तीव्र दर्द की स्थिति एक ऐसी समस्या है, जिससे हर दूसरे व्यक्ति को दो चार होना पड़ता है। वर्तमान में इस समस्या के उपचार हेतु बाजार में मौजूद कई तरह की दवाएं उपलब्ध है, लेकिन इन दवाओं में लुपिसलीड पी टैबलेट (Lupisulide P Tablet Uses In Hindi) एक बेहतरीन विकल्प है।
यह टैबलेट एक एंटी-इंफ्लेमेटरी दर्द निवारक दवा है, जो कि तीव्र दर्द के उपचार में इस्तेमाल की जाती है। जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Cetzine 10 MG Tablet Uses In Hindi में आपको Cetzine 10 MG Tablet के उपयोग के विषय में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको आज जानकारी देंगे कि Lupisulide P Tablet Uses In Hindi क्या है।

Table of Contents
Lupisulide P Tablet क्या है?
लुपिसलीड पी टैबलेट एक टी-इंफ्लेमेटरी दर्द निवारक दवा है, जो की तीव्र दर्द के इलाज में उपयोग में लायी जाती है। अगर बात करें तो इस टैबलेट के Manufacturer की तो, इसका निर्माण ल्यूपिन लिमिटेड (Lupin Ltd) द्वारा किया गया है।
अगर बात की जाए इसके Medicine composition की तो इसमें निमेसुलाइड (Nimesulide) और पेरासिटामोल (Paracetamol) के सक्रिय तत्व मौजूद है। यह टैबलेट एक दर्द निवारक की तरह इस्तेमाल की जाती है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए।
Lupisulide P Tablet Uses In Hindi
जैसा की हम आपको जानकारी दे चुके है कि लुपिसलीड पी टैबलेट एक गैर स्टेरायडल टैबलेट होने के साथ में एक एंटी-इंफ्लेमेटरी दर्द निवारक दवा भी है। इसका उपयोग मुख्य रूप से पीठ दर्द, पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस, मासिक धर्म में होने वाली ऐंठन के दर्द, पोस्ट-ऑपरेटिव दर्द तथा बुखार के इलाज में किया जाता है।
ध्यान रहे कि यह टैबलेट केवल चिकित्सक के परामर्श के बाद में ही इस्तेमाल में लाइ जानी चाहिए। हर परिस्थिति में इस टैबलेट को छोटे बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
Lupisulide P Tablet Uses In Hindi
Lupisulide P Tablet Uses In Hindi | Lupisulide P Tablet Uses In Hindi |
---|---|
पीठ दर्द | पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस |
मासिक धर्म में होने वाली ऐंठन के दर्द | पोस्ट-ऑपरेटिव दर्द |
बुखार | तीव्र दर्द |
Lupisulide P Tablet के विकल्प
हर दवा के कुछ न कुछ विकल्प होते है, जिनका उपयोग उस दवा के न मिलने पर किया जाता है। अगर आप किसी भी दवा के विकल्पों का इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहे है, तो आपको यह ध्यान में रखना चाहिए कि उस दवा के सक्रिय तत्वों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होना चाहिए। आइये जानते है लुपिसलीड पी टैबलेट के विकल्पों के बारे में –
Tablet | Manufacturer |
---|---|
निमुगेसिक टैबलेट (Nimugesic Tablet) | बैग विद इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Tas Med India Pvt Ltd) |
ट्रेमोलाइड पी टैबलेट (Tremolide P Tablet) | केंट्रेक लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड (Kentreck Laboratories Pvt Ltd) |
निमुसेत गोल्ड 100एमजी/500एमजी टैबलेट (Nimucet Gold 100mg/500mg Tablet) | इंटस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Intas Pharmaceuticals Ltd) |
पीएनटी 100 एमजी/500 एमजी टैबलेट (Pnt 100 Mg/500 Mg Tablet) | लिंकन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Lincoln Pharmaceuticals Ltd) |
Lupisulide P Tablet किस तरह से काम करती है?
