एलर्जी और सूजन के साथ वर्तमान समय में गठिया जैसी स्वास्थ्य समस्याएं भी आम हो गई है। आज हर दूसरा व्यक्ति इन समस्याओ से दोचार होता है। वैसे तो बाजार में इन समस्याओं के इलाज के लिए कई तरह की दवाएं उपलब्ध है, लेकिन मेडरोल 16 एमजी टैबलेट (Medrol 16 MG Tablet Uses In Hindi) इन सभी दवाओं में एक बेहतरीन और लाभकारी विकल्प है।
जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Vertigon 25 MG Tablet Uses In Hindi में आपको Vertigon 25 MG Tablet के Uses के विषय में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Medrol 16 MG Tablet Uses In Hindi क्या है। इसी के साथ में हम आपको बताएंगे कि मेडरोल 16 एमजी टैबलेट की कार्यविधि और साइड इफेक्ट क्या है।

Table of Contents
Medrol 16 MG Tablet क्या है?
आपको बतादे कि मेडरोल 16 एमजी टैबलेट एक एंटी-इंफ्लेमेटरी या इम्यूनोसप्रेस्सेंट एजेंट दवा है। अगर बात करें इस टैबलेट के Medicine composition की, तो इस टैबलेट में मिथाइल प्रेडनिसोलोन (Methyl Prednisolone) के सक्रिय तत्व मौजूद है। वहीं इस टैबलेट के Manufacturer फाइजर लिमिटेड (Pfizer Ltd) है। यह दवा केवल डॉक्टर की सलाह पर ही इस्तेमाल की जानी चाहिए। इस दवा को बिना डॉक्टर की सलाह के उपयोग में लाया जाना खतरनाक हो सकता है।
Medrol 16 MG Tablet Uses In Hindi
जैसा की हम आपको जानकारी दे चुके है कि मेडरोल 16 एमजी टैबलेट एक एंटी-इंफ्लेमेटरी दवा है, ऐसे में इस टैबलेट का उपयोग हेमटोलोगिक, एलर्जी, सूजन, ऑटोइम्यून, नियोप्लास्टिक आदि के उपचार में किया जाता है।
इसी के साथ में इस टैबलेट को ल्यूपस, ग्रंथि विकारों, गठिया, सोरायसिस और अल्सरेटिव कोलाइटिस जैसी कई बीमारियों के इलाज में भी इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। वहीं अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस टैबलेट के उपयोग से बचाना चाहिए।
Medrol 16 MG Tablet Uses In Hindi
Medrol 16 MG Tablet Uses In Hindi | Medrol 16 MG Tablet Uses In Hindi |
---|---|
मटोलोगिक | सूजन |
एलर्जी | नियोप्लास्टिक |
ऑटोइम्यून | ग्रंथि विकारों |
ल्यूपस | गठिया |
सोरायसिस | अल्सरेटिव कोलाइटिस |
Medrol 16 MG Tablet के विकल्प
हर दवा के कुछ न कुछ विकल्प होते है, जो कि दवा के उपलब्ध न होने की स्थिति में उपयोग में लाए जाते है। आपको बता दे कि किसी भी दवा के विकल्पों में मौजूद सक्रिय तत्व हमेसा एक समान रहते है। अगर कुछ बदलता है तो वह होता है दवा का ब्रांड नेम। आइये जानते है मेडरोल 16 एमजी टैबलेट के विकल्प के बारे में-
Tablet | Manufacturer |
---|---|
मेप्रेस्सो-टी 16 एमजी टैबलेट (Mepresso-T 16 MG Tablet) | इंटस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Intas Pharmaceuticals Ltd) |
इवेपरेड 16 एमजी टैबलेट (Ivepred 16 MG Tablet) | सन फार्मा लेबोरेटरीज लिमिटेड (Sun Pharma Laboratories Ltd) |
मेलप्रेड 16 एमजी टैबलेट (Melpred 16 MG Tablet) | सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) |
स्टेरिओ 16 एमजी टैबलेट (Sterio 16 MG Tablet) | ल्यूपिन लिमिटेड (Lupin Ltd) |
Medrol 16 MG Tablet किस तरह से काम करती है?
