Meftal Spas Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द और पीड़ा को कम करने के लिए बाजार में कई तरह की दवाइयां मौजूद है। इन्ही दवाओं में मेफ्टाल स्पास टैबलेट (Meftal Spas Tablet Uses In Hindi) एक बेहतरीन विकल्प है।

यह टैबलेट मुख्य रूप से महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान होने वाली मांसपेशियों की ऐंठन के उपचार के लिए उपयोग में लायी जाती है। इसके साथ है यह टैबलेट मूत्र पथ में किसी भी झटके के चलते होने वाले दर्द से आराम पहुंचाने में भी मददगार साबित होती है।

जहां हम अपने पिछले आर्टिकल में आपको जानकारी दे चुके है कि Zerodol-P Tablet के Uses क्या है। वहीं आज हम आपको जानकारी देंगे कि Meftal Spas Tablet Uses In Hindi के उपयोग क्या है। 

Meftal Spas Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Meftal Spas Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Meftal Spas Tablet क्या है 

ब्लू क्रॉस लेबोरेटरीज लिमिटेड (Blue Cross Laboratories Ltd) के द्वारा Manufacturer की गई मेफ्टाल स्पास टैबलेट में डाइसाइक्लोमीन (Dicyclomine) और मेफ़ेनामिक एसिड (Mefenamic acid) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

यह टैबलेट मासिक धर्म के दौरान होने वाली ऐंठन, सूजन, दर्द और बेचैनी से राहत पहुंचाती है। इस टैबलेट का सेवन डॉक्टर के परामर्श के बाद ही किया जाना चाहिए। यह टैबलेट कुछ परिस्थितियों में गंभीर दुष्परिणाम उत्पन्न कर सकती है। 


Meftal Spas Tablet Uses In Hindi

डाइसाइक्लोमीन (Dicyclomine) और मेफ़ेनामिक एसिड (Mefenamic acid) के सक्रिय तत्व वाली मेफ्टाल स्पास टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान होने वाली मांसपेशियों में ऐंठन के इलाज के लिए होता है।

साथ ही में यह टैबलेट मूत्रवाहिनी शूल, आंतो, पित्त, अत्यधिक मासिक धर्म में दर्द, कोलिकी दर्द, पेट के निचले हिस्से में दर्द आदि के उपचार में भी यह टैबलेट काफी लाभकारी मानी जाती है। ध्यान रहे इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही किया जाए। साथ ही बच्चों और गर्भवती महिलाओं को इस टैबलेट का उपयोग करने से बचना चाहिए।

Meftal Spas Tablet Uses In Hindi 

Meftal Spas Tablet Uses In HindiMeftal Spas Tablet Uses In Hindi
मासिक धर्म के दौरान होने वाली मांसपेशियों में ऐंठनमूत्रवाहिनी शूल 
आंतो में दर्दपित्त में दर्द
अत्यधिक मासिक धर्म में दर्दपेट के निचले हिस्से में दर्द
कोलिकी दर्द

Meftal Spas Tablet के विकल्प 

अगर आप मार्केट में इस टैबलेट को ढूढने में असमर्थ है या किसी कारण इस टैबलेट का उपयोग नहीं कर पा रहे है तो आप इस टैबलेट के विकल्प अन्य टैबलेट का सेवन कर सकते है। आइये टेबल के मध्यम से जानते है मेफ्टाल स्पास टैबलेट के विकल्प-

Tablet Manufacturer
स्पासक्रश एम 10 एमजी/250 एमजी टैबलेट (Spascrush M 10 Mg/250 Mg Tablet)मोंटाना रेमेडीज (Montana Remedies)
इंटास्पेस टैबलेट (Intaspas Tablet)इंटस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Intas Pharmaceuticals Ltd)
स्पास्मोनिल प्लस टैबलेट (Spasmonil Plus Tablet)सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd)
मेफकाइंड-स्पास टैबलेट (Mefkind-Spas Tablet)मेफकाइंड फार्मा लिमिटेड (Mankind Pharma Ltd)

Meftal Spas Tablet किस तरह काम करती है 

जैसा कि हमने आपको जानकारी दी कि मेफ्टाल स्पास टैबलेट में डाइसाइक्लोमीन (Dicyclomine) और मेफ़ेनामिक एसिड (Mefenamic acid) के सक्रिय तत्व मौजूद है। ऐसे में यह टैबलेट इरिटेबल आंत्र सिंड्रोम के चलते गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट में होने वाली चिकनी मांसपेशियों की ऐंठन का उपचार करती है।

