Methylprednisolone Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

सूजन, एलर्जी, हेमाटोलोगिक, नियोप्लास्टिक और ऑटोइम्यून के उपचार के लिए मिथाइल प्रेडनिसोलोन (Methylprednisolone Uses In Hindi) एक बेहद ही लाभकारी दवा है। यह दवा एक स्टेरॉयड यह, जो शरीर में सूजन का कारण बनने वाले कुछ रसायनों की रिहाई को रोकता है। इस टैबलेट को विभिन्न प्रकार की बीमारियों में एक इम्यूनोसप्रेसेन्ट एजेंट माना जाता है।

जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Norflox Tz Tablet Uses In Hindi में Norflox Tz Tablet के Uses के विषय में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Methylprednisolone Uses In Hindi क्या है। 

Methylprednisolone Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Methylprednisolone Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Methylprednisolone क्या है

जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि मिथाइल प्रेडनिसोलोन दवा एक स्टेरॉयड है। इस दवा को मुख्य रूप से एलर्जी और सूजन के उपचार में उपयोग में लायी जाती है।

यह दवा हेमाटोलोगिक, नियोप्लास्टिक और ऑटोइम्यून के उपचार के लिए मुख्य रूप से इस्तेमाल की जाती है। यह दवा शरीर में सूजन का कारण बनने वाले कुछ रासायनों को रिलीज होने से रोकती है। लेकिन यह दवा केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही उपयोग में लायी जानी चाहिए। 


Methylprednisolone Uses In Hindi

मिथाइल प्रेडनिसोलोन को विभिन्न प्रकार की बीमारियों के इलाज के लिए एक इम्यूनोसप्रेसेन्ट एजेंट माना जाता है, ऐसे में यह मुख्यतः सूजन, एलर्जी, हेमाटोलोगिक, नियोप्लास्टिक और ऑटोइम्यून के उपचार में इस्तेमाल की जाती है।

इसके साथ ही यह दवा ग्रंथि विकारों, गठिया, ल्युपस, सोरायसिस और  अल्सरेटिव कोलाइटिस के इलाज में भी उपयोग में लायी जाती है। साथ ही साथ यह दवा त्वचा, आँखों, फेफड़ों, पेट, रक्त कोशिकाओं और नर्वस सिस्टम की विभिन्न स्थितियों के इलाज में भी लाभकारी मानी जाती है।

लेकिन इस दवा का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। साथ ही छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस दवा के सेवन से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य ले लेना चाहिए। 

Methylprednisolone Uses In Hindi

Methylprednisolone Uses In Hindi Methylprednisolone Uses In Hindi
सूजन हेमाटोलोगिक
नियोप्लास्टिकएलर्जी
ऑटोइम्यूनगठिया
ग्रंथि विकारों ल्युपस
सोरायसिसअल्सरेटिव कोलाइटिस
त्वचा आँखों
फेफड़ोंपेट
रक्त कोशिकाओंनर्वस सिस्टम

Methylprednisolone के विकल्प 

अगर आप किसी कारणवश इस दवा का उपयोग नहीं कर पा रहे है, तो आप इसके विकल्प को भी उपयोग में ला सकते है।

हर दवा के कुछ ना कुछ विकल्प होते है बस उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। आइये जानते मिथाइल प्रेडनिसोलोन के विकल्प के बारे में। 

Tablet Manufacturer
ग्राफमेट 500 एमजी इंजेक्शन (Grafmet 500 MG Injection)पैनासी बायोटेक लिमिटेड (Panacea Biotec Ltd)
इवेप्रेड़ 8 एमजी टैबलेट (Ivepred 8 MG Tablet)सन फार्मा लेबोरेटरीज लिमिटेड (Sun Pharma Laboratories Ltd)
प्रेडमेट 16 एमजी टैबलेट (Predmet 16 MG Tablet)सन फार्मा लेबोरेटरीज लिमिटेड (Sun Pharma Laboratories Ltd)
लुपिसोलोने 4 एमजी टैबलेट (Lupisolone 4 MG Tablet)ल्यूपिन लिमिटेड (Lupin Ltd)

Methylprednisolone किस तरह काम करती है 

जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि यह दवा एक स्टेरॉयड है, जो कि सूजन का कारण बनने वाले रसायनों को रिलीज होने से रोकती है।