जैसा कि हम आपको बता चुके है कि मेडरोल 16 एमजी टैबलेट में मिथाइल प्रेडनिसोलोन (Methyl Prednisolone) के सक्रिय तत्व मौजूद है।
ऐसे में यह रिसेप्टर के साथ बंधकर अपने काम को करती है तथा सूजन या एलर्जी संबंधी डिसऑर्डर्स के लिए जिम्मेदार इंफ्लेमेटरी पदार्थों की रिहाई को रोकती है। अपने इसी गुण के चलते है यह टैबलेट ऑटोइम्यून, नियोप्लास्टिक, सोरायसिस और अल्सरेटिव कोलाइटिस के उपचार में इस्तेमाल की जाती है।
Medrol 16 MG Tablet के साइड इफेक्ट
हर दवा की तरह मेडरोल 16 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट होते है जैसे भूख बढ़ना, अनिद्रा, अतिरोमता, ग्लूकोमा, अपच, घबराना, हाइपरलिपीडेमिया, इंफेक्शन, डायबिटीज मेलिटस, अर्थ्राल्जिया आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस टैबलेट के समान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय के बाद में अपने आप ठीक हो जाते है।
लेकिन अगर किसी कारण से यह बताए साइड इफेक्ट ठीक न हो तो आपको अपने चिकित्सक से परामर्श करने की आवश्यकता है। वहीं छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए।
मेडरोल 16 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट
मेडरोल 16 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट | मेडरोल 16 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट |
---|---|
भूख बढ़ना | अनिद्रा |
अतिरोमता | ग्लूकोमा |
अपच | घबराना |
हाइपरलिपीडेमिया | इंफेक्शन |
डायबिटीज मेलिटस | अर्थ्राल्जिया |
Medrol 16 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन
हर दवा किसी न किसी अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन करती है। यह इंटरैक्शन कभी-कभी गंभीर दुष्परिणाम उत्पन्न कर सकता है। ऐसे में हम अपने आर्टिकल में आपको जानकरी देंगे कि मेडरोल 16 एमजी टैबलेट का अन्य पदार्थों के साथ में क्या इंटरैक्शन होता है। आइये जानते है मेडरोल 16 एमजी टैबलेट का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन क्या है-
शराब के साथ
मेडरोल 16 एमजी टैबलेट का शराब के साथ में इंटरैक्शन अज्ञात है। फिर भी दवा के साथ में शराब का उपयोग करने से पहले आपको डॉक्टर से सलाह अवश्य कर लेना चाहिए।
लैब टेस्ट के साथ
त्वचा परीक्षणों के साथ में मेडरोल 16 एमजी टैबलेट का इंटरैक्शन देखा जाता है। ऐसे में अगर आप त्वचा परिक्षण कराने जा रहे है तो आपको अपने डॉक्टर से परामर्श कर लेना चाहिए।
दवाओं के साथ
मेडरोल 16 एमजी टैबलेट फ़िनाइटोइन, मिथाइलप्रेडनिसोलोन, रिफ़ैम्पिन मिथाइलप्रेडिसिसोलोन, फ़ेनोबार्बिटल, आदि दवाओं के साथ में प्रतिक्रिया करती है। ऐसे में अगर आप इन दवाओं का उपयोग कर रहे है तो आपको मेडरोल 16 एमजी टैबलेट के सेवन से बचाना चाहिए।
भोजन के साथ
ग्रेपफ्रूट जूस और कैफीन के साथ में मेडरोल 16 एमजी टैबलेट का सेवन खतरनाक हो सकता है। ऐसे में इस दवा का उपयोग करते समय ग्रेपफ्रूट जूस और कैफीन के उपयोग को बंद कर देना चाहिए।
रोग के साथ
गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल, डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, ऑस्टियोपोरोसिस, ऐंठन विकार, मायस्थेनिया ग्रेविस, पेप्टिक अल्सर आदि रोगों से पीड़ित रोगियों को मेडरोल 16 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप चिकित्सक से संपर्क कर सकते है।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Medrol 16 MG Tablet Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Azithro 250 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Dynapar Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Meftal Forte Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Fenak Plus 50mg/325mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Udiliv 300 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Wysolone 10 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Decdan 0.5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Vermact 12Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Medrol 16 MG Tablet के Manufacturer कौन है?
Medrol 16 MG Tablet के Manufacturer फाइजर लिमिटेड (Pfizer Ltd) है।
Medrol 16 MG Tablet Uses In Hindi क्या है?
मेडरोल 16 एमजी टैबलेट का उपयोग हेमटोलोगिक, एलर्जी, सूजन, ऑटोइम्यून, नियोप्लास्टिक आदि के उपचार में किया जाता है।
Medrol 16 MG Tablet का Medicine composition क्या है?
Medrol 16 MG Tablet में मिथाइल प्रेडनिसोलोन (Methyl Prednisolone) के सक्रिय तत्व मौजूद है।