Metronidazole 400 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

बैक्टीरिया और पैरासिटिक इन्फेक्शन के उपचार के लिए बाजार में मौजूद अन्य सभी दवाओं की तुलना में मैट्रोनिडाज़ोल 400 एमजी टैबलेट (Metronidazole 400 MG Tablet Uses In Hindi) काफी प्रभावी है।

इस टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से मस्तिष्क, हड्डीयों, रक्त, आंत अदि के इन्फेक्शन के उपचार हेतु किया जाता है। इसके साथ ही यह जननांग और श्रोणी क्षेत्र में होने वाले इन्फेक्शन के इलाज में भी काफी लाभकारी है।

जहां हम अपने पिछले आर्टिकल में आपको जानकारी दे चुके है कि Ranitidine 150 MG Tablet के उपयोग क्या है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Metronidazole 400 MG Tablet Uses In Hindi क्या हैं। 

Metronidazole 400 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Metronidazole 400 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Metronidazole 400 MG Tablet क्या है 

मैट्रोनिडाज़ोल  (Metronidazole) के सक्रिय तत्व वाली मैट्रोनिडाज़ोल 400 एमजी टैबलेट को कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Cadila Pharmaceuticals Ltd) के द्वारा Manufacturer किया गया है।

यह टैबलेट एक एंटी- प्रोटोजोअल है, ऐसे में यह टैबलेट रक्त, पेट और जननांग क्षेत्रों में इन्फेक्शन के उपचार में उपयोग में लायी जाती है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग डॉक्टर के बिना परामर्श के नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को इस टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 


Metronidazole 400 MG Tablet Uses In Hindi

कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड द्वारा निर्मित मैट्रोनिडाज़ोल 400 एमजी टैबलेट में मैट्रोनिडाज़ोल के सक्रिय तत्व मौजूद है। ऐसे में इस टैबलेट को मुख्य रूप से बैक्टीरिया और पैरासिटिक इन्फेक्शन के इलाज के लिए निर्धारित किया गया है।

इसके साथ ही इस टैबलेट का उपयोग रक्त, हड्डियों, मस्तिष्क, फेफड़े, जननांग पथ, श्रोणि क्षेत्र, पेट क्षेत्र और आंत के इन्फेक्शन के उपचार में उपयोग में लायी जाती है।

इसके साथ ही यह टैबलेट अमीबियासिस, ट्राइकोमोनिएसिस, बैक्टीरियल वेजिनोसिस और सर्जिकल प्रोफिलैक्सिस के उपचार में भी उपयोग में लायी जाती है। लेकिन इस टैबलेट को केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही उपयोग में लाया जाना चाहिए। 

Metronidazole 400 MG Tablet Uses In Hindi 

Metronidazole 400 MG Tablet Uses In Hindi   Metronidazole 400 MG Tablet Uses In Hindi
बैक्टीरियल इन्फेक्शन पैरासिटिक इन्फेक्शन 
रक्त के इन्फेक्शनहड्डियों के इन्फेक्शन
मस्तिष्क के इन्फेक्शनफेफड़े के इन्फेक्शन
जननांग पथ के इन्फेक्शनश्रोणि क्षेत्र के इन्फेक्शन
पेट क्षेत्र के इन्फेक्शनआंत के इन्फेक्शन
अमीबियासिस ट्राइकोमोनिएसिस
बैक्टीरियल वेजिनोसिससर्जिकल प्रोफिलैक्सिस 

Metronidazole 400 MG Tablet के विकल्प 

अगर आप किसी कारणवश इस टैबलेट का उपयोग करने में असमर्थ है तो आप इसके विकल्प को भी उपयोग में ला सकते है।

हर टैबलेट के कुछ ना कुछ विकल्प होते है बस उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। आइये जानते है मैट्रोनिडाज़ोल 400 एमजी टैबलेट के विकल्प के बारे में। 

Tablets Manufacturer
अरिस्टॉगिल 400 एमजी टैबलेट (Aristogyl 400 MG Tablet)अरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड (Aristo Pharmaceuticals Pvt.Ltd)
बालगली 400 एमजी टैब्लेट (Balgyl 400 MG Tablet)माइक्रो लैब्स लिमिटेड (Micro Labs Ltd)
एमनैक 400 एमजी टैबलेट (Emnac 400 MG Tablet)एमक्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Emcure Pharmaceuticals Ltd)
फ्लागिल 400 एमजी टैबलेट (Flagyl 400 MG Tablet)एबॉट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड (Abbott Healthcare Pvt। Ltd)
मेट्रोन 400 एमजी टैबलेट (Metron 400 MG Tablet)अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd)

