Lopamide 2 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

पेट में गड़बड़ होना एक ऐसी समस्या है जो कभी भी किसी को भी हो सकती है। बाजार में इस समस्या के इलाज के लिए कई सारी दवाएं भी उपलब्ध है, लेकिन इन दवाओं में लोपमीड 2 एमजी टैबलेट (Lopamide 2 MG Tablet Uses In Hindi) बेहद ही लाभकारी विकल्प है। इस दवा का उपयोग करने मात्र से दस्त बंद हो जाते है।

जहां हम अपने पिछले आर्टिकल CTZ 10 MG Tablet Uses In Hindi में आपको CTZ 10 MG Tablet के उपयोग के विषय में विस्तार से जानकारी दे चुके है, वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Lopamide 2 MG Tablet Uses In Hindi क्या है। साथ ही में हम आपको बताएंगे कि लोपमीड 2 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट क्या है और यह किस तरह से काम करती है। 

Lopamide 2 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Lopamide 2 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Lopamide 2 MG Tablet क्या है?

अगर बात की जाए लोपमीड 2 एमजी टैबलेट के Manufacturer की तो इस टैबलेट का निर्माण टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Torrent Pharmaceuticals Ltd) द्वारा किया गया है। वहीं इस टैबलेट में लोपेरामाइड (Loperamide) के सक्रिय तत्व Medicine composition के रूप में मौजूद है।

यह टैबलेट दस्त का इलाज करती है, लेकिन बिना डॉक्टर के परामर्श के इस टैबलेट का उपयोग करना अन्य बीमारियों का कारण बन सकता है। इसलिए इस टैबलेट का उपयोग करने से पहले चिकित्सक का परामर्श अवश्य कर ले। 


Lopamide 2 MG Tablet Uses In Hindi 

लोपेरामाइड के सक्रिय तत्व वाली लोपमीड 2 एमजी टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से दस्त के इलाज हेतु किया जाता है। यह टैबलेट गैस्ट्रोएंटेरिटिसिस, कम आंत्र रोग और सूजन आंत्र रोग के उपचार के लिए भी इस्तेमाल की जाती है। साथ ही साथ उन लोगों को भी इस टैबलेट को लेने की सलाह दी जाती है, जिनके मॉल में खून आता है।

लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल और केवल डॉक्टर के परामर्श के बाद में भी किया जाना चाहिए । बिना डॉक्टर की लाह के इस टैबलेट का उपयोग गंभीर दुष्परिणाम भी उत्पन्न कर सकता है। 

Lopamide 2 MG Tablet Uses In Hindi

Lopamide 2 MG Tablet Uses In HindiLopamide 2 MG Tablet Uses In Hindi
दस्त के इलाजगैस्ट्रोएंटेरिटिसिस 
कम आंत्र रोगसूजन आंत्र रोग 

Lopamide 2 MG Tablet के विकल्प 

हर दवा के कुछ न कुछ विकल्प होते है, जो कि दवा के न मिलने की स्थिति में दवा के स्थान पर उपयोग में लाए जाते है। जानकारी के लिए बता दे कि किसी भी दवा के विकल्पों में मौजूद सक्रिय तत्व में कोई बदलाव नहीं होता है। अगर कुछ बदलता है तो वह केवल दवा का ब्रांड नेम। आइये जानते है लोपमीड 2 एमजी टैबलेट के विकल्प क्या है- 

TabletManufacturer
रोकामाइड 2 एमजी टैबलेट (Rokamide 2 MG Tablet)रैनबैक्सी लेबोरेटरीज लिमिटेड (Ranbaxy Laboratories Ltd)
लोपेरमाइड 2 एमजी टैबलेट (Loperamide 2 MG Tabletज़्यडस कैडिला (Zydus Cadila)
ऐंगाबा 75 एमजी टैबलेट (Engaba 75 MG Tablet)सिगमंड प्रोमेक्टिका (Sigmund Promedica)
लोपामैक्स 2 एमजी टैबलेट (Lopamax 2 MG Tablet)वोकहार्ट लिमिटेड (Wockhardt Ltd)

Lopamide 2 MG Tablet किस तरह से काम करती है? 

