Methylcobalamin Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

वर्तमान समय में कई लोग विटामिन बी-12 की कमी से ग्रसित है। ऐसे में इस कमी को पूरा करने के लिए कई तरह के केप्सूल और दवाओं का उपयोग करते है। विटामिन बी – 12, जिसे मेडिकल की भाषा में मिथाइलकोबालामीन (Methylcobalamin Uses In Hindi) कहा जाता है।

जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Ovral Tablet Uses In Hindi में आपको Ovral Tablet के Uses के विषय में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Methylcobalamin Uses In Hindi क्या है। 

Methylcobalamin Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Methylcobalamin Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Methylcobalamin क्या है?

अगर बात करें कि मिथाइलकोबालामीन (Methylcobalamin) की, तो इसे सामान्य शब्दों में विटामिन B – 12 कहा जाता है। अक्सर डॉक्टर मिथाइलकोबालामीन का उपयोग उन लोगों के लिए निर्देशित करते है, जिन्हें आंत से सम्बंधित रोग हो।

लेकिन यह दवा केवल चिकित्सक की सलाह पर ही उपयोग में लायी जाती है। साथ ही इसके डोज का सेवन भी चिकित्सक के निर्देशन के अनुसार ही किया जाना चाहिए। 


Methylcobalamin Uses In Hindi

जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि मिथाइलकोबालामीन को सामान्य भाषा में विटामिन बी -12  के रूप में जाना जाता है। यह दवा आंत के रोगों से पीडत व्यक्तियों द्वारा उपयोग में लायी जाती है।

इस दवा का उपयोग हर उम्र के वे सभी लोग कर सकते है, को पूरी तरह से विटामिन का अवशोषण नहीं कर सकते तथा जिनमें विटामिन B – 12 की कमी का ख़तरा होता है।

इसके साथ ही इस दवा का इस्तेमाल थकान की समस्या से पीड़ित व्यक्तियों द्वारा भी किया जाता है। लेकिन ध्यान रहे कि इस दवा का उपयोग केवल चिकित्सक की सलाह के बाद में ही किया जाना चाहिए। 

Methylcobalamin Uses In Hindi

Methylcobalamin Uses In Hindi Methylcobalamin Uses In Hindi
आंत के रोगोंथकान की समस्या

Methylcobalamin के विकल्प 

मिथाइलकोबालामीन या विटामिन बी – 12 एक तत्व है, जो कई तरह के विकल्प में उपलब्ध है। विकल्प से हमारा अभिप्राय उन सभी कम्पनियों की दवाओं से यह जिनमें सक्रिय तत्व के रूप में विटामिन बी – 12 या मिथाइलकोबालामीन पाया जाता है।

अगर आप किसी कारणवस किसी कम्पनी की  मिथाइलकोबालामीन तत्व वाली दवा नहीं खा पा रहे है तो आप दूसरी कम्पनी की मिथाइलकोबालामीन के सक्रिय तत्व वाली दवा का सेवन कर सकते है। आइये जानते है मिथाइलकोबालामीन के विकल्प क्या है- 

Tablet Manufacturer
मेथिकोबल 500 एमसीजी इंजेक्शन (Methycobal 500 MCG Injection) वोकहार्ट लिमिटेड (Wockhardt Ltd)
न्यूरोकाइंड फ़ास्ट 1500 एमसीजी स्ट्रिप्स (Nurokind Fast 1500 MCG Strips)मैनकाइड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Mankind Pharmaceuticals Ltd)
मेकोविट 500 एमजी टैबलेट (Mecovit 500 MG Tablet)सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd)
मेकफोल 500 एमसीजी टैबलेट (Mecofol 500 MCG Tablet)इंटस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Intas Pharmaceuticals Ltd)

Methylcobalamin किस तरह काम करती है 

मिथाइलकोबालामीन अर्थात विटामिन बी-12 मस्तिष्क और नर्वस सिस्टम के कामकाज में मुख्य भूमिका निभाता है। साथ ही यह रेट बल्ड सेल्स के निर्माण में भी सहायक होता है।

