Airtel, Idea, Jio Sim की Call Details मिनटों में कैसे निकाले

आज स्मार्टफोन यूज़र्स अपने दैनिक जीवन की सभी ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने मोबाइल फोन में एप्लीकेशन इंस्टाल रखते है। लेकिन क्या आपको ऐसे मोबाइल ऐप के बारे में जानकारी है जिसकी मदद से आप मिनटों में अपनी Airtel, Idea, Jio Sim की Call Details निकाल सकते है।

दरअसल कभी-कभी आपकी गैर मोजुदगी में आपका मोबाइल फोन आपके छोटे भाई या बहन द्वारा उपयोग कर लिया जाता है।

ऐसे में अगर आप जानना चाहते है कि आपके मोबाइल से आपके भाई या बहन ने किसे कॉल किया है, तो आप Recharge plans & Prepaid Bill By mubble नाम के एक ऐप का उपयोग कर सकते है। यह ऐप एयरटेल आइडिया और जिओ जैसी सभी टेलीकॉम कंपनियों की Sim पर काम करता है।

Airtel, Idea, Jio Sim की Call Details मिनटों में कैसे निकाले
Airtel, Idea, Jio Sim की Call Details मिनटों में कैसे निकाले

कैसे करे ऐप का उपयोग 

सबसे पहले आपको जिस भी मोबाइल नंबर की डिटेल्स निकालना है उसी नंबर वाले स्मार्टफोन में Recharge plans & Prepaid Bill By mubble ऐप को डाउनलोड करना होगा।

यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद अब आपको इसे इंस्टाल करना होगा। आपके स्मार्टफोन में इंस्टाल होते ही आपको रजिस्ट्रेशन प्रकिया को पूरा करना होगा।

मोबाइल Sim के ऑनलाइन रिचार्ज के लिए बनाए गए इस ऐप के द्वारा इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल की डिटेल्स भी उपलब्ध हो जाती है। गूगल प्लेस्टोर से वेरिफाइड इस ऐप में आप जितने दिन की चाहे डिटेल्स जान सकते है। ऐप द्वारा यह डिटेल्स आपकी जी मेल आईडी पर भेज दी जाती है। 


ये भी पढ़िए

जानिए क्या होती है TRP और इसे कैसे मापा जाता है?

प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 की नई लिस्ट में नाम कैसे देखे?

वर्तमान में भारत में कितने जिले है


कैसे निकाले Call Details 

Airtel, Idea, Jio Sim की Call Details मिनटों में कैसे निकाले
Airtel, Idea, Jio Sim की Call Details मिनटों में कैसे निकाले
  1. Recharge plans & Prepaid Bill By mubble ऐप डाउनलोड कर इंस्टाल कर ले। 
  2. इंस्टाल होने के बाद आपसे कुछ जरूरी परमिशन मांगेगा। 
  3. परमिशन allow करने के बाद आपको अपनी Sim का नंबर को लिखकर उसे वेरीफाई करना होगा।
  4. अब आपको जिस जीमेल आईडी पर कॉल डिटेल्स चाहिए उस जीमेल आईडी को सिलेक्ट करना होगा।
  5. अगर आपको यहां अपनी जीमेल आईडी दिखाई न दे तो आप अपने मोबाइल की सेटिंग में गूगल अकाउंट में जाकर जीमेल आईडी अपडेट कर सकते है, जिससे वह दिखाई देने लगेगी। 
  6. अब आपको ऐप की accessibility ओन करना होगी, जिससे आप सीधे होमपेज पर पहुंच जाएंगे। 
  7. होमपेज पर आपको आपके मोबाइल की Sim दिखाई देगी। अगर आपके मोबाइल में एक सिम है तो आपको कॉल डिटेल्स सीधे गेट बिल बाय इमेल पर क्लिक कर मिल जाएगी। 
  8. यदि आपके पास दो Sim है तो होमपेज पर आपको दोनों सिम के नाम दिखाई देंगे। अब आपको जिस भी सिम की कॉल डिटेल्स चाहिए उसके Bill ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए। 
  9. अब आपको जितने दिन की भी कॉल डिटेल्स चाहिए, उतने दिन सिलेक्ट कर गेट बिल बाय ईमेल ऑप्शन को क्लिक कर दीजिए। 
  10. ऐसा करते है आपको आपकी कॉल डिटेल्स मिल जाएगी।

किसी दूसरे के नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे जाने 

अगर आप किसी दूसरे के नंबर की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते है, तो आपको उस व्यक्ति के मोबाइल में यह ऐप डाउनलोड करके ऊपर दी गई सारी प्रक्रिया का पालन करना होगा।

जिससे आप आसानी से किसी के भी मोबाइल नंबर की डिटेल्स को प्राप्त कर सकते है। उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा और आप किसी Sim की कॉल डिटेल्स को निकालने की प्रक्रिया को समझ गए होंगा। 


ये भी पढ़िए

  1. India का राष्ट्रीय खेल क्या है तथा यह कब घोषित किया गया
  2. Paytm का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है
  3. China में कुल कितने राज्य है, जानिए 2021 की लिस्ट
  4. जानिए कौन है Mitron App का मालिक तथा यह किस देश का ऐप है
  5. प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 की नई लिस्ट में नाम कैसे देखे?

FAQ

नए Sim Card के लिए क्या डॉक्यूमेंट लगते है?

नया Sim Card लेने के लिए पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या फिर वोटर आईडी दे सकते हैं।

Airtel SIM के मालिक का नाम क्या है?

Airtel SIM के मालिक का नाम भारती मित्तल है।

Spread the love

Leave a Comment