मुकिनक 600एमजी एफ्फेरवेसेन्ट टैबलेट ऑरेंज (Mucinac 600mg Effervescent Tablet Orange Uses In Hindi) का मुख्य उपयोग म्यूकस सेक्रेशन जैसी गंभीर बीमारी के उपचार के लिए किया जाता है। बताते चले की म्यूकस सेक्रेशन बीमारी तब होती है जब कोई व्यक्ति अस्थमा और ब्रोंकाइटिस जैसे फेफड़ो के रोगों से पीड़ित होता है।
जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Pantop 40 MG Tablet Uses In Hindi में आपको Pantop 40 MG Tablet के Uses के विषय में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Mucinac 600mg Effervescent Tablet Orange Uses In Hindi क्या है।

Table of Contents
Mucinac 600mg Effervescent Tablet Orange क्या है
मुकिनक 600एमजी एफ्फेरवेसेन्ट टैबलेट ऑरेंज के Medicine composition की बात करें तो इस टैबलेट में एसिटिल सिस्टीन (Acetyl Cysteine) के सक्रिय तत्व मौजूद है। वहीं अगर बात की जाए इस टैबलेट के Manufacturer की तो इस टैबलेट का निर्माण सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) ने किया है।
यह टैबलेट मुख्यतः म्यूकस सेक्रेशन जैसी गंभीर बीमारी के लिए निर्धारित है। लेकिन ध्यान रहे इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाए तो बेहतर होगा।
Mucinac 600mg Effervescent Tablet Orange Uses In Hindi
जैसा की हम आपको जानकारी दे चुके है कि मुकिनक 600एमजी एफ्फेरवेसेन्ट टैबलेट ऑरेंज में एसिटिल सिस्टीन (Acetyl Cysteine) के सक्रिय तत्व मौजूद है। ऐसे में इस टैबलेट का उपयोग म्यूकस सेक्रेशन जैसी गंभीर बीमारी के इलाज हेतु किया जाता है।
इसके साथ ही इस टैबलेट का उपयोग रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट सेक्रेशन का पतला होना, लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और उपरी श्वसन पथ का संक्रमण आदि के इलाज में किया जाता है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का इस्तेमाल केवल चिकित्सक के परामर्श और निगरानी में ही किया जाना चाहिए। साथ ही छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं की पहुंच से इस टैबलेट को दूर रखना चाहिए।
Mucinac 600mg Effervescent Tablet Orange Uses In Hindi
Mucinac 600mg Effervescent Tablet Orange Uses In Hindi | Mucinac 600mg Effervescent Tablet Orange Uses In Hindi |
---|---|
म्यूकस सेक्रेशन | रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट सेक्रेशन का पतला होना |
लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन | उपरी श्वसन पथ का संक्रमण |
Mucinac 600mg Effervescent Tablet Orange के विकल्प
हर दवा के कुछ न कुछ विकल्प होते है, जो कि दवा की उपलब्धता ना होने पर इस्तेमाल किये जाते है। इन विकल्पों में केवल दवा कम्पनी के नाम में परिवर्तन होता है।
जबकि उसके अन्दर के सक्रिय तत्व नहीं बदलते है। आइये जानते है कि मुकिनक 600एमजी एफ्फेरवेसेन्ट टैबलेट ऑरेंज के विकल्प क्या है।
Tablet | Manufacturer |
---|---|
म्युकोसिस 600एमजी टैबलेट (Mucosys 600Mg Tablet) | यूनाइटेड बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड (United Biotech Pvt Ltd) |
मेगावेंट एएम टैबलेट (Megavent Am Tablet) | ओमेगा रेमेडीज प्राइवेट लिमिटेड (Omega Remedies Pvt Ltd) |
ओवानेक सीसी 50एमजी/600एमजी टैबलेट (Ovanac Cc 50Mg/600Mg Tablet) | नेक्सन आरएक्स लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड (Nexgen Rx Life Science Pvt Ltd) |
रेनॉलाइफ टैबलेट (Renolife Tablet) | सेप्टलिस्ट लाइफसाइंसेस प्राइवेट लिमिटेड (Septalyst Lifesciences Pvt.Ltd.) |
Mucinac 600mg Effervescent Tablet Orange किस तरह काम करती है
जैसा कि हमने आपको जानकारी दी है कि मुकिनक 600एमजी एफ्फेरवेसेन्ट टैबलेट ऑरेंज में एसिटिल सिस्टीन (Acetyl Cysteine) के सक्रिय तत्व है और इसका निर्माण सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) द्वारा किया गया है।
यह टैबलेट एक म्यूकोलाईटिक दवा है, जो काफ को पतला करती है, जिससे कफ खांसी के माध्यम से आसानी से बाहर आ सके। परिणामस्वरूप वायुमार्ग साफ़ होता है और श्वसन समस्या से पीड़ित व्यक्ति को सांस लेने में आसानी होती है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक की सलाह के बाद में ही किया जाना चाहिए।
Mucinac 600mg Effervescent Tablet Orange के साइड इफेक्ट
अन्य दवाओं की तरह मुकिनक 600एमजी एफ्फेरवेसेन्ट टैबलेट ऑरेंज के कुछ साइड इफेक्ट होते है, जैसे मत्तली, रैश, उल्टी, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिस्कोम्फोर्ट, फीवर, उनींदापन, ठंड लगना, चिड़चिडापन, ब्रांकोस्पास्म, स्किन रैश आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस टैबलेट के कुच्स सामान्य साइड इफेक्ट है।
