बैक्टिरियल संक्रमण के उपचार के लिए बाजारों में मौजूद दवाओं की तुलना में मोक्सीकाइंड-सीवी 625 टैबलेट (Moxikind-CV 625 Tablet Uses In Hindi) एक प्रभावकारी विकल्प है। यह टैबलेट ओटिटिस मीडिया, साइनसाइटिस और लोअर रेस्पिरेटर ट्रैक्ट जैसे बैक्टीरियल संक्रमण के लिए निर्धारित की गई है।
हम अपने पिछले आर्टिकल Monticope Tablet Uses In Hindi में आपको Monticope Tablet के Uses के विषय में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Moxikind-CV 625 Tablet Uses In Hindi क्या है।

Table of Contents
Moxikind-CV 625 Tablet क्या है
मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड (Mankind Pharma Ltd) द्वारा Manufacturer की गई मोक्सीकाइंड-सीवी 625 टैबलेट मुख्य रूप से बैक्टीरियल संक्रमण के उपचार के लिए ही उपयोग में लायी जाती है।
अगर बात करें इस टैबलेट के Medicine Composition की तो, इसमें एमोक्सीसिलिन (Amoxycillin) और क्लावुलानिक एसिड (Clavulanic Acid) के सक्रिय तत्व मौजूद है।
यह टैबलेट ओटिटिस मीडिया जैसे बैक्टीरियल संक्रमणों के उपचार में उपयोग में लायी जाती है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श के बाद में ही किया जाना चाहिए।
Moxikind-CV 625 Tablet Uses In Hindi
एमोक्सीसिलिन (Amoxycillin) और क्लावुलानिक एसिड (Clavulanic Acid) के सक्रिय तत्व वाली मोक्सीकाइंड-सीवी 625 टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से बैक्टीरियल इन्फेक्शन के उपचार में किया जाता है।
इसके साथ ही यह टैबलेट मूत्र पथ संक्रमण, टाइफाइड बुखार, सिस्टाइटिस, साइनसाइटिस, प्रोस्टेटाइटिस, स्किन इंफेक्शन, बोन एंड जॉइंट इंफेक्शन के इलाज में उपयोग में लायी जाती है।
वहीं ओटिटिस मीडिया, साइनसाइटिस और लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट, त्वचा और त्वचा की संरचना जैसे संक्रमणों के उपचार में भी यह टैबलेट काफी लाभकारी है। लेकिन ध्यान रहे इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श के बाद ही किया जाना चाहिए
Moxikind-CV 625 Tablet Uses In Hindi
Moxikind-CV 625 Tablet Uses In Hindi | Moxikind-CV 625 Tablet Uses In Hindi |
---|---|
बैक्टीरियल इन्फेक्शन | बोन एंड जॉइंट इंफेक्शन |
टाइफाइड बुखार | मूत्र पथ संक्रमण |
सिस्टाइटिस | साइनसाइटिस |
प्रोस्टेटाइटिस | स्किन इंफेक्शन |
ओटिटिस मीडिया | साइनसाइटिस और लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट |
त्वचा और त्वचा की संरचना |
Moxikind-CV 625 Tablet के विकल्प
अगर आप किसी कारणवश इस दवा का उपयोग नहीं कर पा रहे है, तो आप इसके विकल्प को भी उपयोग में ला सकते है।
हर दवा के कुछ ना कुछ विकल्प होते है बस उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। आइये जानते है मोक्सीकाइंड-सीवी 625 टैबलेट के विकल्प के बारे में।
Tablet | Manufacturer |
---|---|
अमॉक्सी प्लस 500 एमजी/125 एमजी टैबलेट (Amoxy Plus 500 Mg/125 Mg Tablet) | सिंबायोसिस लैब (Symbiosis Lab) |
क्लैव डेन 625एमजी टैबलेट (Clav Den 625mg Tablet) | इंड स्विट लेबोरेटरीज लिमिटेड (Ind Swift Laboratories Ltd) |
थेमिक्लैव 500 एमजी/125 एमजी टैबलेट (Themiclav 500Mg/125Mg Tablet) | थीमिस मेडिकर लिमिटेड (Themis Medicare Ltd) |
क्लैविटफ़ 500 एमजी/125 एमजी टैबलेट (Clavituf 500 Mg/125 Mg Tablet) | इंटस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Intas Pharmaceuticals Ltd) |
Moxikind-CV 625 Tablet किस तरह काम करती है
जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि मोक्सीकाइंड-सीवी 625 टैबलेट में एमोक्सीसिलिन (Amoxycillin) और क्लावुलानिक एसिड (Clavulanic Acid) के सक्रिय तत्व मौजूद है।
