Mankading क्या है, क्रिकेट में इससे जुड़े नियम को जानिए

कोरोनावायरस महामारी ने पूरी दुनिया पर एक तरह से प्रतिबन्ध लगा दिया। देश के फ्रंट लाइन वर्कर्स को छोड़ दिया जाए तो पूरी दुनिया एक तरह से अपने घरों में लॉक हो गई। कई देशों ने तो अपने यहां लॉकडाउन भी लगा दिया, जिससे खेलों से जुड़े होने वाले इवेंट पर अभी अंकुश लग गया।

ऐसे में IPL 2020 का आयोजन भी BCCI को भारत के बाहर संयुक्त अरब अमीरात में कराना पडा। देश के बाहर हुए इस IPL ने भी लोकप्रियता हासिल की, किंतु साल 2019 की तरह इस साल भी एक विवाद काफी सुर्ख़ियों में रहा, दरअसल हम बात कर रहे है, Mankading की। आज हम आपको इस विवाद के साथ Mankading के विषय में विस्तार से बताएंगे। 

Mankading क्या है, क्रिकेट में इससे जुड़े नियम को जानिए

Mankading से जुड़ा क्या था विवाद 

जब साल 2019 की शुरुआत हुई तो यह सीज़न अन्य सीज़न की ही तरह आम लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा। लेकिन इस सीज़न में एक नए विवाद ने जन्म ले लिया।

दरअसल राजस्थान रॉयल और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए के मैच में किंग्स XI पंजाब के स्पिन गेंदबाज़ रविचन्द्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल के बल्लेबाज जॉस बटलर को Mankading के तहत रन आउट कर मैच का रुख ही बदल दिया।

बटलर के आउट होते ही राजस्थान की टीम ने पूरी तरह से मैच को गवा दिया और वह पंजाब से मैच को हार गई। अश्विन की चालाकी से पंजाब मैच तो जीत गई, लेकिन अश्विन को कई भूतपूर्व क्रिकेटरों और क्रिकेट फ़ैन्स की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। लोगों ने इसे खेल भावना के विपरीत करार दिया और यह मामला पूरे IPL 2019 के दौरान सुर्ख़ियों में रहा। 


ये भी पढ़िए

प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 की नई लिस्ट में नाम कैसे देखे?

1 मिनट में SIM का PUK Code कैसे पता करें


Mankading क्या है

वैसे तो Mankading के उदाहरण कम ही देखने को मिलते है, लेकिन इससे जुडा नियम क्रिकेट की रूलबुक में है। जिसके अनुसार क्रीज पर मौजूद नॉन स्ट्राइकर एंड के बल्लेबाज के के क्रीज को छोड़ने के दौरान जिस समय गेंदबाज़ बॉल फेकता, यदि उस समय नॉन स्ट्राइकर एंड का बल्लेबाज क्रीज से बाहर हो तो गेंदबाज़ द्वारा उसे रन आउट किया जा सकता है।

यदि गेंदबाज़ नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज को रन आउट करने में  नाकामियाब होता है तो अंपायर द्वारा उस बॉल को डेड बॉल करार दिया जाता है। सरल भाषा में समझा जाए तो जब क्रिकेट की क्रीज पर दूसरे छोर पर खड़ा बल्लेबाज अगर गेंद के छूटने से पहले ही क्रीज से बाहर निकल जाए तो, उसे रन आउट किए जाने को Mankading कहा जाता है। 


ये भी पढ़िए

जानिए क्या होती है TRP और इसे कैसे मापा जाता है?

Free Fire का मालिक कौन है और यह किस देश का गेम है


मांकडिंग का इतिहास 

वैसे मांकडिंग का इतिहास काफी पुराना है, दरअसल यह शब्द पहली बार वर्ष 1947 में सुनने में आया था। यह उस समय की बात है जब भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी।

जहां भारतीय खिलाड़ी वीनू मांकड़ द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बिल ब्राउन को दो बार क्रीज से बाहर होने पर Mankading के तहत आउट किया था।

इस मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया की मीडिया द्वारा वीनू मांकड़ की कड़ी आलोचना हुई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान डॉन ब्रेडमैन द्वारा मांकड़ के Mankading के तरीके को सही ठहराया गया था। 


ये भी पढ़िए

PUBG किस देश का गेम है और इस गेम का मालिक कौन है

जानिए क्या है Jio कस्टमर केयर का नंबर


अश्विन और मांकडिंग 

अश्विन और Mankading का इतिहास काफी पुराना है, दरअसल 2019 के IPL मैच के पहले भी रविचन्द्रन अश्विन मांकडिंग के तहत विपक्षी टीम के बल्लेबाज को आउट कर चुके हैं।

बता दे कि बात वर्ष 2012 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई कॉमनवेल्थ बैंक सीरिज़ की है। जहां अश्विन ने श्रीलंका के बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने को भी मांकडिंग के तहत रन आउट किया था। दरअसल मैच के दौरान थिरिमाने बार बार क्रीज से बाहर जा रहे थे, जिसको लेकर एक बार अश्विन उन्हें चेतावनी भी दे चुके थे, लेकिन जब थिरिमाने नहीं माने तो अश्विन ने उन्हें मांकडिंग के तहत आउट कर दिया था।

हालांकि उस समय वर्तमान भारतीय कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने श्रीलंका के बल्लेबाज के खिलाफ की गई अपील को वापस ले लिया था और अंपायर द्वारा इस बॉल को डेड करार किया गया था। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।


ये भी पढ़िए

  1. भारतीय Mobile कंपनियां कौन-कौन सी है, देखिए 2021 की लिस्ट
  2. कौन है Facebook का मालिक, यह किस देश की कंपनी है
  3. Pakistan में कुल कितने राज्य है, देखिए पाकिस्तानी राज्यों की 2021 की लिस्ट
  4. क्या होता है ISI Mark, जानिए इसकी पूरी जानकारी

FAQ

Mankading के तहत आउट होने वाले पहले खिलाड़ी कौन है?

Mankading के तहत आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बिल ब्राउन है। 1947 में जब भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी।

तब भारतीय खिलाड़ी वीनू मांकड़ द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बिल ब्राउन को दो बार क्रीज से बाहर होने पर Mankading के तहत आउट किया था।

Mankading पहली बार किस वर्ष में हुई?

Mankading पहली बार 1947 में भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर देखी गई थी।

Spread the love

Leave a Comment