बदलते मौसम में खुजली या पानी वाली आंखें, बहती नाक, छींकने, पित्ती, जैसे लक्षणों का होना एक आम बात है, लेकिन अगर इन लक्षणों का समय रहते इलाज नहीं किया जाए तो यह गंभीर रूप ले लेते है। ऐसे में बाजार में मौजूद अन्य दवाओं की तुलना में मोन्टीकोप टैबलेट (Monticope Tablet Uses In Hindi) एक बेहद ही प्रभावकारी विकल्प है।
इस टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से मौसमी एलर्जी के उपचार के लिए ही किया जाता है। जहां हम अपने पिछले आर्टिकल में आपको जानकारी दे चुके है कि Rantac 150 MG Tablet Uses In Hindi क्या है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Monticope Tablet Uses In Hindi क्या है।

Table of Contents
Monticope Tablet क्या है
मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड (Mankind Pharma Ltd) के द्वारा Manufacturer की गई मोन्टीकोप टैबलेट मौसमी एलर्जी के उपचार में मुख्यतः इस्तेमाल की जाती है। अगर बात करने इस टैबलेट के Medicine composition की तो, इस टैबलेट में लेवोसिट्रीजीन (Levocetirizine) और मोंटेलुकास्ट (Montelukast) के सक्रिय तत्व मौजूद है।
यह टैबलेट केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही उपयोग की जाने की सलाह दी जाती है। साथ ही इस टैबलेट के उपयोग से बच्चों और गर्भवती महिलाओं को बचने की सलाह भी दी जाती है।
Monticope Tablet Uses In Hindi
लेवोसिट्रीजीन (Levocetirizine) और मोंटेलुकास्ट (Montelukast) के सक्रिय तत्व वाली मोन्टीकोप टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से खुजली या पानी वाली आंखें, बहती नाक, छींकने, पित्ती, जैसे लक्षणों से राहत देने के लिए किया जाता है। इसके साथ ही इस टैबलेट का उपयोग एलर्जीक राइनाइटिस, साइनसाइटिस, ब्रोंकाइटिस, राइनाइटिस आदि के इलाज में भी इस्तेमाल की जाती है।
लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परमर्श पर ही किया जाना चाहिए। गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों, अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस टैबलेट के सेवन से बचाना चाहिए।
Monticope Tablet Uses In Hindi
Monticope Tablet Uses In Hindi | Monticope Tablet Uses In Hindi |
---|---|
खुजली या पानी वाली आंखें | बहती नाक |
छींकने | पित्ती |
एलर्जीक राइनाइटिस | साइनसाइटिस |
ब्रोंकाइटिस | राइनाइटिस |
Monticope Tablet के विकल्प
अगर आप किसी कारणवश इस दवा का उपयोग नहीं कर पा रहे है, तो आप इसके विकल्प को भी उपयोग में ला सकते है। हर दवा के कुछ ना कुछ विकल्प होते है बस उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। आइये जानते है मोन्टीकोप टैबलेट के विकल्प के बारे में।
Tablet | Manufacturer |
---|---|
लेवोसिज़-एम टैबलेट (Levosiz-M Tablet) | सिस्टोपिक लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड (Systopic Laboratories Pvt Ltd) |
सोलिटेयर टैबलेट (Solitair Tablet) | ब्लू क्रॉस लेबोरेटरीज लिमिटेड (Blue Cross Laboratories Ltd) |
सलफायलिन एम 5 एमजी-10 एमजी टैबलेट (Salphyllin M 5 mg/10 mg Tablet) | लिंकन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Lincoln Pharmaceuticals Ltd) |
लिट एम टैबलेट (Lit M Tablet) | ओमाना फार्मा प्राइवेट लिमिटेड (Omenta Pharma Pvt Ltd) |
Monticope Tablet कैसे काम करती है
जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि मोन्टीकोप टैबलेट में लेवोसिट्रीजीन (Levocetirizine) और मोंटेलुकास्ट (Montelukast) के सक्रिय तत्व मौजूद है। ऐसे में यह टैबलेट दोहरे तंत्र के माध्यम से अपना कार्य करती है। यह टैबलेट सबसे पहले H1 रिसेप्टर्स को रोकती है, जिससे की शरीर में हिस्टामाइन का स्तर कम हो जाता है।
