Montek Lc Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

बदलते मौसम में बहती नाक, खुजली या पानी, आंखें, छींकने, पित्ती जैसे लक्षणों का होना एक आम समस्या है। जिनका इलाज समय पर कराना बेहद जरूरी हो जाता है। ऐसे मौसमी इन्फेक्शन के उपचार के लिए बाजार में मौजूद अन्य दवाओं की तुलना में मोंटेक एलसी टैबलेट (Montek Lc Tablet Uses In Hindi) एक बेहतरीन विकल्प है।

जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Ciprofloxacin 500 MG Tablet Uses In Hindi में आपको Ciprofloxacin 500 MG Tablet के उपयोग के बारे में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको Montek Lc Tablet Uses In Hindi के बारे में जानकरी देंगे। 

Montek Lc Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Montek Lc Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Montek Lc Tablet क्या है 

सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sun Pharmaceutical Industries Ltd) द्वारा Manufacturer की गई मोंटेक एलसी टैबलेट में लेवोसिट्रीजीन (Levocetirizine) और मोंटेलुकास्ट (Montelukast) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

यह टैबलेट मुख्य रूप से मौसमी इन्फेक्शन के लिए निर्धारित की गई है। साथ है यह टैबलेट बहती नाक, पित्ती जैसे लक्षणों से भी राहत पहुंचाने के काम आती है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श पर किया जाना चाहिए।


Montek Lc Tablet Uses In Hindi 

लेवोसिट्रीजीन (Levocetirizine) और मोंटेलुकास्ट (Montelukast) के सक्रिय तत्व वाली मोंटेक एलसी टैबलेट का उपयोग मुख्य रुप से मौसमी एलर्जी से संबंधित बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है।

इसके साथ ही इस टैबलेट का उपयोग बहती नाक, खुजली, आँखों में पानी, छींकना, पित्ती आदि लक्षणों के उपचार के लिए किया जाता है। वहीं अर्टिकेरिया, ब्रांकोस्पास्म, राइनाइटिस, एलर्जीक राइनाइटिस, आदि के इलाज में भी यह टैबलेट काफी ज्यादा उपयोग में लायी जाती है।

लेकिन इस टैबलेट का उपयोग डॉक्टर के बिना परामर्श के नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों को इस टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

Montek Lc Tablet Uses In Hindi

Montek Lc Tablet Uses In HindiMontek Lc Tablet Uses In Hindi
बहती नाक खुजली
आँखों में पानीछींकना
पित्तीब्रांकोस्पास्म
अर्टिकेरिया  राइनाइटिस
एलर्जीक राइनाइटिसमौसमी एलर्जी

Montek Lc Tablet के विकल्प 

किसी कारणवश अगर आप इस टैबलेट का उपयोग नहीं कर पा रहे है, तो आप इसके विकल्प को भी उपयोग में ला सकते है। हर टैबलेट के कुछ ना कुछ विकल्प होते है बस उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। आइये जानते है मोंटेक एलसी टैबलेट के विकल्प के बारे में। 

Tablet Manufacturer
सलफायलिन एम 5 एमजी-10 एमजी टैबलेट (Salphyllin M 5 mg/10 mg Tablet)लिंकन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Lincoln Pharmaceuticals Ltd)
लिट एम टैबलेट (Lit M Tablet)ओमाना फार्मा प्राइवेट लिमिटेड (Omenta Pharma Pvt Ltd)
सोलिटेयर टैबलेट (Solitair Tablet)ब्लू क्रॉस लेबोरेटरीज लिमिटेड (Blue Cross Laboratories Ltd)
लेवोसिज़-एम टैबलेट (Levosiz-M Tablet)सिस्टोपिक लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड (Systopic Laboratories Pvt Ltd)

Montek Lc Tablet किस तरह काम करती है 

जैसा कि हमने आपको जानकारी दी है कि मोंटेक एलसी टैबलेट में लेवोसिट्रीजीन (Levocetirizine) और मोंटेलुकास्ट (Montelukast) के सक्रिय तत्व  मौजूद है।

जो कि  एंटीहिस्टामाइन और ल्यूकोट्रियन रिसेप्टर विरोधी के वर्ग के है। यह टैबलेट शरीर में हिस्टामाइन के स्तर को कम करती है। साथ है यह ल्यूकोट्रिएन की कार्यवाही को अवरुद्ध करती है।

अपने इन्ही गुणों के चलते यह टैबलेट मौसमी एलर्जी के साथ पेट, आंत, फेफड़ो में जाने वाले वायुमार्ग के चलते होने वाली एलर्जी के उपचार में उपयोग में लायी जाती है। ध्यान रहे इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 


Montek Lc Tablet के साइड इफेक्ट 

हर टैबलेट की तरह मोंटेक एलसी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है, जैसे सिरदर्द, सुस्ती, ड्राई माउथ, धुंधली दृष्टि, मत्तली और उल्टी, पेशाब करने में परेशानी, दस्त, उनींदापन आदि।

बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है।

इसके साथ ही इस दवा के सेवन से गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए। इस दवा के उपयोग से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य किया जाना चाहिए। 

मोंटेक एलसी टैबलेट के साइड इफेक्ट 

Montek Lc Tablet के साइड इफेक्ट  Montek Lc Tablet के साइड इफेक्ट 
सिरदर्द सुस्ती
ड्राई माउथधुंधली दृष्टि
मत्तली और उल्टीपेशाब करने में परेशानी
दस्तउनींदापन

Montek Lc Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये टेबल के माध्यम से जानते है Montek Lc Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-

शराब के साथ 

मोंटेक एलसी टैबलेट शराब के साथ में इंटरैक्शन करती है। अगर शराब के साथ में इस टैबलेट का सेवन किया जाता है तो उनींदापन, चक्कर आना और यहां तक ​​की बेहोशी जैसी स्थिति हो सकती है। 

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान में यह टैबलेट किसी भी लैब टेस्ट के साथ में कोई इंटरैक्शन नहीं करती, लेकिन फिर भी अगर आप कोई टेस्ट कराने जा रहे ही तो, आप अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर लें। 

दवाओं के साथ 

मोंटेक एलसी टैबलेट अल्प्राजोलम, कार्बामाज़ेपिन, क्लोबाज़म, फ्लुकोनाज़ोल, फ़िनाइटोइन, कोडीन और फेनोबार्बिटल के साथ में इंटरैक्शन करती है। ऐसे में आप अगर बताई गई दवाओं का सेवन करते है तो आप मोंटेक एलसी टैबलेट के सेवन से बचें। 

भोजन के साथ 

यह टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में कोई इन्वेस्ट नहीं करती है। लेकिन फिर भी आप एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श कर अपने भोजन के विषय में सलाह ले सकते है। 

रोग के साथ 

एलर्जी, किडनी या लीवर से संबंधित बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति को मोंटेक एलसी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप अपने चिकित्सक से सलाह ले सकते है। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Montek Lc Tablet Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Zifi 200 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Albendazole 400 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Folvite 5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Doxycycline 100 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Montek Lc Tablet के Manufacturer कौन है?

Montek Lc Tablet के Manufacturer सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sun Pharmaceutical Industries Ltd) है।

Montek Lc Tablet का Medicine composition क्या है?

Montek Lc Tablet में लेवोसिट्रीजीन (Levocetirizine) और मोंटेलुकास्ट (Montelukast) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Montek Lc Tablet Uses In Hindi क्या है?

मोंटेक एलसी टैबलेट मुख्य रूप से मौसमी एलर्जी के लक्षणों के उपचार के लिए उपयोग में लायी जाती है। 

Spread the love

Leave a Comment