यह चिकनी मांसपेशियों पर उपस्थित एसिटाइलकोलाइन रिसेप्टर्स को रोकने का कार्य करती है, जिसके चलते मांसपेशियों को आ आराम मिलता है।

यह टैबलेट न केवल पेट बल्कि ट्रेकिअल, ब्रोन्कियल और ग्रसनी की मांसपेशियों से होने वाले अत्यधिक स्त्राव को भी नियंत्रित करने का कार्य करती है। अपने इन्ही गुणों के चलते यह टैबलेट मासिक धर्म में होने वाली ऐंठन, दर्द, सूजन के उपचार में उपयोग में लायी जाती है। 


Meftal Spas Tablet के साइड इफ़ेक्ट 

हर टैबलेट की तरह मेफ्टाल स्पास टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे, मत्तली, उल्टी, चक्कर आना, ड्राई माउथ, कब्ज़, धुंधली दृष्टि, पेट के अल्सर, अपच, वजन बढ़ना, सुस्ती, कमज़ोरी, घबराना आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है।

लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही इस दवा के सेवन से गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए। इस दवा के उपयोग से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य किया जाना चाहिए। 

मेफ्टाल स्पास टैबलेट के साइड इफ़ेक्ट 

Meftal Spas Tablet के साइड इफ़ेक्ट  Meftal Spas Tablet के साइड इफ़ेक्ट 
मत्तली उल्टी
चक्कर आनाड्राई माउथ
कब्ज़धुंधली दृष्टि
पेट के अल्सरअपच
वजन बढ़नासुस्ती
कमज़ोरीघबराना

Meftal Spas Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये जानते है Meftal Spas Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-

शराब के साथ 

मेफ्टाल स्पास टैबलेट शराब के साथ में इंटरैक्शन करती है। ऐसी स्थिति में दवा लीवर की समस्या, आंत में आंतरिक रक्तस्त्राव, पेट में रंक्तस्त्राव, मल में खून, उल्टी और खांसी का कारण बनती है। ऐसे में अगर आप शराब का सेवन करते है तो आपको इस टैबलेट को लेने से बचना चाहिए। 

लैब टेस्ट के साथ 

इस टैबलेट का लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन देखा जाता है। प्रोथ्रोम्बिन टेस्ट समय लंबा खीच सकता है। इसके साथ ही डायज़ो टैबलेट परीक्षण में गलत परिणाम आ सकता है। ऐसे में किसी भी लैब टेस्ट को कराने से पहले आपको डॉक्टर से संपर्क अवश्य कर लेना चाहिए। 

दवाओं के साथ 

मेफ्टाल स्पास टैबलेट मेथोट्रेक्सेट, टैक्रोलिमस, ग्लिमेप्राइड, प्रोप्रानोल, रैमीप्रिल, फ्युरोसेमाइड,एस्परिन, वारफारिन, केटोरोलैक आदि के साथ में इंटरैक्शन करती है। अगर आप बताई गई किसी भी दवा का सेवन कर रहे है तो आपको  मेफ्टाल स्पास टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

भोजन के साथ 

यह टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन नहीं करती है। लेकिन फिर भी आपको एक बार अपने चिकित्सक से परामर्श कर लेना चाहिए। 

रोग के साथ 

अस्थमा, खराब किडनी फंक्शन, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल विषाक्तता और बिगड़ा हुआ यकृत जैसी बीमारियों से पीड़ित रोगियों को मेफ्टाल स्पास टैबलेट के प्रयोग से बचना चाहिए। अधिक जानकारी के आप अपने डॉक्टर से परार्मश कर सकते है। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Meftal Spas Tablet Uses In Hindi के उपयोग क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Sinarest Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Dexona 0.5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Ofloxacin Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Evion Lc Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Meftal Spas Tablet के Manufacturer कौन है?

Meftal Spas Tablet के Manufacturer ब्लू क्रॉस लेबोरेटरीज लिमिटेड (Blue Cross Laboratories Ltd) है। 

Meftal Spas Tablet का Medicine composition क्या है?

Meftal Spas Tablet में डाइसाइक्लोमीन (Dicyclomine) और मेफ़ेनामिक एसिड (Mefenamic acid) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Meftal Spas Tablet Uses In Hindi क्या है?

मेफ्टाल स्पास टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान होने वाली मांसपेशियों में ऐंठन के इलाज के लिए होता है।

Spread the love

Leave a Comment