मोबाइल मार्केट में लम्बे समय तक राज करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी पोर्टेबल मोबाइल मेकिंग कंपनी NOKIA आज भले है स्मार्टफोन के जमाने में पिछड़ गई हो, लेकिन एक समय ऐसा था जब नोकिया के सामने किसी मोबाइल कंपनी की अपना नया मोबाइल लॉन्च करने की हिम्मत भी नहीं होती थी।
अगर यह कहे कि भारत में लोगों के पास सबसे पहला मोबाइल NOKIA कंपनी का ही था, तो इस बात में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
वैसे तो आज भी नोकिया अपने नए प्रोडक्ट के साथ मोबाइल मार्केट में अपने पुराने स्थान को बनाने के लिए संघर्ष कर रही है, लेकिन इसकी जर्नी काफी उतार चढ़ाव बहरी रही थी। आज हम अपने आर्टिकल में आपको NOKIA की कंपनी बनने की कहानी के बारे में बताएंगे।

कैसी हुई NOKIA की शुरुआत
बता दे कि दुनिया कि सबसे लोकप्रिय कंपनियों में से एक NOKIA कंपनी की शुरुआत Fredrik Idestam, Eduard Polon और Leo Mechelin ने आज से 150 साल पहले 1865 में की थी।
बता दे कि 1965 में माइनिंग इंजीनियर फेडरिक ने अपनी एक बल्ब मिल स्टार्ट की, इसके बाद उन्होंने लियो और एडुअर्ड के साथ मिलकर एक और कंपनी को स्टार्ट किया, जिसका नाम उन्होंने NOKIA रखा। इस कंपनी में इन तीनों ने 9 सालों तक काम किया।
इसके बाद साल 1922 में ट्रायो के साथ पार्टनरशिप करके नोकिया कंपनी ने रबर और केबल के काम को शुरू किया। धीरे धीरे कंपनी ने अपने काम को बढ़ाया और कुछ समय बाद NOKIA मिलिट्री यूज के लिए मास्क और रबर के जूते भी बनाने लगी।
सन 1967 में तीन बढ़ी कंपनियों ने मिलकर नोकिया कॉर्पोरेशन की शुरुआत की। नोकिया कॉर्पोरेशन काम का लक्ष्य नेटवर्क और रेडियो इंडस्ट्री पर केन्द्रित था। अपने इस उद्देश्य की लिए नोकिया कॉर्पोरेशन ने फिनलैंड डिफेन्स फ़ोर्स के लिए रेडियो इक्विपमेंट और न्यू मिलिट्री इक्वीपमेंट का निर्माण किया था।

ये भी पढ़िए
Torrent क्या है तथा यह कैसे काम करता है, जानिए पूरी जानकारी
मोबाइल फोन के क्षेत्र में NOKIA
इसके बाद साल 1981 से 1991 तक नोकिया कंपनी प्रोफेशनल मोबाइल रेडियो मोबाइल फीचर कैपीसिटर के निर्माण के साथ पर्सनल कंप्यूटर से जुड़े भी काम करने लगी।
इसी बीच 1981 में नोकिया की ब्रांड कंपनी मोबिरा ने दुनिया का पहला इंटरनेशनल सेल्युलर नेटवर्क लॉन्च किया। इस इंटरनेशनल सेल्युलर नेटवर्क का नाम नॉटिक मोबाइल टेलीफोन सर्विस रखा गया। साल 1982 आते आते मोबिरा कंपनी ने अपना कार फोन भी लॉन्च कर दिया और नोकिया ने मोबाइल नेटवर्क में अपनी शुरुआत की।

ये भी पढ़िए
Electricity Bill को अपने मोबाइल पर कैसे चेक करे
नोकिया के पोर्टेबल मोबाइल फोन की शुरुआत
साल 1987 नोकिया के लिए एक बड़ा साल साबित हुआ, जब कंपनी ने अपना पहला फूली पोर्टेबल मोबाइल फोन मोबिरा सिटीमेन 900 लॉन्च किया। ठीक तीन साल बाद यानी 1990 में सीमेंस नेटवर्क के साथ मिलकर NOKIA ने विश्व का पहला GSM नेटवर्क डेवलप किया।
1 जुलाई 1991 में फिनिश प्रधानमंत्री ने दुनिया का पहला कॉल NOKIA के फोन से ही किया। धीरे धीरे नोकिया का नाम मोबाइल नेटवर्क की दुनिया में टॉप पर आ गया।

