गणित कैसे सीखें, जानिए Maths सीखने के विषय में पूरी जानकारी

अगर किसी विद्यार्थी से पूछा जाए कि उसे किस विषय से डर लगता है तो, उसका एक ही जवाब होगा Maths । यह डर हर भारतीय विद्यार्थी में आपको देखने को मिल जाएगा, चाहे वह किसी भी राज्य का हो।

लेकिन Maths इतना भी कठिन नहीं है। अक्सर विद्यार्थियों की यह शिकायत होती है कि वह कितना भी गणित को क्यों न समझले, चाहे कितना भी पढ़ क्यों न ले उनके अंक इस विषय में कभी अच्छे नहीं आते।

इसी के चलते ज्यादातर विद्यार्थी 10th के बाद में Maths सब्जेक्ट को छोड़कर कसी दूसरे सब्जेक्ट का चुनाव कर लेते हैं। ऐसे में आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि आखिर गणित कैसे सीखें। 

गणित कैसे सीखें, जानिए Maths सीखने के विषय में पूरी जानकारी
गणित कैसे सीखें, जानिए Maths सीखने के विषय में पूरी जानकारी

Maths क्या है 

गणित के कैसे सीखें इस बारे में जानने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि आखिर यह क्या है। आपको बता दे कि गणित अंक विज्ञान पर आधारित होता है, इसमें हम गुणा, भाग, जोड़ घटाव जैसी मूल चीजों को सीखते है।

यह मूल चीजें ही गणित का आधार होती है। हालांकि गणित में कई सूत्र  है जो कि गणित के सवालों को हल करने के लिए बेहद जरूरी होते है।

शुरू की कक्षाओं में गणित केवल इन मूल चीजों पर ही निर्भर होता है। लेकिन समय के साथ इसमें कुछ अन्य चीजें भी जुडती जाती है। हालंकि इन सभी में कही न कही जोड़, घटाव, गुणा, भाग तो जरूर आता है। ऐसे में आइये जानते है कि Maths कैसे सीखे। 

Maths क्या है
Maths क्या है 

ये भी पढ़िए

Passport कैसे बनाए, जानिए पासपोर्ट बनाने की पूरी जानकारी


Maths का क्रमबद्ध अध्ययन करें 

अगर आप Maths को अचानक से पढ़ना शुरू करेंगे तो, यह सब्जेक्ट आपके सर के ऊपर से जाएगा। इस सब्जेक्ट को पढ़ने की एक पूरी प्रक्रिया होती है। आप एक स्टेप्स अक बढ़ते हुए Maths को सीख सकते हैं।

आपको गणित को सिखने के लिए सबसे पहले अंकों का ज्ञान होना आवश्यक है। इसके बाद अंकों का मान, उसने लिखने का तरीका आदि के विषय में आपको जानना होगा।

इसके बाद आपको जोड़, घटाव, गुणा, भाग आदि के विषय में सीखन होगा। इन सभी मूल चीजों का क्रमबद्ध अध्ययन करने के बाद ही आप गणित की पढ़ाई कर सकते हैं। 

Maths का क्रमबद्ध अध्ययन करें
Maths का क्रमबद्ध अध्ययन करें

ये भी पढ़िए

2021 में भारत के टॉप 5 Best Printer कौन से है, जानिए पूरी लिस्ट


Maths का निरंतर अभ्यास करना 

आपने वो कहावत तो सुनी होगी कि प्रेक्टिस से ही इंसान परफेक्ट होता है। ऐसा ही कुछ गणित के साथ में भी है। आप गणित का जितना अभ्यास करेंगे उतना ही आप इस विषय पर अपनी पकड़ बना सकते हैं।

आपने देखा होगा कि गणित की किताब के हर चैप्टर के बाद आपको अभ्यास के प्रश्न दिए होते है, जिन्हें हल करके आप अपनी प्रैक्टिस कर सकते हैं।

अगर आपने चैप्टर को सही तरीके से समझा होगा तो आप इन सवालों को आसानी से हल कर सकते हैं। ऐसे में आप गणित के सवालों का ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें। 

Maths का निरंतर अभ्यास करना
Maths का निरंतर अभ्यास करना

ये भी पढ़िए

English पढ़ना कैसे सीखें, जानिए आसान भाषा में पूरी जानकारी


Maths का ज्यादा से अध्ययन करें

स्कूल, कॉलेज और कोचिंग में जाकर आप अगर गणित पढ़ना सीख रहे हैं, तो आपको इसके साथ कुछ और काम करने की भी जरुरत है।