ये साइड इफेक्ट समय के साथ धीरे धीरे ठीक होने लगते है। लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट समय रहते ठीक न हो तो आपको चिकित्सक से सलाह लेने की आवश्यकता है। साथ ही छोटे बच्चों, अन्य बीमारी से पीड़ित मरीजों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस टैबलेट के सेवन से पहले अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य ले लेना चाहिए।
मुकिनक 600एमजी एफ्फेरवेसेन्ट टैबलेट ऑरेंज के साइड इफेक्ट
मुकिनक 600एमजी एफ्फेरवेसेन्ट टैबलेट ऑरेंज के साइड इफेक्ट | मुकिनक 600एमजी एफ्फेरवेसेन्ट टैबलेट ऑरेंज के साइड इफेक्ट |
---|---|
मत्तली | रैश |
उल्टी | गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिस्कोम्फोर्ट |
फीवर | उनींदापन |
ठंड लगना | चिड़चिडापन |
ब्रांकोस्पास्म | स्किन रैश |
Mucinac 600mg Effervescent Tablet Orange का अन्य दवा और पदार्थो के साथ इंटरैक्शन
हर दवा किसी ना किसी अन्य दवा या पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन करती है। जब भी एक दवा को किसी अन्य दवा, खाद्य पदार्थों, पेय पदार्थों, लैब टेस्ट या अन्य बीमारियों में प्रयोग में लाया जाता है तो दवाओं का इन सभी के साथ में इंटरैक्शन हो सकता है।
जिसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है। आइये जानते है मुकिनक 600एमजी एफ्फेरवेसेन्ट टैबलेट ऑरेंज का अन्य दवा और पदार्थो के साथ इंटरैक्शन क्या है –
शराब के साथ
मुकिनक 600एमजी एफ्फेरवेसेन्ट टैबलेट ऑरेंज शराब के साथ में प्रतिक्रिया करती है। ऐसे में इस टैबलेट का उपयोग करते समय आपको शराब के सेवन से बचाना चाहिए।
लैब टेस्ट के साथ
वर्तमान में मुकिनक 600एमजी एफ्फेरवेसेन्ट टैबलेट ऑरेंज की किसी भी लैब टेस्ट के साथ में प्रतिक्रिया की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी आप अगर इस टैबलेट का इस्तेमाल कर रहे है तो अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य ले ले।
दवाओं के साथ
मुकिनक 600एमजी एफ्फेरवेसेन्ट टैबलेट ऑरेंज एक्टिवेटिड चारकोल के साथ में प्रतिक्रिया करती है। अगर आप बताई गई दवा का उपयोग कर रहे है तो आपको मुकिनक 600एमजी एफ्फेरवेसेन्ट टैबलेट ऑरेंज के सेवन से बचाना चाहिए।
भोजन के साथ
किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में मुकिनक 600एमजी एफ्फेरवेसेन्ट टैबलेट ऑरेंज के इंटरैक्शन की कोई जानकारी वर्तमान में उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी आपको अपने खाद्य पदार्थ से जुडी जानकारी अपने चिकित्सक से जान लेना चाहिए।
रोग के साथ
मुकिनक 600एमजी एफ्फेरवेसेन्ट टैबलेट ऑरेंज ब्रोन्कियल सेक्रेशंस, इनहेलेशन आदि जैसे रोगों से पीड़ित व्यक्ति को उपयोग में नहीं लाना चाहिए।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Mucinac 600mg Effervescent Tablet Orange Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Dytor 10 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- HCQS 200MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Cremaffin Plus Syrup Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Intagesic-MR Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Nise 100 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Azicip 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Defcort 6 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Methylcobalamin Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Mucinac 600mg Effervescent Tablet Orange के Manufacturer कौन है?
Mucinac 600mg Effervescent Tablet Orange के Manufacturer सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) है।
Mucinac 600mg Effervescent Tablet Orange Uses In Hindi क्या है?
मुकिनक 600एमजी एफ्फेरवेसेन्ट टैबलेट ऑरेंज का उपयोग म्यूकस सेक्रेशन जैसी गंभीर बीमारी के इलाज हेतु किया जाता है। इसके साथ ही इस टैबलेट का उपयोग रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट सेक्रेशन का पतला होना, लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और उपरी श्वसन पथ का संक्रमण आदि के इलाज में किया जाता है।
Mucinac 600mg Effervescent Tablet Orange का Medicine composition क्या है?
Mucinac 600mg Effervescent Tablet Orange में एसिटिल सिस्टीन (Acetyl Cysteine) के सक्रिय तत्व मौजूद है।