ये भी पढ़िए
Mp3 Song में कैसे लगाए अपना फोटो, जानिए पूरी जानकारी
NOKIA का कमर्शियल फोन
1992 में नोकिया ने कमर्शियल मोबाइल फोन में भी अपनी शुरुआत की और नवम्बर 1992 में अपना पहला कमर्शियल फोन NOKIA 1011 लॉन्च किया। इसके बाद साल 1998 में नोकिया मोबाइल फोन की सबसे बढ़ी कंपनी मोटोरोला को पछाड़ कर टॉप पर पहुंच गया।
साल 2003 नोकिया के लिए एक सबसे बड़ा साला साबित हुआ, क्योकि इस साल कंपनी का फोन NOKIA 1100 लॉन्च हुआ। बता दे कि टार्च के साथ आने वाला यह फोन आज तक का सबसे बेस्ट सेलिंग फोन है।
इसके बाद नोकिया ने पोर्टेबल गेमिंग फोन नोकिया इंगेज और पहला कैमरा फोन नोकिया 7605 लॉन्च किया। नोकिया ने 7605 के साथ नोकिया 3600 और नोकिया 3650 भी लॉन्च किये।
अपनी कैमरा क्वालिटी के लिए जाना जाने वाला नोकिया साल 2006 में अपना एडवांस कैमरे वाला फोन लेकर बाजार में जाया जिसका नाम था NOKIA n93। इसके बाद नोकिया ने हाई परफॉर्मेंस मोबाइल N8 लॉन्च किया, जो की 12 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आता था। समय के साथ नोकिया ने अपने फोन्स की क्वालिटी और परफॉर्मेंस में सुधार करते हुए कई फोन लॉन्च किये।

ये भी पढ़िए
Phishing क्या है, जानिए फिशिंग अटैक से कैसे बचे
नोकिया का बुरा समय
लेकिन अपनी इस सफलता और दुनिया के टॉप मोबाइल फोन का खिताब हासिल करने के बाद नोकिया का बुरा समय भी उसके भाग्य में आ गया। दरअसल मार्केट में iphone और एंड्राइड फोन लॉन्च हो गए थे।
कई नई कंपनियां अपने सस्ते फीचर फोन लॉन्च करने लगी थी। ऐसे में इन मोबाइल फोन में नोकिया से कई ज्यादा बेहतर फीचर मिलते थे। जिसके चलते यूज़र्स ने नोकिया को छोड़कर इन नए फीचर फोन को अपना लिया।
नोकिया के पीछे रह जाने का कारण उसका वक्त के साथ अपने मोबाइल फोन के फीचर में बदलाव न कर पाना भी है। वर्तमान में नोकिया ही अपने एंड्रॉयड फोन लेकर आ रहा है और एक बार फिर मोबाइल फोन मार्केट में वापसी कर रहा है।

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा और आप जान गए होंगे की NOKIA कंपनी कैसे बनी।
ये भी पढ़िए
- गाड़ी के नंबर से Owner का नाम कैसे पता करे, जानिए पूरी जानकारी
- जानिए दुनिया का सबसे ज़हरीला सांप कौन सा है, यहां पढ़िए पूरी जानकारी
- अपने मोबाइल से Free में Android App कैसे बनाए, जानिए पूरी जानकारी
- सैनिटाइजर क्या है, जानिए हिंदी में Sanitizer का मतलब क्या होता है
- EMI क्या है और EMI कैसे काम करती है, जानिए पूरी जानकारी
FAQ
NOKIA कंपनी की शुरुआत कब हुई थी?
NOKIA कंपनी की शुरुआत Fredrik Idestam, Eduard Polon और Leo Mechelin ने आज से 150 साल पहले 1865 में की थी।
NOKIA किस देश की कंपनी है?
नोकिया कार्पोरेशन, फिनलैंड की एक मोबाइल और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है।