Metronidazole 400 MG Tablet किस तरह काम करती है

मैट्रोनिडाज़ोल  (Metronidazole) के सक्रिय तत्व वाली मैट्रोनिडाज़ोल 400 एमजी टैबलेट DNA के साथ इंटरैक्ट करने वाले एक उत्पाद में प्रवेश कर अपना कार्य करती है, जिसके कारण DNA स्ट्रक्चर की हानि होती और स्ट्रैंड टूट जाता है।

परिणामस्वरूप अतिसंवेदनशील जीव में प्रोटीन सिंथेसिस और सेल की मृत्यु का निषेध होता है। अपने इन्ही गुणों के चलते यह टैबलेट बैक्टीरिया और पैरासिटिक इन्फेक्शन के उपचार में बेहद ही लाभकारी मानी जाती है। 


Metronidazole 400 MG Tablet के साइड इफेक्ट 

हर टैबलेट की तरह मैट्रोनिडाज़ोल 400 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे सिरदर्द, भूख की कमी, मत्तली और उल्टी, चक्कर आना, अटेक्सिया, दस्त, ड्राई माउथ, दौरे, गहरे रंग का पेशाब, मैटेलिक स्वाद, पेरिफेरल न्यूरोपैथी, पेट के निचले हिस्से में दर्द आदि।

बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है।

इसके साथ ही इस दवा के सेवन से गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए। इस दवा के उपयोग से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य किया जाना चाहिए। 

मैट्रोनिडाज़ोल 400 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 

सिरदर्द भूख की कमी
मत्तली और उल्टीचक्कर आना
अटेक्सियादस्त
ड्राई माउथदौरे
गहरे रंग का पेशाबमैटेलिक स्वाद
पेरिफेरल न्यूरोपैथीपेट के निचले हिस्से में दर्द

Metronidazole 400 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये टेबल के माध्यम से जानते है Metronidazole 400 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन- 

शराब के साथ 

मैट्रोनिडाज़ोल 400 एमजी टैबलेट शराब के साथ में इंटरैक्शन करती है। इस टैबलेट का सेवन शराब के साथ में करने पर आपको सिरदर्द, फ्लशिंग, मत्तली आदि की समस्याएं हो सकती है। ऐसे में आपको शराब के सेवन से बचना चाहिए। 

लैब टेस्ट के साथ 

यह टैबलेट एएसटी, एएलटी, ट्राइग्लिसराइड्स, ग्लूकोज और एलडीएच परीक्षण जैसे लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन करती है। ऐसे में आपको अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य कर लेना चाहिए। 

दवाओं के साथ 

मैट्रोनिडाज़ोल 400 एमजी टैबलेट एथिनिल एस्ट्राडियोल, वार्फरिन, एटोरवास्टेटिन और डिसुलफिरम आदि दवाओं के साथ में इंटरैक्शन करती है। ऐसे में अगर आप इनमे से किसी दवा का सेवन करते है तो आपको मैट्रोनिडाज़ोल 400 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

भोजन के साथ 

वर्तमान में यह टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन नहीं करती है। लेकिन फिर भी आपको अपने डॉक्टर से इस टैबलेट के सेवन के दौरान उपयोग किये जाने वाले खाद्य पदार्थो से जुडी जानकारी ले लेना चाहिए। 

रोग के साथ 

लीवर की हानि, ब्लड डिस्क्रासियस और दिल की बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को मैट्रोनिडाज़ोल 400 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। इस टैबलेट से जुडी अधिक जानकरी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते है। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Metronidazole 400 MG Tablet Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Nimesulide 100 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Zerodol-S Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Cefixime Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Meftal Spas Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Metronidazole 400 MG Tablet के Manufacturer कौन है?

Metronidazole 400 MG Tablet के Manufacturer कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Cadila Pharmaceuticals Ltd) है। 

Metronidazole 400 MG Tablet का Medicine Composition क्या है?

Metronidazole 400 MG Tablet में मैट्रोनिडाज़ोल (Metronidazole) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Metronidazole 400 MG Tablet Uses In Hindi क्या है?

मैट्रोनिडाज़ोल 400 एमजी टैबलेट को मुख्य रूप से बैक्टीरिया और पैरासिटिक इन्फेक्शन के इलाज के लिए निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही इस टैबलेट का उपयोग रक्त, हड्डियों, मस्तिष्क, फेफड़े, जननांग पथ, श्रोणि क्षेत्र, पेट क्षेत्र और आंत के इन्फेक्शन के उपचार में उपयोग में लायी जाती है।

Spread the love

Leave a Comment