तीव्र दर्द से राहत के लिए अक्सर लोग कैप्सूल या टैबलेट का उपयोग करते है, लेकिन अगर दवा का चुनाव ठीक से न हो तो यह दर्द और भी ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में तीव्र दर्द को नियंत्रित करने के लिए बाजार में उपलब्ध दवाओं में निस 100 एमजी टैबलेट (Nise 100 MG Tablet Uses In Hindi) एक बेहतरीन और लाभकारी विकल्प है।
इस टैबलेट को मुख्य रूप से मासिक धर्म के दौरान होने वाली ऐंठन से संबंधित दर्द के उपचार हेतु इस्तेमाल किया जाता है। जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Azicip 500 MG Tablet Uses In Hindi में आपको Azicip 500 MG Tablet के उपयोग के विषय में जानकारी दे चुके है, वहीँ आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Nise 100 MG Tablet Uses In Hindi क्या है।

Table of Contents
Nise 100 MG Tablet क्या है
नॉन-स्टेरायडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवा के वर्ग से समबन्धित निस 100 एमजी टैबलेट के Manufacturer डा. रेड्डीज़ लेबोरेटरीज लिमिटेड (Dr. Reddys Laboratories Ltd) है।
अगर बात करें इस टैबलेट के Medicine composition की तो, इस टैबलेट में निमेसुलाइड (Nimesulide) के सक्रिय तत्व मौजूद है। यह टैबलेट दर्द को कम करके राहत पहुँचाने का कार्य बड़ी तेजी के साथ में करती है। लेकिन इस टैबलेट को चिकित्सक के परामर्श के बाद में ही उपयोग में लाया जाना चाहिए।
Nise 100 MG Tablet Uses In Hindi
निमेसुलाइड (Nimesulide) के सक्रिय तत्वों वाली निस 100 एमजी टैबलेट मुख्य रूप से तीव्र दर्द को नियंत्रित करने के लिए उपयोग में लायी जाती है। इसके साथ ही इस टैबलेट का उपयोग मासिक धर्म की ऐंठन, पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस, पीठ दर्द और पोस्ट-ऑपरेटिव दर्द के उपचार के लिए किया जाता है।
साथ ही साथ इस टैबलेट का उपयोग बुखार के इलाज के लिए भी किया जाता है। लेकिन इस नॉन-स्टेरायडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवा को केवल चिकित्सक की निगरानी और परामर्श पर ही उपयोग में लाया जाना चाहिए। वहीँ छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं की पहुँच से इस टैबलेट को दूर रखना चाहिए।
Nise 100 MG Tablet Uses In Hindi
Nise 100 MG Tablet Uses In Hindi | Nise 100 MG Tablet Uses In Hindi |
---|---|
तीव्र दर्द | मासिक धर्म की ऐंठन |
पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस | पीठ दर्द |
बुखार | पोस्ट-ऑपरेटिव दर्द |
Nise 100 MG Tablet के विकल्प
हर दवा की तरह निस 100 एमजी टैबलेट के भी कुछ विकल्प है, जो इस दवा के उपलब्ध न होने पर उपयोग में लाये जा सकते है। यहां दवा के विकल्पों से हमारा अभिप्राय यह है कि केवल दवा के नाम में परिवर्तन होगा, जबकि उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई बदलाव नहीं होगा। आइये जानते है Nise 100 MG Tablet के विकल्प कौन से है।
Tablet | Manufacturer |
---|---|
लुपिसुलाइड 100 एमजी टैबलेट (Lupisulide 100 MG Tablet) | ल्यूपिन लिमिटेड (Lupin Ltd) |
पैमसुलाइड आरडी 100 एमजी टैबलेट (Pansulide Rd 100 MG Tablet) | रुसान हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड (Rusan Healthcare Pvt. Ltd) |
निमेगेसिस 100 एमजी टैबलेट (Nimegesic 100 MG Tablet) | एलेम्बिक लिमिटेड (Alembic Ltd) |
रेमलीड 100 एमजी टैबलेट (Remulide 100 MG Tablet) | ज़्यडस कैडिला (Zydus Cadila) |
Nise 100 MG Tablet किस तरह काम करती है
जैसा कि हम अपको जानकारी दे चुके है, निस 100 एमजी टैबलेट में निमेसुलाइड के सक्रिय तत्व मौजूद है। ऐसे में यह टैबलेट प्रोस्टाग्लैंडिन्स के उत्पादन को रोकती है, जिससे दर्द और सूजन में राहत पहुंचती है।
अपने इसी गुण के चलते टैबलेट मासिक धर्म की ऐंठन, पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस, पीठ दर्द, और पोस्ट-ऑपरेटिव दर्द के उपचार हेतु प्रयोग में लायी जाती है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श के बाद में ही किया जाना चाहिए। व
Nise 100 MG Tablet के साइड इफेक्ट
