बढ़ते प्रदुषण के इस दौर में फंगल इन्फेक्शन का होना एक आम बात है, लेकिन अगर समय पर इस इन्फेक्शन का उपचार नही किया जाए तो यह गंभीर समस्या बन सकता है। ऐसे में इस समस्या के उपचार के लिए बाजार में उपलब्ध दवाओं में लुलिकैन क्रीम (Lulican Cream Uses In Hindi) एक बेहतरीन विकल्प है।
यह क्रीम मुख्य रूप से फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए इस्तेमाल की जाती है। जहां हम अपने आर्टिकल Manforce 100 MG Tablet Uses In Hindi में आपको Manforce 100 MG Tablet के Uses के बारे में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Lulican Cream Uses In Hindi क्या है।

Table of Contents
Lulican Cream क्या है
ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Glenmark Pharmaceuticals Ltd) द्वारा Manufacturer की गई लुलिकैन क्रीम फंगल इन्फेक्शन की एक प्रभावी दवा है। अगर बात करे इस क्रीम के Medicine composition की तो, इसमें लुलिकाज़ोल (Luliconazole) के सक्रिय तत्व मौजूद है। यह क्रीम फंगस को मारकर अपना कार्य करती है।
लेकिन ध्यान रहे कि इस क्रीम का इस्तेमाल केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही किया जाए, अन्यथा इससे आपको साइड इफेक्ट भी हो सकते है।
Lulican Cream Uses In Hindi
लुलिकाज़ोल (Luliconazole) के सक्रिय तत्व वाली लुलिकैन क्रीम अपने एंटीफंगल गुण के चलते फंगल इन्फेक्शन के इलाज में उपयोग में लायी जाती है। इसके साथ ही इस क्रीम का उपयोग एथलिट फूट, जॉक इच, रिंगवॉर्म इंफेक्शन आदि के इलाज में भी किया जाता है।
ध्यान रहे कि यह क्रीम केवल चिकित्सक की सलाह पर ही उपयोग की जानी चाहिए। वहीं छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अन्य किसी स्किन से जुडी बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को इस क्रीम के उपयोग से बचना चाहिए।
Lulican Cream Uses In Hindi
Lulican Cream Uses In Hindi | Lulican Cream Uses In Hindi |
---|---|
फंगल इन्फेक्शन | एथलिट फूट |
जॉक इच | रिंगवॉर्म इंफेक्शन |
Lulican Cream के विकल्प
हर दवा के कुछ न कुछ विकल्प होते है, अगर आप किसी कारणवश इस क्रीम का उपयोग नहीं कर पाते है तो आप इसके विकल्प का भी उपयोग कर सकते है।
जहां केवल कंपनी के नाम में बदलाव होता है तथा इसमें पाए जाने वाले सक्रिय तत्व वहीं रहते है। आइये जानते है लुलिकैन क्रीम के विकल्प-
Cream | Manufacturer |
---|---|
ऐमलूज़ क्रीम (Emluz Cream) | एंकुर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Emcure Pharmaceuticals Ltd) |
लुमीकैन क्रीम (Lumycan Cream) | ग्लॉडरमा लैब्स प्राइवेट लिमिटेड (Glowderma Labs Pvt Ltd) |
लुली क्रीम (Luly Cream) | ब्रिनटन फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड (Brinton Pharmaceuticals Pvt Ltd) |
टिनिबट-ल क्रीम (Tinibit-L Cream) | ला प्रिस्टिने बायोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड (La Pristine Bioceuticals Pvt Ltd) |
Lulican Cream किस तरह काम करती है
जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि लुलिकैन क्रीम में लुलिकाज़ोल (Luliconazole) के सक्रिय तत्व है तथा यह एक एन्तिफंगल क्रीम है। ऐसे में यह एर्गोस्टेरॉल संश्लेषण की ग्रोथ को रोककर फंगस को मारती है।
अपने इसी गुण के चलते यह क्रीम एथलीट फुट, जॉक खुजली और दाद जैसे गंभीर इन्फेक्शन के इलाज में उपयोग में लायी जाती है। लेकिन यह क्रीम केवल डॉक्टर से परामर्श के बाद ही उपयोग में लायी जानी चाहिए।
Lulican Cream के साइड इफेक्ट
हर दवा की तरह लुलिकैन क्रीम के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे एप्लीकेशन साइट पर लाल होना, स्किन पीलिंग, स्किन बर्न, चिड़चिडापन, खुजली, एलर्जी, मुंह और चेहरे की सूजन, चकत्ते, सांस लेने में कठिनाई, छाती में जकड़न आदि।
बताए गए साइड इफेक्ट इस क्रीम के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है।
इसके साथ ही इस क्रीम के उपयोग से छोटे बच्चों को बचना चाहिए। इस क्रीम के उपयोग से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य किया जाना चाहिए।
लुलिकैन क्रीम के साइड इफेक्ट
लुलिकैन क्रीम के साइड इफेक्ट | लुलिकैन क्रीम के साइड इफेक्ट |
---|---|
एप्लीकेशन साइट पर लाल होना | स्किन पीलिंग |
स्किन बर्न | चिड़चिडापन |
खुजली | एलर्जी |
मुंह और चेहरे की सूजन | चकत्ते |
सांस लेने में कठिनाई | छाती में जकड़न |
Lulican Cream का अन्य दवा और पदार्थो के साथ इंटरैक्शन
हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।
जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।
आइये जानते हैलुलिकैन क्रीम का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-
शराब के साथ
लुलिकैन क्रीम के साथ शराब के इंटरेक्शन की वर्तमान में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। फिर भी इस क्रीम के साथ में शराब का सेवन करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह ले सकते है।
लैब टेस्ट के साथ
वर्तमान में इस क्रीम की किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी अगर आप कोई लैब टेस्ट कराने जा रहे है तो आप चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें।
दवाओं के साथ
लुलिकैन क्रीम की वर्तमान में किसी भी दवा के साथ में इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन किसी भी दवा के साथ इस क्रीम के इस्तेमाल के पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य ले लें।
भोजन के साथ
यह क्रीम किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में कोई प्रतिक्रिया नहीं करती है, लेकिन फिर भी एक बार आपको अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य ले लेना चाहिए।
रोग के साथ
किडनी फंक्शन और लीवर फंक्शन जैसी बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को लुलिकैन क्रीम के उपयोग से पहले चिकित्सक से सालाह कर लेना चाहिए।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Lulican Cream Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Crocin 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Taxim O 200 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Moxikind-CV 625 Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Monticope Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Rantac 150 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Lariago 250 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Lulican Cream के Manufacturer कौन है?
Lulican Cream के Manufacturer ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Glenmark Pharmaceuticals Ltd) है।
Lulican Cream Uses In Hindi क्या है?
लुलिकैन क्रीम अपने एंटीफंगल गुण के चलते फंगल इन्फेक्शन के इलाज में उपयोग में लायी जाती है।
Lulican Cream का Medicine composition क्या है?
Lulican Cream में लुलिकाज़ोल (Luliconazole) के सक्रिय तत्व मौजूद है।