वहीं यह टैबलेट ल्यूकोट्रिएन की कार्यवाही का भी विरोध करती है। अपने इन्ही गुणों के चलते यह टैबलेट साइनसाइटिस, ब्रोंकाइटिस, राइनाइटिस जैसी बीमारियों के उपचार में उपयोग में लायी जाती है। लेकिन ध्यान रहे इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए।
Monticope Tablet के साइड इफेक्ट
हर टैबलेट की तरह मोन्टीकोप टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे, सिरदर्द, मत्तली, गंभीर दस्त, उल्टी, ड्राई माउथ, फ्लू जैसे लक्षण, पेट दर्द, थकान, सुस्ती, स्किन रैश, आदि।
बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है।
इसके साथ ही इस दवा के सेवन से गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए।
मोन्टीकोप टैबलेट के साइड इफेक्ट
मोन्टीकोप टैबलेट के साइड इफेक्ट | मोन्टीकोप टैबलेट के साइड इफेक्ट |
---|---|
सिरदर्द | मत्तली |
गंभीर दस्त | उल्टी |
ड्राई माउथ | फ्लू जैसे लक्षण |
पेट दर्द | थकान |
सुस्ती | स्किन रैश |
Monticope Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन
हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।
जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।
आइये जानते है मोन्टीकोप टैबलेट का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-
शराब के साथ
मोन्टीकोप टैबलेट शराब के साथ के साथ में इंटरैक्शन करती है। अगर आप शराब के साथ में इस टैबलेट का सेवन करते है, तो आपको धुंधली दृष्टि, चक्कर आना और नींद न आना आदि परेशानी हो सकती है। ऐसे में आप अपने डॉक्टर से परामर्श कर सकते है।
लैब टेस्ट के साथ
वर्तमान में इस टैबलेट की किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी आप एक बार अपने डॉक्टर से सम्पर्क अवश्य कर लें।
दवाओं के साथ
मोन्टीकोप टैबलेट कैपेसिटाबाइन, फेनीटोइन, फेनोबार्बिटल और फ्लुओराक्रॉसिल आदि दवाओं के साथ में इंटरैक्शन करती है। अगर आप बताई गई दवाओं में से किसी भी दवा का सेवन कर रहे है तो आपको मोन्टीकोप टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए।
भोजन के साथ
यह टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में प्रतिक्रिया नहीं करती है। लेकिन फिर भी आप चाहे तो अपने चिकित्सक से अपने भोजन से जुडी सलाह ले सकते है।
रोग के साथ
एक्यूट या गंभीर अटैक वाले रोगियों, फेनिलकेटोनुरिया, सीएनएस डिप्रेशन, मूत्र प्रतिधारण जैसी बीमारियों से पीड़ित रोगियों को मोन्टीकोप टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते है।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Monticope Tablet Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Lariago 250 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Aldigesic P 100 Mg/500 Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Flucan 150 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Levofloxacin 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Monticope Tablet के Manufacturer कौन है?
Monticope Tablet के Manufacturer मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड (Mankind Pharma Ltd) है।
Monticope Tablet का Medicine composition क्या है?
Monticope Tablet में लेवोसिट्रीजीन (Levocetirizine) और मोंटेलुकास्ट (Montelukast) के सक्रिय तत्व मौजूद है।
Monticope Tablet Uses In Hindi क्या है?
मोन्टीकोप टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से खुजली या पानी वाली आंखें, बहती नाक, छींकने, पित्ती, जैसे लक्षणों से राहत देने के लिए किया जाता है।