Nicip Plus Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

पीठ दर्द, तीव्र मासिक धर्म, पोस्ट ऑपरेटिव दर्द, बुखार आदि के इलाज के लिए बाजारों में उपलब्ध दवाओं की तुलना में निसिप प्लस टैबलेट (Nicip Plus Tablet Uses In Hindi) एक बेहतरीन विकल्प है। यह एक एंटी-इंफ्लेमेटरी दर्द निवारक दवा है।

जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Omee 20 MG Capsule Uses In Hindi में Omee 20 MG Capsule के उपयोग के विषय में जानकारी दे चुके है, वहीं आज हम अपने आर्टिकल में Nicip Plus Tablet Uses In Hindi के बारे में विस्तार से बताएंगे। 

Nicip Plus Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Nicip Plus Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Nicip Plus Tablet क्या है?

सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) द्वारा Manufacturer की गई निसिप प्लस टैबलेट एक एंटी-इंफ्लेमेटरी दर्द निवारक दवा के साथ एक एक नॉन-स्टेरायडल भी है। अगर बात करें इस टैबलेट के Medicine composition की तो इसमें निमेसुलाइड (Nimesulide) और पेरासिटामोल (Paracetamol) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

यह टैबलेट पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस,  तीव्र दर्द, मासिक धर्म ऐंठन से संबंधित दर्द आदि के उपचार के लिए इस्तेमाल की जाती है लेकिन ध्यान रहे इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 


Nicip Plus Tablet Uses In Hindi

निमेसुलाइड (Nimesulide) और पेरासिटामोल (Paracetamol) के सक्रिय तत्व वाली निसिप प्लस टैबलेटका उपयोग मुख्य रूप से तीव्र दर्द, पीठ दर्द,  मासिक धर्म ऐंठन से संबंधित दर्द,  पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस, पोस्ट ऑपरेटिव दर्द और बुखार के लिए किया जाता है।

मस्ल पेन और दांत दर्द में भी यह टैबलेट काफी राहत देती है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। साथ ही छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को इस टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

Nicip Plus Tablet Uses In Hindi

Nicip Plus Tablet Uses In Hindi Nicip Plus Tablet Uses In Hindi
तीव्र दर्द पीठ दर्द
मासिक धर्म ऐंठन से संबंधित दर्दपुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस
पोस्ट ऑपरेटिव दर्दबुखार 
मस्ल पेन  दांत दर्द

Nicip Plus Tablet के विकल्प 

अगर आप किसी कारणवश इस दवा का उपयोग नहीं कर पा रहे है, तो आप इसके विकल्प को भी उपयोग में ला सकते है। हर दवा के कुछ ना कुछ विकल्प होते है बस उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। आइये जानते है निसिप प्लस टैबलेट के विकल्प के बारे में।  

Tablet Manufacturer
निमप्रेक्स पी टैबलेट (Nimprex P Tablet)सीगल फार्मास्युटिकल प्राइवेट लिमिटेड (Seagull Pharmaceutical Pvt Ltd)
हुमैनिम प्लस टैबलेट (Rhumanim Plus Tablet)नोल फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Knoll Pharmaceuticals Ltd)
नोदर्द प्लस 100एमजी/325एमजी टैबलेट (Nodard Plus 100Mg/325Mg Tablet)सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd)
डोलामाइड टैबलेट (Dolamide Tablet)सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sun Pharmaceutical Industries Ltd)

Nicip Plus Tablet किस तरह काम करती है 

जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि निसिप प्लस टैबलेट में निमेसुलाइड (Nimesulide) और पेरासिटामोल (Paracetamol) के सक्रिय तत्व मौजूद है। ऐसे में यह टैबलेट प्रोस्टाग्लैंडिंस के उत्पादन को रोककर, रोगी की स्थिति में सुधार करती है, जिसके चलते दर्द और सूजन में राहत मिलती है।

अपने इन्ही गुणों के चलते यह टैबलेट तीव्र दर्द, पीठ दर्द,  मासिक धर्म ऐंठन से संबंधित दर्द,  पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस के उपचार के लिए उपयोग में लायी जाती है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 


Nicip Plus Tablet के साइड इफेक्ट 

हर दवा की तरह निसिप प्लस टैबलेट के कुछ साइड इफेक्ट है जैसे पेट के निचले हिस्से में दर्द, दस्त, स्किन रैश, खुजली, टिन्नीटस, मत्तली और उल्टी आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है।

लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही इस दवा के सेवन से गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए। 

निसिप प्लस टैबलेट के साइड इफेक्ट 

निसिप प्लस टैबलेट के साइड इफेक्ट  निसिप प्लस टैबलेट के साइड इफेक्ट 
पेट के निचले हिस्से में दर्द दस्त
स्किन रैशखुजली
टिन्नीटसमत्तली और उल्टी

Nicip Plus Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये जानते है Nicip Plus Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-

शराब के साथ 

निसिप प्लस टैबलेट शराब के साथ प्रतिक्रिया करती है। ऐसे में अगर आप इस दवा का उपयोग करने जा रहे है तो शराब के सेवन से बचें।

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान में किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इस टैबलेट के इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। फिर भी अगर आप कोई लैब टेस्ट कराने जा रहे है तो अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य कर लें। 

दवाओं के साथ 

निसिप प्लस टैबलेट मेथोट्रेक्सेट, वारफारिन, केटोकोनाज़ोल, एमोक्सिसिलिन, क्लेवुलैनिक एसिड आदि के साथ में इंटरैक्शन करती है। अगर आप बताई गई दवाओं का सेवन करते है तो आप निसिप प्लस टैबलेट के उपयोग से बचें।

भोजन के साथ 

यह टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन नहीं करता है, लेकिन फिर भी आप एक बार अपने डॉक्टर से आपने भोजन से जुड़ी सलाह ले सकते है। 

रोग के साथ 

लिवर रोगों से पीड़ित व्यक्ति को निसिप प्लस टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते है।  

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Nicip Plus Tablet Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Normaxin 2.5 mg/5 mg/10 mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Aceclofenac Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Deflazacort Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Tryptomer 10 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Nicip Plus Tablet के Manufacturer कौन है?

Nicip Plus Tablet के Manufacturer सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) है।

Nicip Plus Tablet Uses In Hindi क्या है?

निसिप प्लस टैबलेट मासिक धर्म ऐंठन से संबंधित दर्द, पीठ दर्द, पोस्ट ऑपरेटिव दर्द, पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस और बुखार के लिए उपयोग में लायी जाती है।

Nicip Plus Tablet का Medicine composition क्या है?

Nicip Plus Tablet में निमेसुलाइड (Nimesulide)और पेरासिटामोल (Paracetamol) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Spread the love

Leave a Comment