जिससे एलर्जी और सूजन से संबंधित विकारों के इलाज में सहायता मिलती है। अपने इसी गुणों के कारण यह दवा हेमाटोलोगिक, ल्युपस, गठिया, सोरायसिस जैसी कई स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज में उपयोग में लायी जाती है। लेकिन इस दवा का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर किया जाना चाहिए। 


Methylprednisolone के साइड इफेक्ट 

हर दवा की तरह मिथाइल प्रेडनिसोलोन के भी कुछ साइड इफेक्ट है, जैसे घबराना, अपच, अनिद्रा, भूख बढ़ना, अतिरोमता, ग्लूकोमा, डायबिटीज मेलिटस, इंफेक्शन, हाइपरलिपीडेमिया, अर्थ्राल्जिया आदि। 

बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है।

साथ ही गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों, स्तनपान कराने वाली महिलाओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस दवा के उपयोग से बचना चाहिए। 

मिथाइल प्रेडनिसोलोन के साइड इफेक्ट 

मिथाइल प्रेडनिसोलोन के साइड इफेक्ट  मिथाइल प्रेडनिसोलोन के साइड इफेक्ट 
घबराना अपच
अनिद्राभूख बढ़ना
डायबिटीज मेलिटसइंफेक्शन
हाइपरलिपीडेमियाअर्थ्राल्जिया
अतिरोमताग्लूकोमा

Methylprednisolone का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये जानते है मिथाइल प्रेडनिसोलोन का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-  

शराब के साथ 

मिथाइल प्रेडनिसोलोन का शराब के साथ इंटरेक्शन अज्ञात है। लेकिन फिर भी अगर आप इस टैबलेट का उपयोग कर रहे है तो आप अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर लें।

लैब टेस्ट के साथ 

त्वचा परीक्षणों के साथ मिथाइल प्रेडनिसोलोन का इंटरेक्शन होता है। इस टैबलेट का उपयोग त्वचा परीक्षणों में हस्तक्षेप कर सकता है। ऐसे में आप अगर बताए गए लैब टेस्ट को कराने जा रहे है तो, अपने चिकित्सक से सलाह अवश्य करें। 

दवाओं के साथ 

मिथाइल प्रेडनिसोलोन का फ़िनाइटोइन, फ़ेनोबार्बिटल, रिफैम्पिन मेथिलप्रेडनिसोलोन, इंसुलिन आदि दवाओं के साथ में इंटरैक्शन होता है। अगर आप बताई गई दवाओं का सेवन कर रहे है तो, आप मिथाइल प्रेडनिसोलोन के उपयोग से बचें। 

भोजन के साथ 

यह दवा अंगूर के रस के साथ में प्रतिक्रिया करती है। अगर आप इस दवा का उपयोग कर रहे है तो, अंगूर के रस का सेवन न करें। 

रोग के साथ 

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग और मधुमेह से पीड़ित व्यक्ति को मिथाइल प्रेडनिसोलोन के सेवन से बचना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से परामर्श कर सकते है। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Methyl Prednisolone Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Dexamethasone 0.5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Enteroquinol 250Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Azee 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Alprazolam 0.5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  5. Lulican Cream Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  6. Manforce 100 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Methylprednisolone Uses In Hindi क्या है?

मिथाइल प्रेडनिसोलोन को विभिन्न प्रकार की बीमारियों के इलाज के लिए एक इम्यूनोसप्रेसेन्ट एजेंट माना जाता है, ऐसे में यह मुख्यतः सूजन, एलर्जी, हेमाटोलोगिक, नियोप्लास्टिक और ऑटोइम्यून के उपचार में इस्तेमाल की जाती है।

Methylprednisolone के साइड इफेक्ट क्या है?

मिथाइल प्रेडनिसोलोन के भी कुछ साइड इफेक्ट है, जैसे घबराना, अपच, अनिद्रा, भूख बढ़ना, अतिरोमता, ग्लूकोमा, डायबिटीज मेलिटस, इंफेक्शन, हाइपरलिपीडेमिया, अर्थ्राल्जिया आदि।

Methylprednisolone किस खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन करती है?

Methyl Prednisolone अंगूर के रस के साथ में इंटरैक्शन करती है। 

Spread the love

Leave a Comment