tablet Manufacturer
साइक्लोन 2.5 एमजी/5 एमजी/10 एमजी टैबलेट (Cyclon 2.5 Mg/5 Mg/10 Mg Tablet)जुपिटर फार्मास्युटिकल लिमिटेड (Jupiter Pharmaceutical Ltd)
क्लिस्टार 2.5 एमजी/5 एमजी/10 एमजी टैबलेट (Clistar 2.5 Mg/5 Mg/10 Mg Tablet)ऑर्गनिक लैबोरेट्रीज (Organic Laboratories)
क्लीडोक्स 2.5 एमजी/5 एमजी/10 एमजी टैबलेट (Clidox 2.5 Mg/5 Mg/10 Mg Tablet)मोरेसे फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड (Moraceae Pharmaceuticals Pvt Ltd)
ज़ीब्रा 2.5 एमजी-5 एमजी-10 एमजी टैबलेट (Zibra 2.5 Mg/5 Mg/10 Mg Tablet)रैपॉस फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड (Rapross Pharmaceuticals Pvt Ltd)

Normaxin 2.5 mg/5 mg/10 mg Tablet किस तरह काम करती है

जैसा कि हमने आपको जानकारी दी है कि यह टैबलेट में क्लिडिनियम (Clidinium), क्लोरोडायजेपोक्साइड (Chlordiazepoxide) और डाइसाइक्लोमीन (Dicyclomine) के सक्रिय तत्व मौजूद है। ऐसे में यह टैबलेट एक एंटीकोलिनर्जिक के रूप में कार्य करती है।

साथ ही साथ में यह स्त्रावी ग्रंथियों, मांसपेशियों और सेंट्रल नर्वस सिस्टम पर एसिटाइलकोलाइन रिसेप्टर्स को रोकने का काम करती है।

वहीं यह स्मूथ मांसपेशियों और सेंट्रल नर्वस सिस्टम पर एसिटाइलकोलाइन रिसेप्टर्स को अवरुद्ध भी करती है, जिसके कारण मांसपेशियों को आराम मिलता है। लेकिन ध्यान रहे इस टैबलेट का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बाद ही किया जाना चाहिए। 


Normaxin 2.5 mg/5 mg/10 mg Tablet के साइड इफेक्ट

हर दवा की तरह नोर्मेक्सिन 2.5 एमजी/5 एमजी/10 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है, जैसे सुस्ती, धुंधली दृष्टि, मत्तली, ड्राई माउथ,  घबराना, पेशाब के दौरान कठिनाई या दर्द,  कंफ्यूजन, चक्कर आना, कमज़ोरी, कब्ज़ आदि।

बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही इस दवा के सेवन से गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए।   

नोर्मेक्सिन 2.5 एमजी/5 एमजी/10 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 

नोर्मेक्सिन 2.5 एमजी/5 एमजी/10 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट नोर्मेक्सिन 2.5 एमजी/5 एमजी/10 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट
सुस्ती धुंधली दृष्टि
मत्तलीड्राई माउथ
घबरानापेशाब के दौरान कठिनाई या दर्द
कंफ्यूजनचक्कर आना
कमज़ोरीकब्ज़

Normaxin 2.5 mg/5 mg/10 mg Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये जानते है नोर्मेक्सिन 2.5 एमजी/5 एमजी/10 एमजी टैबलेट का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन- 

शराब के साथ 

नोर्मेक्सिन 2.5 एमजी/5 एमजी/10 एमजी टैबलेट शराब के साथ में इंटरैक्शन करती है। शराब के साथ इस दवा के सेवन से बढ़ी हुई उनींदापन, चक्कर आना जैसी समस्या हो सकती है। ऐसे में अगर आप शराब का सेवन कर रहे है तो उसे तुरंत बंद कर दें।

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान में इस टैबलेट की किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी जब आप कोई टेस्ट कराने जाए तो अपने डॉक्टर से संपर्क अवश्य कर लें। 

दवाओं के साथ 

नोर्मेक्सिन 2.5 एमजी/5 एमजी/10 एमजी टैबलेट एसिटामिनोफेन, एंटीहिस्टामाइन, ब्यूप्रिनोरफ़िन, एमैंटैडाइन, एंटासिड्स, एस्पिरिन, बेंज़ोडायज़ेपींस, कैफीन या क्लोज़ापाइनेहोल्ड के साथ में इंटरैक्शन करती है। अगर आप बताई गई दवाओं में से किसी भी दवा का सेवन कर रहे है तो नोर्मेक्सिन 2.5 एमजी/5 एमजी/10 एमजी टैबलेट के सेवन से बचें। 

भोजन के साथ 

यह टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन नहीं करती है। लेकिन फिर भी आप एक बार किसी भी खाद्य पदार्थ को खाने से पहले डॉक्टर से संपर्क अवश्य कर लें। 

रोग के साथ  

गंभीर अल्सरेटिव कोलाइटिस, गंभीर लिवर की समस्याओं, किडनी की हानि, मायस्थेनिया ग्रेविस और ग्लूकोमा जैसे रोगों से पीड़ित व्यक्ति को नोर्मेक्सिन 2.5 एमजी/5 एमजी/10 एमजी टैबलेट के सेवन से बचाना चाहिए। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Normaxin 2.5 mg/5 mg/10 mg Tablet Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Deflazacort Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Tryptomer 10 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Clonazepam Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Trypsin Chymotrypsin Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Normaxin 2.5 mg/5 mg/10 mg Tablet के Manufacturer कौन है?

नोर्मेक्सिन 2.5 एमजी/5 एमजी/10 एमजी टैबलेट के Manufacturer सिस्टोपिक लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड (Systopic Laboratories Pvt Ltd) है। 

Normaxin 2.5 mg/5 mg/10 mg Tablet का Medicine composition क्या है?

Normaxin 2.5 mg/5 mg/10 mg Tablet में क्लिडिनियम (Clidinium), क्लोरोडायजेपोक्साइड (Chlordiazepoxide) और डाइसाइक्लोमीन (Dicyclomine) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Normaxin 2.5 mg/5 mg/10 mg Tablet Uses In Hindi क्या है

नोर्मेक्सिन 2.5 एमजी/5 एमजी/10 एमजी टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से इर्रिटेबल बोवेल सिंड्रोम, कोलिक दर्द,  शराब वापसी के लक्षण, पेट में परेशानी आदि के उपचार के लिए किया जाता है। 

Spread the love

Leave a Comment