एक एंटी-इंफ्लेमेटरी दर्द निवारक दवा होने के चलते लुपिसलीड पी टैबलेट तीव्र दर्द के इलाज में इस्तेमाल में लाइ जाती है। यह दवा प्रोस्टाग्लैंडिंस के उत्पादन को रोककर रोगी की स्थिति में सुधार करती है। इसके कारण ही दर्द और सूजन से राहत मिलती है।
अपने इन्ही गुणों के चलते यह टैबलेट पोस्ट-ऑपरेटिव दर्द और पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस के इलाज में उपयोग में लायी जाती है। इस टैबलेट का इस्तेमाल केवल डॉक्टर से सलाह के बाद में ही किया जाना चाहिए।
Lupisulide P Tablet के साइड इफेक्ट
हर दवा कि तरह लुपिसलीड पी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है, जैसे दस्त, पेट के निचले हिस्से में दर्द, कब्ज़, स्किन रैश, टिन्नीटस, खुजली, मत्तली, उल्टी आदि। बताए गए साइड इफ्केट इस टैबलेट के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है। जो कि कुछ समय बाद में अपने आप ठीक हो जाते है।
लेकिन अगर समय के साथ में ये साइड इफेक्ट ठीक न हो तो आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए। वहीं छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए।
लुपिसलीड पी टैबलेट के साइड इफेक्ट
लुपिसलीड पी टैबलेट के साइड इफेक्ट | लुपिसलीड पी टैबलेट के साइड इफेक्ट |
---|---|
दस्त | पेट के निचले हिस्से में दर्द |
कब्ज़ | स्किन रैश |
टिन्नीटस | खुजली |
मत्तली | उल्टी |
Lupisulide P Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन
हर दवा किसी न किसी अन्य पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन करती है। यह इंटरैक्शन कभी कभी गंभीर दुष्प्रभाव उत्पन्न कर सकता है। इस दुष्प्रभाव के चलते आपको गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है।
हम अपने आर्टिकल में आपको लुपिसलीड पी टैबलेट की खाद्य पदार्थों के साथ, दवाओं के साथ और अन्य वस्तुओं के साथ में प्रतिक्रिया की जानकारी दे रहे है। आइये जानते है लुपिसलीड पी टैबलेट का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन –
शराब के साथ
लुपिसलीड पी टैबलेट की शराब के साथ में प्रतिक्रिया अज्ञात है, लेकिन फिर भी इस टैबलेट के साथ में शराब का सेवन न करने की सलाह दी जाती है।
लैब टेस्ट के साथ
5-HIAA Urine Test के साथ में लुपिसलीड पी टैबलेट का इंटरैक्शन देखा जाता है। बताए गए टेस्ट के साथ में लुपिसलीड पी टैबलेट का सेवन परिणाम को परिवर्तित कर सकता है या गलत परिणाम दे सकता है।
दवाओं के साथ
लुपिसलीड पी टैबलेट मेथोट्रेक्सेट, वारफेरिन, फ़िनाइटोइन, सोडियम नाइट्राइट, कार्बामाज़ेपाइन, केटोकोनाज़ोल, लेफ़्लुनामाइड, प्रिलोकाइन आदि दवाओं के साथ में प्रतिक्रिया करती है। ऐसे में अगर आप बताई गई दवाओं का सेवन कर रहे है तो आपको लुपिसलीड पी टैबलेट के सेवन से बचाना चाहिए।
भोजन के साथ
वर्तमान में लुपिसलीड पी टैबलेट की किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
रोग के साथ
लीवर रोग को लुपिसलीड पी टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Lupisulide P Tablet Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Paracip 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- L Hist Mont Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Montair Fx Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Febustat 40 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Amoxyclav 625 Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Librax 5 Mg/2.5 Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Vasograin Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Zerodol 100 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Lupisulide P Tablet का Medicine composition क्या है?
Lupisulide P Tablet में निमेसुलाइड (Nimesulide) और पेरासिटामोल (Paracetamol) के सक्रिय तत्व मौजूद है।
Lupisulide P Tablet Uses In Hindi क्या है?
लुपिसलीड पी टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से पीठ दर्द, पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस, मासिक धर्म में होने वाली ऐंठन के दर्द, पोस्ट-ऑपरेटिव दर्द तथा बुखार के इलाज में किया जाता है।
Lupisulide P Tablet के Manufacturer कौन है?
Lupisulide P Tablet के Manufacturer ल्यूपिन लिमिटेड (Lupin Ltd) है।