Nexpro Rd 40 Capsule Sr Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

अनियमित खान पान के चलते वर्तमान में गैस्ट्रो-इसोफेजियल रिफ्लक्स डिजीज एक आम समस्या बन गई है, जिससे आज हर दूसरा व्यक्ति परेशान है। बाजार में इस समस्या के उपचार के लिए उपलब्ध दवाओं में नेक्सप्रो आरडी 40 कैप्सूल एसआर (Nexpro Rd 40 Capsule Sr Uses In Hindi) एक बेहतरीन विकल्प है।

जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Calcirol 60000 IU Granules Uses In Hindi में Calcirol 60000 IU Granules के Uses के विषय में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Nexpro Rd 40 Capsule Sr Uses In Hindi क्या है। साथ ही में हम आपको यह भी जानकारी देंगे की नेक्सप्रो आरडी 40 कैप्सूल एसआर की कार्यविधि क्या है। 

Nexpro Rd 40 Capsule Sr Uses In Hindi
Nexpro Rd 40 Capsule Sr Uses In Hindi

Nexpro Rd 40 Capsule Sr क्या है?

गैस्ट्रो-इसोफेजियल रिफ्लक्स डिजीज के उपचार के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले नेक्सप्रो आरडी 40 कैप्सूल एसआर के Manufacturer की बात करें तो इस कैप्सूल का निर्माण टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Torrent Pharmaceuticals Ltd) द्वारा किया गया है।

वहीं इस कैप्सूल में Medicine composition के रूप में डोमपेरिडन (Domperidone) और इसमोप्राजोल (Esomeprazole) के सक्रिय तत्व मौजूद है। ध्यान रहे की इस कैप्सूल का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 


Nexpro Rd 40 Capsule Sr Uses In Hindi

जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि नेक्सप्रो आरडी 40 कैप्सूल एसआर में डोमपेरिडन (Domperidone) और इसमोप्राजोल (Esomeprazole) के सक्रिय तत्व मौजूद हैं, ऐसे में यह कैप्सूल गैस्ट्रो-इसोफेजियल रिफ्लक्स डिजीज के इलाज के लिए मुख्य रूप से इस्तेमाल किया जाता है।

इसके साथ ही यह कैप्सूल पेप्टिक अल्सर से पीड़ित रोगियों के लिए भी निर्धारित है। लेकिन ध्यान रहे कि इस कैप्सूल का इस्तेमाल केवल डॉक्टर की निगरानी और सलाह के बाद में ही किया जाए तो बेहतर है। अधिक जानकारी के लिए आप आने चिकित्सक की राय ले सकते हैं। 

नेक्सप्रो आरडी 40 कैप्सूल एसआर के उपयोग 

Nexpro Rd 40 Capsule Sr Uses In HindiNexpro Rd 40 Capsule Sr Uses In Hindi
गैस्ट्रो-इसोफेजियल रिफ्लक्स डिजीजपेप्टिक अल्सर

Nexpro Rd 40 Capsule Sr के विकल्प 

हर दवा के कुछ न कुछ विकल्प होते है। दरअसल हर दवा कम्पनी अपने-अपने ब्रांडनेम के साथ दवा को बाजार में उपलब्ध कराती है। लेकिन किसी भी दवा के विकल्पों में मौजूद सक्रिय तत्वों में कभी बदलाव नहीं होता। ऐसे में आइये जानते है कि नेक्सप्रो आरडी 40 कैप्सूल एसआर के विकल्प क्या हैं। 

CapsuleManufacturer
लुपिसोज़-डी कैप्सूल एसआर (Lupisoz-D Capsule Sr)ल्यूपिन लिमिटेड (Lupin Ltd)
नेक्सोपिल डी एसआर कैप्सूल (Nexopil D Sr Capsule)साइकोट्रोपिक्स इंडिया लिमिटेड (Psychotropics India Ltd)
इसोप्राजोल डी एसआर कैप्सूल (Esoprazole D Sr Capsule)वोकहार्ट लिमिटेड (Wockhardt Ltd)
रैसीपर डी 40 कैप्सूल एसआर (Raciper D 40 Capsule Sr)सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sun Pharmaceutical Industries Ltd)

Nexpro Rd 40 Capsule Sr किस तरह काम करती है?

प्रतिपक्षी और प्रोटॉन पंप अवरोधक की श्रेणी के अंतर्गत आने वाला नेक्सप्रो आरडी 40 कैप्सूल एसआर रासायनिक डोपामाइन के रिलीज के बिना  डोपामिनर्जिक रिसेप्टर्स के बंध जाता है। इसके बदले में गैस्ट्रिक खाली करने की सुविधा मिलती है। साथ ही में स्माल बॉवेल ट्रांजिट टाइम में भी कमी होती है।

अपने इसी गुणों के कारण यह कैप्सूल गैस्ट्रो-इसोफेजियल रिफ्लक्स डिजीज और पेप्टिक अल्सर जैसे गंभीर रोगों के उपचार में उपयोग में लाया जाता है। लेकिन ध्यान रहे कि इस कैप्सूल का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह पर ही किया जाना चाहिए। 