लोपेरामाइड (Loperamide) के सक्रिय तत्व वाली लोपमीड 2 एमजी टैबलेट खाद्य पाइप की दीवारों में स्थिति ओपियोइड रिसेप्टर्स पर कार्य करते हुए लयबद्ध संकुचन को कम करने का काम करती है, जिससे खाना आंत में अधिक रहता है। साथ ही में अधिक मात्रा में पानी और इलेक्ट्रोलाइट अवशोषित होता है।

जिसके चलते मल ठोस बनता है और दस्त से राहत मिलती है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह पर ही किया जाना चाहिए। 


Lopamide 2 MG Tablet के साइड इफेक्ट 

हर दवा की तरह लोपमीड 2 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है, जैसे मत्तली, सिरदर्द, पेट फूलना, कब्ज़ आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस टैबलेट के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कि समय के साथ में अपने आप ठीक हो जाते है।

लेकिन अगर किसी कारणवश बताए गए साइड इफेक्ट ठीक न हो तो आपको अपने चिकित्सक से परामर्श करने की आवश्यकता है। साथ ही छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को इस टैबलेट के इस्तेमाल से बचना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर की सलाह भी ले सकते है।

लोपमीड 2 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 

लोपमीड 2 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट लोपमीड 2 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 
मत्तलीसिरदर्द
पेट फूलनाकब्ज़

Lopamide 2 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन 

हर दवा किसी न किसी अन्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन करती है। कभी-कभी यह इंटरैक्शन बेहद ही साधारण होता है। लेकिन कभी-कभी यह इंटरैक्शन काफी गंभीर दुष्प्रभाव उत्पन्न कर सकता है। आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि लोपमीड 2 एमजी टैबलेट का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में क्या इंटरैक्शन होता है-

शराब के साथ 

लोपमीड 2 एमजी टैबलेट शराब के साथ में इंटरैक्शन करती है। शराब के साथ में इस टैबलेट के सेवन से आपकी मानसिक स्थिरता में कमी हो सकती है। ऐसे में आपको शराब के सेवन से बचना चाहिए। 

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान में किसी भी लैब टेस्ट के साथ में लोपमीड 2 एमजी टैबलेट के इंटरैक्शन की जानकारी नहीं है। 

दवाओं के साथ 

लोपमीड 2 एमजी टैबलेट केटोकॉज़ोल, क्विनीडाइन, रिटोनावीर, रेनिटिडिन, क्लैरीथ्रोमायसिन आदि दवाओं के साथ में प्रतिक्रिया करती है। अगर आप बताई गई दवाओं का सेवन कर रहे है तो आपको लोपमीड 2 एमजी टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। 

भोजन के साथ 

वर्तमान में लोपमीड 2 एमजी टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में प्रतिक्रिया नहीं करती। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से सलाह ले सकते है। 

रोग के साथ 

संक्रामक दस्त के होने वाले रोगियों को लोपमीड 2 एमजी टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Lopamide 2 MG Tablet Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Labebet 200 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  2. Lanol 650 MG Tablet ER Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Ondem – Md 4Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  4. Dermikem Oc Cream Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  5. Soframycin 1% Cream Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  6. Dizone 250Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  7. Medrol 16 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  8. Vertigon 25 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  9. Azithro 250 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  10. Dynapar Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Lopamide 2 MG Tablet के Manufacturer कौन है?

Lopamide 2 MG Tablet के Manufacturer टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Torrent Pharmaceuticals Ltd) है।

Lopamide 2 MG Tablet Uses In Hindi क्या है?

लोपेरामाइड के सक्रिय तत्व वाली लोपमीड 2 एमजी टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से दस्त के इलाज हेतु किया जाता है।

Lopamide 2 MG Tablet का Medicine composition क्या है?

Lopamide 2 MG Tablet में लोपेरामाइड (Loperamide) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

Spread the love

Leave a Comment