Love एक ऐसी फीलिंग होती है, जिसे शब्दों में बयां करना शायद मुश्किल है। यह एक ऐसा एहसास होता है, जो केवल प्यार में पड़े व्यक्ति को ही समझ आता है।
फ़िल्मी गानों में भी आपने सुना होगा कि प्यार किया नहीं जाता वह हो जाता है। यह बात पूरी तरह से सही है। क्योंकि यह आपकी मनोदशा पर निर्भर करता है। जब आप किसी के प्रति लगाव महसूस करते है, उसे देखने के लिए बेचेन रहते है साथ ही उसकी फ़िक्र खुद से भी ज्यादा करते है तो समझ लीजिये आप उस व्यक्ति से प्यार करते है।
लेकिन किसी से प्यार कैसे करें, यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब हर कोई अपने अपने तरीके से देता है। हम अपने पिछले आर्टिकल में आपको Love Making क्या है इस विषय में बता चुके है। आज हम आपको अपने आर्टिकल में बताएंगे कि किसी से प्यार या love कैसे करें।

Table of Contents
Love के लिए पूरी तरह समर्पित हो जाएं
अगर आप किसी से प्यार करते है और अपनी फीलिंग उसको बताना चाहते है तो आपका love के लिए पूरी तरह समर्पित होना जरूरी है। आपको अपने पार्टनर के साथ में अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात करनी होगी।
जैसे आप किस तरह के रिलेशन में रहना चाहते है। अगर आप अपना रिश्ता कुछ समय के लिए रखना चाहते है तो वह भी अपने पार्टनर को खुलकर बताएं। साथ ही आप अगर अपने रिश्ते को लॉन्ग टर्म तर्क रखना चाहते है तो इस बारे में भी अपने पार्टनर के साथ खुलकर बात करें।
साथ ही आप अपने पार्टनर के मन को भी जान ले कि वह आपके साथ किस तरह के रिश्ते में रहना चाहता है। इस तरह अपने रिश्ते आप दोनों में अपने रिश्ते के प्रति समर्पण दिखेगा और आपकी रिलेशनशिप बरक़रार रहेगी।

Love में इमोशनल इंटिमेसी है जरूरी
जब कभी भी हम इंटिमेसी शब्द के बारे में सुनते है तो उसे सेक्स के साथ में जोड़कर देखा जाता है। लेकिन प्यार के रिश्ते में इमोशनल इंटिमेसी बहुत जरूरी है।
आप जब अपने पार्टनर के प्रति इमोशनल इंटिमेसी रखते है, तो आप उसके सामने अपने आप को खुलकर एक्सप्रेस कर सकते है, साथ ही आपका पार्टनर भी आपके साथ अपने प्यार, अपनी असुविधा, भय आदि को खुले तौर पर एक्सप्रेस करता है।
अगर आप एक दूसरे के साथ में इस तरह से नहीं जुड़े होंगे तो, ऐसा प्रतीति होगा कि आप एक दुसरे से नाराज हैं।

Love डायनामिक होता है, इस बात को स्वीकारें
अगर आपके मन में यह विचार आता है कि आपके शुरूआती प्यार या आकर्षण की फीलिंग समय के साथ कही कम न हो जाए तो, आपको बता दे कि प्यार की फीलिंग का कम ज्यादा होना एक स्वाभाविक बात है।
अगर मान लें कि प्यार लहरों के समान है तो यह गलत नहीं होगा। जिस तरह लहरे ऊपर, नीचे होती है, उसी तरह प्यार का अनुभव भी कभी बहुत कम तो कभी बहुत ज्यादा होगा है।
जीवन के किसी पड़ाव पर कभी कभी ऐसा लगने लगता है कि प्यार कम हो रहा है, जैसे बच्चे होने के बाद या बुढ़ापे में। लेकिन आप अगर थोड़ी मेहनत करें तो आप अपने प्यार को फिर पहले की तरह कर सकते है।

ये भी पढ़िए
एक महीने में 10kg वजन कैसे बढ़ाएं, जानिए Weight Gain टिप्स
MC किसे कहते है तथा इसके लक्षण क्या होते है, जानिए पूरी जानकारी
Love या प्यार पाने के लिए हमेशा रहे तैयार
कोई भी रिश्ता केवल एक तरफ़ा नहीं होता, इसमें दो लोगों की सामान भागीदारी होती है। ठीक उसी तरह रिलेशनशिप में भी दोनों लोगों की भागीदारी जरूरी है। ऐसे में आप अपने रिश्ते में प्यार का कंट्रोल केवल अपने पास न रखें। बल्कि आप अपने पार्टनर को भी अपना प्यार दिखाने का मौका दें।
कुछ लोग प्यार को पाना अपने प्यार पर अपना कंट्रोल खोने जैसा मान सकते है। लेकिन आप इसे स्वाभाविक तरीके से देखें। साथ है अपने लिए तारीफ को कबूलने, गिफ्ट्स पाने तथा अपने प्रति अच्छे जेस्चर के लिए हमेशा ओपन रहे।
हो सकता है आपको कुछ छुटने जैसा अहसास हो, लेकिन यह समय कुछ पाने की ख़ुशी को एन्जॉय करने का है। यह जान लीजिए कि प्यार कभी कम नहीं होता, यह समय के साथ और बढ़ता जाता है।

Love में जरूरी है छुअन
जैसा कि हमने आपको अपने आर्टिकल में बताया कि जिस तरह इंटिमेसी का मतलब केवल सेक्स से नहीं होता उसी तरह छुअन भी केवल सेक्सुअल हो यह जरूरी नहीं।
आप अपने पार्टनर को लंबा हग कर, उसके हाथ पर हाथ रखकर या उसके कंधे पर अपना सिर रखकर भी उसे अपने आप से जुड़े रहने का एहसास कराएं। फिजिकल कॉन्टैक्ट बनाए रखकर भी अपने पार्टनर के प्रति अपने प्यार को एक्सप्रेस कर सकते है।
बता दे कि प्यार में किसी की परवाह करना, सराहना करना और अन्य जुड़ाव भी अपनी भावना को प्रकट करने का एक तरीका होता है।

Love में पार्टनर के साथ लाइफ के हर कदम पर पार्टनर बने
प्यार में रहने वाले कपल्स के लिए जरूरी है कि वह केवल अपने पार्टनर के साथ कुछ पल के लिए ही पार्टनर न रहे। बल्कि जीनव की हर मुश्किलों में भी पार्टनर बनकर रहे।
जैसे अपने पार्टनर के सुख-दुःख में, किसी कठिन समय में या किसी भी अन्य परेशानी के समय उसके साथ खड़े रहना भी जरुरी है।
मानकी आप अपने पार्टनर की किसी भी समस्या को हल नहीं कर सकते, लेकिन आपका उनके साथ बुरे वक्त पर खडा होना उन्हें उस परिस्थिति से लड़ने में साहयता करेगा। साथ ही ऐसे वक्त आप दोनों के बीच प्यार और भी ज्यादा गहरा हो जाएगा।

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि प्यार कैसे किया जाता है।
ये भी पढ़िए
- पहली Kiss को कैसे बनाए यादगार, जानिए हिंदी में पूरी जानकारी
- Pregnancy Test कैसे करें, जानिए हिंदी में पूरी जानकारी
- मेथी दाना से हो सकता है गर्भपात, जानिए Methi Dana के बारे में पूरी जानकारी
- कैसे पता करें कि Abortion सफल हुआ था या नहीं, जानिए पूरी जानकारी
FAQ
Love festival किसे कहा जाता है?
14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है, जिसे लोग प्यार का त्यौहार या Love festival कहते है।