हर दवा की तरह निस 100 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे एसिडिटी, स्किन रैश, मत्तली, उल्टी, पेट के निचले हिस्से में दर्द, चक्कर आना आदि। बताये गए सारे ही साइड इफेक्ट केवल दवा के कुछ आम साइड इफेक्ट है जो कि समय के साथ अपने आप ठीक हो जाते है।
लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय बाद भी ठीक न हो, तो आपको अपने चिकित्सक की राय अवश्य लेना चाहिए। साथ ही साथ इस टैबलेट को छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं की पहुंच से दूर रखना चाहिए। अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को भी इस टैबलेट का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले लेना चाहिए।
निस 100 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट
निस 100 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट | निस 100 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट |
---|---|
सिडिटी | स्किन रैश |
मत्तली | उल्टी |
पेट के निचले हिस्से में दर्द | चक्कर आना |
Nise 100 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन
हर दवा किसी न किसी पदार्थ या दवा के साथ में इंटरैक्शन करती है।
जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।
आइये जानते है डेफकोर्ट 6 एमजी टैबलेट का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन –
शराब के साथ
निस 100 एमजी टैबलेट शराब के साथ में इंटरैक्शन करती है। शराब के साथ में इस टैबलेट का उपयोग करने से दुष्प्रभाव की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में आपको शराब के सेवन से पहले अपने चिकित्सक की सलाह लेना चाहिए।
लैब टेस्ट के साथ
वर्त्तमान में निस 100 एमजी टैबलेट की किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी अगर आप लैब टेस्ट कराने जा रहे है तो अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य ले लें।
दवाओं के साथ
निस 100 एमजी टैबलेट वारफारिन, केटोकोनाज़ोल, एमोक्सिसिलिन, मेथोट्रेक्सेट और क्लैवुलैनीक एसिड आदि दवाओं के साथ में इंटरैक्शन करती है। ऐसे में अगर आप बताई गई दवाओं का सेवन कर रहे है तो आपको निस 100 एमजी टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए।
भोजन के साथ
वर्तमान में निस 100 एमजी टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में प्रतिक्रिया नहीं करती है। लेकिन फिर भी आपको अपने द्वारा खाए जाने वाले पदार्थो के विषय में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने चिकित्सक से परामर्श कर लेना चाहिए।
रोग के साथ
निस 100 एमजी टैबलेट लीवर फंक्शन इम्पेयरमेंट या एक्टिव लीवर डिजीज के साथ में प्रतिक्रिया करती है। ऐसे में बताई गई बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को निस 100 एमजी टैबलेट के उपयोग से बचाना चाहिए।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गये होंगे कि Nise 100 MG Tablet Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Defcort 6 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Methylcobalamin Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Ovral Tablet Uses In Hindi, जानिये पूरी जानकारी हिंदी में
- Montina-L 2.5Mg/4Mg Tablet DT Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Omeprazole 20 MG Capsule Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Amlokind-At Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Himalaya Confido Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Nise 100 MG Tablet के Manufacturer कौन है?
Nise 100 MG Tablet के Manufacturer डा. रेड्डीज़ लेबोरेटरीज लिमिटेड (Dr. Reddys Laboratories Ltd) है।
Nise 100 MG Tablet Uses In Hindi क्या है?
निस 100 एमजी टैबलेट मासिक धर्म में ऐंठन, पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस, पीठ दर्द, पोस्ट-ऑपरेटिव दर्द, आदि के इलाज हेतु उपयोग में लायी जाती है।
Nise 100 MG Tablet का Medicine composition क्या है?
Nise 100 MG Tablet में निमेसुलाइड (Nimesulide) के सक्रिय तत्व मौजूद है।