यह न्यूरॉन्स के संरक्षण और पुनर्जनन में भी मुख्य भूमिका निभाता है। अपने इसी गुणों के चलते यह दवा आंत से सम्बंधित रोगों में उपयोग में लायी जाती है। लेकिन इस दावा का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श के बाद में ही किया जाना चाहिए। साथ ही चिकित्सक के द्वारा निर्देशित दवा के डोज के अनुसार ही इसका उपयोग किया जाना चाहिए। 


Methylcobalamin के साइड इफेक्ट 

हर दवा की तरह मिथाइलकोबालामीन के भी कुछ साइड इफेक्ट है, जैसे बेचैनी, चक्कर आना, घबराहट, मधुमेही न्यूरोपैथी, थकान, इंजेक्शन साइट चोट आदि।

बताए गए साइड इफेक्ट मिथाइलकोबालामीन के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कि कुछ समय के बाद में अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर आपके ये साइड इफेक्ट लम्बे समय तक बने रहते है तो आपको तुरंत ही अपने चिकित्सक से सलाह लेने की आवश्यकता है। वहीं छोटे बच्चों, किसी अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस दवा की पहुंच से दूर रखना चाहिए। 

मिथाइलकोबालामीन के साइड इफेक्ट 

मिथाइलकोबालामीन के साइड इफेक्ट  मिथाइलकोबालामीन के साइड इफेक्ट 
बेचैनी चक्कर आना
घबराहटमधुमेही न्यूरोपैथी
थकानइंजेक्शन साइट चोट

Methylcobalamin का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन

हर दवा किसी न किसी पदार्थ या दवा के साथ में इंटरैक्शन करती है। 

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये जानते है Methylcobalamin का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन –

शराब के साथ 

मिथाइलकोबालामीन शराब के साथ में प्रतिक्रिया करती है। शराब के साथ में इस दवा का उपयोग करने से इसका प्रभाव कम होता है। ऐसे में अगर आप इस दवा का सेवन कर रहे है तो आपको शराब के सेवन से बचना चाहिए।

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान में किसी भी लैब टेस्ट के साथ में मिथाइलकोबालामीन के इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी अगर आप कोई लैब टेस्ट कराने जा रहे है तो चिकित्सक की सलाह अवश्य ले लें। 

दवाओं के साथ 

ल्यूकेरन, प्रिलोसेक, कोलक्रिस और मिटिगेयर आदि दवाओं के साथ में मिथाइलकोबालामीन प्रतिक्रिया करती है। ऐसे में अगर आप बताई गई इन दवाओं का सेवन करते है तो, आपको मिथाइलकोबालामीन के सेवन से बचाना चाहिए। 

भोजन के साथ 

मिथाइलकोबालामीन किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन नहीं करता है। लेकिन फिर भी आपको इस दवा के साथ किस तरह के खाद्य पदार्थों का सेवन करना है उसके विषय में आप चिकित्सक से सलाह ले सकते है। 

रोग के साथ 

वर्तमान में मिथाइलकोबालामीन के किसी भी रोग के साथ में किसी भी तरह के इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी इस दवा का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बाद ही करें। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Methylcobalamin Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Montina-L 2.5Mg/4Mg Tablet DT Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Omeprazole 20 MG Capsule Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Amlokind-At Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Himalaya Confido Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  5. Deriphyllin Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  6. Remdesivir Injection Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Methylcobalamin के साइड इफेक्ट क्या है?

बेचैनी, चक्कर आना, घबराहट, मधुमेही न्यूरोपैथी, थकान, इंजेक्शन साइट चोट आदि मिथाइलकोबालामीन के कुछ साइड इफेक्ट है।  

Methylcobalamin Uses In Hindi क्या है?

Methylcobalamin आंत के रोगों से पीडत व्यक्तियों द्वारा उपयोग में लायी जाती है।

Methylcobalamin किन दवाओं के साथ में प्रतिक्रिया करती है?

ल्यूकेरन, प्रिलोसेक, कोलक्रिस और मिटिगेयर आदि दवाओं के साथ में मिथाइलकोबालामीन प्रतिक्रिया करती है। 

Spread the love

Leave a Comment