ऐसे में यह दोहरे तंत्र के माध्यम से कार्य करती है। यह टैबलेट एमोक्सिसिलिन को निष्क्रिय करने वाले क्लैवुलैनिक एसिड बीटा-लैक्टामेस को रोकती है, जिसके चलते एमोक्सिसिलिन गतिविधि का विस्तारित स्पेक्ट्रम होता है। वहीं एमोक्सिसिलिन बैक्टीरिया कोशिका दीवार संश्लेषण को रोकता है।
यह टैबलेट जिवानुनाशक की भांति कार्य करती है। अपने इन्ही गुणों के चलते यह टैबलेट ओटिटिस मीडिया, साइनसाइटिस और लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट जैसे गंभीर संक्रमण में भी उपयोग में लायी जाती है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग चिकित्सक के परमर्श पर ही किया जाना चाहिए।
Moxikind-CV 625 Tablet के साइड इफेक्ट
हर टैबलेट की तरह मोक्सीकाइंड-सीवी 625 टैबलेट भी कुछ साइड इफेक्ट करती है जैसे, मत्तली और उल्टी, योनि से खून बहना, दस्त, अर्टिकेरिया, अपच, पेट की असहजता, रैश, पेट फूलना आदि।
बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही इस दवा के सेवन से गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए।
मोक्सीकाइंड-सीवी 625 टैबलेट के साइड इफेक्ट
मोक्सीकाइंड-सीवी 625 टैबलेट के साइड इफेक्ट | मोक्सीकाइंड-सीवी 625 टैबलेट के साइड इफेक्ट |
---|---|
मत्तली और उल्टी | योनि से खून बहना |
दस्त | अर्टिकेरिया |
अपच | पेट की असहजता |
रैश | पेट फूलना |
Moxikind-CV 625 Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन
हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।
जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।
आइये जानते है मोक्सीकाइंड-सीवी 625 टैबलेट का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-
शराब के साथ
मोक्सीकाइंड-सीवी 625 टैबलेट शराब के साथ में कोई इंटरैक्शन नहीं करती है। लेकिन फिर भी आपको इस टैबलेट के सेवन के दौरान शराब के सेवन से बचाना चाहिए।
लैब टेस्ट के साथ
वर्तामान में इस टैबलेट की किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन अगर आप कोई लैब टेस्ट कराने जा रहे है तो आपको अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य करना चाहिए।
दवाओं के साथ
मोक्सीकाइंड-सीवी 625 टैबलेट डॉक्सीसाइक्लिन, मिथोट्रेक्सेट, वार्फरिन, एथीनिलेस्ट्राडिओल, लाइव वैक्सीन्स, डिसुल्फिरम, प्रोबेनेसिड एमोक्सिसिलिन आदि दवाओं के साथ में इंटरैक्शन करती है।
भोजन के साथ
यह टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में कोई इंटरैक्शन नहीं करती है, लेकिन फिर भी एक बार आपके द्वारा खाए जाने वाले पदार्थ के बारे में अआप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते है।
रोग के साथ
मोक्सीकाइंड-सीवी 625 टैबलेट मोनोन्यूक्लिओसिस, कोलाइटिस, लिवर की बीमारियों के साथ में इंटरैक्शन करती है। अगर आप बताई गई बीमारियों से पीड़ित है तो आप इस टैबलेट के सेवन से बचें।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Moxikind-CV 625 Tablet Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Rantac 150 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Lariago 250 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Aldigesic P 100 Mg/500 Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Flucan 150 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Levofloxacin 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Moxikind-CV 625 Tablet के Manufacturer कौन है?
Moxikind-CV 625 Tablet के Manufacturer मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड (Mankind Pharma Ltd) है।
Moxikind-CV 625 Tablet Uses In Hindi क्या है?
मोक्सीकाइंड-सीवी 625 टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से बैक्टीरियल इन्फेक्शन के उपचार में किया जाता है।
Moxikind-CV 625 Tablet का Medicine composition क्या है?
Moxikind-CV 625 Tablet में एमोक्सीसिलिन (Amoxycillin) और क्लावुलानिक एसिड (Clavulanic Acid) के सक्रिय तत्व मौजूद है।