Nexpro Rd 40 Capsule Sr के साइड इफेक्ट 

हर दवा की तरह नेक्सप्रो आरडी 40 कैप्सूल एसआर के भी कुछ साइड इफेक्ट होते है जैसे स्किन रैश, सिरदर्द, पेट दर्द, कमज़ोरी, पेट फूलना, ड्राई माउथ, राइनाइटिस, चक्कर आना, दस्त, खांसी, अनिद्रा आदि। बताए गए साइड इफेक्ट्स इस कैप्सूल के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कि समय के साथ में अपने आप ठीक हो जाते हैं।

लेकिन अगर किसी कारणवश बताए गये साइड इफेक्ट ठीक न हो तो आपको अपने डॉक्टर से परमर्श लेने की आवश्यकता है। वहीं छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस कैप्सूल के सेवन से बचना चाहिए। 

नेक्सप्रो आरडी 40 कैप्सूल एसआर के साइड इफेक्ट 

नेक्सप्रो आरडी 40 कैप्सूल एसआर के साइड इफेक्ट नेक्सप्रो आरडी 40 कैप्सूल एसआर के साइड इफेक्ट 
स्किन रैश सिरदर्द
पेट दर्दराइनाइटिस
कमज़ोरीपेट फूलना
चक्कर आनाड्राई माउथ
दस्तखांसी
अनिद्रा

Nexpro Rd 40 Capsule Sr का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन 

हर दवा का अन्य दवाओं के साथ में इंटरैक्शन होता है, यह इंटरैक्शन कभी-कभी बेहद ही साधारण होता है, तो कभी-कभी इस इंटरैक्शन के गंभीर दुष्प्रभाव होते है।

ऐसे में आपको यह जानन बेहद जरुरी है कि कोई दवा किसी अन्य दवा या पदार्थ के साथ में किस तरह का इंटरैक्शन करती है। आइये जानते है नेक्सप्रो आरडी 40 कैप्सूल एसआर का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन क्या है। 

शराब के साथ 

नेक्सप्रो आरडी 40 कैप्सूल एसआर के शराब के साथ में इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी अगर आप शराब के साथ में इस कैप्सूल का सेवन कर रहे है तो आपको अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लेने चाहिए। 

लैब टेस्ट के साथ 

न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर, सीक्रेटिन स्टिमुलेशन टेस्ट, THC के लिए मूत्र परीक्षण जैसे लैब टेस्ट के साथ में नेक्सप्रो आरडी 40 कैप्सूल एसआर प्रतिक्रिया करता है। अगर आप बताए गए किसी भी टेस्ट को कराने जा रहे है तो पहले अपने डॉक्टर को सूचित कर दें। 

दवाओं के साथ 

नेक्सप्रो आरडी 40 कैप्सूल एसआर एंटीरेट्रोवाइरल, आयरन साल्ट्स, एर्लोटिनिब, मायकोफेनोलेट मोफेटिल, डसाटिनिब, निलोटिनिब, केटोकोनाजोल, इट्राकोनाजोल, टैक्रोलिमस, एंटी-अररिथमिक्स, वार्फरिन, मेथोट्रेक्सेट, डिगॉक्सिन, एपोमोर्फिन आदि दवाओं के साथ में प्रतिक्रिया करता है। अगर आप बताई गई किसी भी दवा का उपयोग कर रहे है तो आपको नेक्सप्रो आरडी 40 कैप्सूल एसआर के सेवन से बचना चाहिए। 

भोजन के साथ 

वर्तमान में किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में नेक्सप्रो आरडी 40 कैप्सूल एसआर के इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। अधिक जानकारी के लिए आप अपने चिकित्सक की सलाह ले सकते है। 

रोग के साथ 

नेक्सप्रो आरडी 40 कैप्सूल एसआर किडनी की ख़राब कार्यप्रणाली, अस्थमा और गैस्ट्रोइंटेसटाइनल विषाक्तता आदि रोगों के साथ में इंटरैक्शन करता है। अगर आप इन रोगों से पीड़ित है तो आपको इस कैप्सूल के उपयोग से बचना चाहिए। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Nexpro Rd 40 Capsule Sr Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Signoflam Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Pulmoclear Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Zady 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Calpol 650 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  5. Lopamide 2 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  6. CTZ 10 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  7. Labebet 200 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  8. Lanol 650 MG Tablet ER Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  9. Ondem – Md 4Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

FAQ

Nexpro Rd 40 Capsule Sr का Medicine composition क्या है?

Nexpro Rd 40 Capsule Sr में डोमपेरिडन (Domperidone) और इसमोप्राजोल (Esomeprazole) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Nexpro Rd 40 Capsule Sr Uses In Hindi क्या है?

नेक्सप्रो आरडी 40 कैप्सूल गैस्ट्रो-इसोफेजियल रिफ्लक्स डिजीज और पेप्टिक अल्सर के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 

Nexpro Rd 40 Capsule Sr के Manufacturer कौन है?

Nexpro Rd 40 Capsule Sr के Manufacturer टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Torrent Pharmaceuticals Ltd) है। 

Spread the love

Leave a Comment