दरअसल इन सभी संस्थानों पर आपको गणित के केवल 2 से 4 सवाल ही हल कराये जाते हैं ऐसे में आपको अपने Maths को मजबूत करने के लिए घर पर भी ज्यादा से ज्यादा अध्ययन करना होगा।

आप जितना ज्यादा गणित को हल करोगे, उसके फ़ॉर्मूलों, कांसेप्ट को पढ़ोगे उतना ही आप Maths पर अपनी पकड बना सकोगे। 

Maths का ज्यादा से अध्ययन करें
Maths का ज्यादा से अध्ययन करें

ये भी पढ़िए

गोभी के पराठे कैसे बनाते हैं, जानिए Gobhi Ka Paratha बनाने की पूरी जानकारी


Maths के सवालों को खुद से दोहराएं 

अगर आप गणित विषय को मजबूत करना चाहते है, तो आपको सबसे पहले खुद से दोहराने की आदत को सीखना होगा।

आप अपने स्कूल, कॉलेज या कोचिंग में पढाये जाने वाले चैप्टर को पहले घर पर खुद से हल करके देखें, इसके बाद आपको जो भी समस्या आये उसे अगले दिन आप अपने स्कूल, कॉलेज या कोचिंग टीचर से समझ सकते हो। 

Maths के सवालों को खुद से दोहराएं
Maths के सवालों को खुद से दोहराएं

ये भी पढ़िए

2021 में भारत के टॉप 5 Best Bluetooth Speaker कौन से है, जानिए पूरी लिस्ट


Maths के फ़ॉर्मूले और सूत्र 

गणित को सीखने के लिए सबसे जरुरी है उसके फ़ॉर्मूले, जिसने भी गणित के फ़ॉर्मूले समझ लिए वह हर सवाल को हल कर सकता है।

वैसे अगर यह कहा जाए की गणित पूरी तरह से फ़ॉर्मूलों पर बेस्ड है तो यह कोई गलत बात नहीं होगी। गणित में बहुत से सवाल सूत्र विधि से भी होते है, ऐसे में आप उन्हें याद कर आसानी से सवालों को हल कर सकते है।

अगर आपको फ़ॉर्मूले याद नहीं होते, तो आप उसकी एक लिस्ट बना ले और उनकी कार्य विधि के आधार पर उन्हें याद कर ले। आप अपने चार्ट को रोज पढ़े, जिससे वो आपको याद हो जाए। 

Maths के फ़ॉर्मूले और सूत्र
Maths के फ़ॉर्मूले और सूत्र 

ये भी पढ़िए

अपना Youtube Channel कैसे बनाएं, जानिए पूरी जानकारी


Maths से जुड़े कुछ और टिप्स 

आप चाहते है कि आपका गणित इतना ज्यादा मजबूत हो जाए कि आप उसे कभी न भूलें, तो आपको उसे रटने के बजाए उससे हल करना शुरू करना होगा।

आपको बता दे कि गणित किसी अन्य विषय की तरह नहीं है कि उसे रट लिया जाए। गणित विषय को मजबूत करने के लिए उसका निरंतर अभ्यास जरूरी है।

इसके साथ ही आप ग्रुप स्टडी का सहारा लेकर भी गणित को अच्छे से सीख सकते है। दरअसल हर विद्यार्थी का सवाल हल करने का अपना तरीका होता है। आप अगर ग्रुप में स्टडी करेंगे तो आप गणित को हल करने के सरल तरीके को भी सीख सकते हैं।

Maths से जुड़े कुछ और टिप्स
Maths से जुड़े कुछ और टिप्स

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Maths को कैसे सीखें। 


ये भी पढ़िए

  1. ध्यान कैसे करें, जानिए Meditation करने के विषय में पूरी जानकारी
  2. कचौड़ी कैसे बनाए, जानिए Kachori बनाने की पूरी जानकारी
  3. 2021 में भारत की टॉप 5 Best Office Chair कौन सी है, जानिए पूरी लिस्ट

FAQ

Maths का फुल फॉर्म क्या होता है?

Maths का full form Mathematics होता है। हिंदी में इसे गणित कहा जाता है। Math वह विज्ञान है जो आकार, मात्रा और व्यवस्था के तर्क से संबंधित है।

Spread the love

Leave a Comment