आप जब भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Facebook, Whatsapp, Twitter, Instagram आदि का उपयोग करते होंगे तो आप Hindi Typing के बारे में जरूर विचार करते होंगे। जब भी आप इन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते होंगे, तो आपका मन भी हिंदी में टाइपिंग करने का करता होगा।

वर्तमान में भी ज्यादातर लोग सोशल मैसेजिंग ऐप पर हिंगलिश में चैट करना पसंद करते हैं। ऐसे में आप ऐसे किसी ऐप के बारे में जानना चाहते होंगे जो आपको आसानी से Hindi Typing जैसे फीचर को उपलब्ध करा दे।
हालांकि हर एंड्राइड फोन में पहले से इंस्टाल कीबोर्ड आता है। लेकिन इस प्रीइंस्टाल की बोर्ड में टाइपिंग के ज्यादा फीचर नहीं आते। ऐसे में आज हम अपने आर्टिकल में आपको बताने वाले है कि Mobile में Hindi Typing कैसे करे।
ये भी पढ़िए
Worldfree4u 2021 से फ्री में हॉलीवुड और बॉलीवुड मूवी कैसे डाउनलोड करे
Aadhaar Card में कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर है 2 मिनट में कैसे चेक करे
2 मिनिट में कैसे बनाए Fake Aadhaar Card, जानिए पूरी जानकारी
Table of Contents
मोबाइल फोन में Hindi Typing
जैसा कि हमने आपको बताया हर स्मार्टफोन में पहले से इंस्टाल कीबोर्ड आता है जो कुछ साधारण फीचर्स के साथ में आता है। ऐसे में आप अपने स्मार्टफोन में Google के बनाए कीबोर्ड का इस्तेमाल Hindi Typing के लिए कर सकते है।
हम गूगल के बनाए जिस ऐप की बात कर रहे है उसका नाम Google Indic Keyboard है। यह ऐप प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा।
इस ऐप में सबसे शानादर फीचर यह ही कि अगर आप चाहते है कि आपके द्वारा टाइप किया गया शब्द में इंग्लिश में लिखने पर वह ओटोमेटिक हिंदी में चेंज हो जाए, तो यह सुविधा भी आपको इस ऐप में मिलेगी।

ये भी पढ़िए
Whatsapp पर बिना नंबर सेव करे New Friend कैसे बनाए, जानिए पूरी जानकरी
खाली जगह पर Mobile Tower कैसे लगवाए, यहां जानिए पूरी जानकारी
USA किस देश का गुलाम था और यह आजाद कैसे हुआ, जानिए पूरी जानकारी
गूगल के ऐप के अन्य फीचर
Google का Indic Keyboard आपको इंग्लिश टाइप करने पर उसे हिंदी में चेंज करने का फीचर उपलब्ध कराता है। इसके साथ ही यह लोकप्रिय टाइपिंग ऐप हिंदी के अलावा भारत की अन्य 10 भाषाओँ में उपयोग जैसे फीचर भी उपलब्ध कराता है।
Hindi Typing के लिए उपयोग किए जाने वाले इस ऐप की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि इसके गूगल प्लेस्टोर पर 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं। यह ऐप भारत में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है।

ये भी पढ़िए
Jio की Internet Speed 2 मिनट में कैसे बढ़ाये, जानिए पूरी जानकारी
कैसे पता करे Sim Card किसके नाम पर रजिस्टर है, जानिए पूरी जानकारी
2021 में Tik Tok पर सबसे ज्यादा फ़ॉलोअर्स किसके है, जानिए पूरी जानकारी
कैसे करे Google Indic Keyboard का उपयोग
- अगर आप Hindi Typing करना चाहते है तो सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से अपने स्मार्टफोन में Google Indic Keyboard डाउनलोड कर इंस्टाल करे।
- अब ऐप को ओपन करने के बाद मांगी जा रही सेटिंग और परमिशन को allow करे।
- सबसे पहली सेटिंग में आपको कीबोर्ड सिलेक्ट करने के लिए पूछा जाएगा, जहां पर आपको Google Indic Keyboard ऑन करना होगा।
- अब आपको इनपुट मेथड सिलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा, जिसके लिए आपको English and Indic Language सिलेक्ट करना होगी।
- आपको अब परमिशन के ऑप्शन को allow करने के बाद Accept पर क्लिक करना होगा।
- इसके साथ ही राईट स्लाइड करते हुए आप अपनी मनचाही थीं भी इस ऐप में चुन सकते हों, जिसके लिए आपको थीम चुनने के बाद Get Started पर क्लिक करना होगा।
ये भी पढ़िए
खाली जगह पर Mobile Tower कैसे लगवाए, यहां जानिए पूरी जानकारी
Apple किस देश की कंपनी है तथा कौन है Apple कंपनी का मालिक
Google Indic Keyboard की सेटिंग
- अब आपको Google Indic Keyboard में थोड़ी सेटिंग करना होगी। जहां आपको select input language ऑप्शन पर क्लिक करके सिस्टम की language को ऑफ़ करना होगा। आपके ऐसा करते है ऐप में मौजूद English and Indic Language ऑटोमेटिक ऑन हो जाएगी। अब आप ऐप से बाहर आ सकते है।
- अब आप जहां भी मैसेज भेजना चाहते है उसे ओपन कर ले। ऐसे में आप पहली बार जैसे ही गूगल कीबोर्ड का उपयोग करना चाहोगे, तो आपको भाषा चुनने का आइकॉन नजर आएगा। इस आइकॉन पर क्लिक करते है आपके सामने इंग्लिश टू हिंदी कीबोर्ड और Hindi Typing अक्षर वाला कीबोर्ड दिकाइए दे जाएगा।
- यहां आप अब जो भी टाइप करेंगे वो हिंदी में टाइप होता चला जाएगा।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Mobile में Hindi Typing कैसे करे।
ये भी पढ़िए
- Gold असली है या नकली इसकी पहचान कैसे करे, जानिए पूरी जानकारी
- महज कुछ दिनों में अपनी Height कैसे बढ़ाये, जानिए पूरी जानकारी
- बिना Watermark के Likee App से Video डाउनलोड कैसे करे, जानिए पूरी जानकारी
- भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है, जानिए पूरी जानकारी
FAQ
Hindi Typing के लिए Google Indic Keyboard कैसे डाउनलोड करे?
Google Indic Keyboard डाउनलोड करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
यहां आप सर्च बार में जाकर Google Indic Keyboard सर्च कर डाउनलोड कर सकते है।
गूगल प्लेस्टोर पर Google Indic Keyboard के कितने डाउनलोड है?
गूगल प्लेस्टोर पर Google Indic Keyboard के 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है। यह भारत में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है।