स्वस्थ हड्डियों, नसों, ऊतकों और लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन के लिए विटामिन सी बेहद जरूरी होता है। विटामिन सी की पूर्ति के लिए बाजार में मौजूद अन्य दवाओं की तुलना में लिमसी 500एमजी टैबलेट (Limcee 500mg Tablet Uses In Hindi) एक प्रभावकारी विकल्प है।
आपको बता दे कि विटामिन सी को एस्कॉर्बिक एसिड भी कहा जाता है। हम अपने पिछले आर्टिकल Montek Lc Tablet Uses In Hindi में Montek Lc Tablet के विषय में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Limcee 500mg Tablet Uses In Hindi क्या है।

Table of Contents
Limcee 500mg Tablet के क्या है
एबॉट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा Manufacturer की गई लिमसी 500एमजी टैबलेट में विटामिन सी (Vitamin C)/ एस्कॉर्बिक एसिड (Ascorbic Acid) के सक्रिय तत्व मौजूद है।
यह टैबलेट मुख्यतः स्कर्वी रोग के उपचार के लिए निर्धारित है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श पर किया जाना चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के यह टैबलेट काफी हानिकारक साबित हो सकती है।
Limcee 500mg Tablet Uses In Hindi
विटामिन सी (Vitamin C)/ एस्कॉर्बिक एसिड (Ascorbic Acid) के सक्रिय तत्व वाली लिमसी 500एमजी टैबलेट मुख्य रूप से स्वस्थ हड्डियों, ऊतकों, नसों और लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन में सहायता करती है। इसके साथ ही इस टैबलेट का उपयोग स्कर्वी रोग के इलाज के लिए किया जाता है।
वहीं पोषक तत्वों की कमी को दूर करने के लिए भी यह टैबलेट उपयोग में लायी जाती है। ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परमर्श पर ही किया जाना चाहिए। साथ ही गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों को इस टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए।
Limcee 500mg Tablet Uses In Hindi
Limcee 500mg Tablet Uses In Hindi | Limcee 500mg Tablet Uses In Hindi |
---|---|
स्कर्वी रोग | पोषक तत्वों की कमी |
स्वस्थ हड्डियों | ऊतकों |
नसों | लाल रक्त कोशिकाओं |
Limcee 500mg Tablet के विकल्प
किसी कारणवश अगर आप इस टैबलेट का उपयोग नहीं कर पा रहे है, तो आप इसके विकल्प को भी उपयोग में ला सकते है।
हर टैबलेट के कुछ ना कुछ विकल्प होते है बस उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। आइये जानते है लिमसी 500एमजी टैबलेट के विकल्प के बारे में।
Tablet | Manufacturer |
---|---|
स्टैप्टॉसिप टैबलेट (Styptocip Tablet) | सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) |
फॉलसिन 12 इंजेक्शन (Folcin 12 Injection) | यूनीमार हेल्थकेयर लिमिटेड (Unimarck Healthcare Ltd) |
टेंडोगेम टैबलेट (Tendogem Tablet) | एडेन हेल्थकेयर (Aden Healthcare) |
नर्विक-प्लस इंजेक्शन (Nervic-Plus Injection) | यूनीमार हेल्थकेयर लिमिटेड (Unimarck Healthcare Ltd) |
Limcee 500mg Tablet किस तरह काम करती है
जैसा कि हमने आपको जानकारी दी कि लिमसी 500एमजी टैबलेट में विटामिन सी (Vitamin C)/ एस्कॉर्बिक एसिड (Ascorbic Acid) के सक्रिय तत्व है। ऐसे में यह टैबलेट कई चयापचय मार्गों में कोएंजाइम को कम करने वाले एजेंट के रूप में कार्य करती है।
अपने इसी गुण के चलते यह टैबलेट स्कर्वी रोग के उपचार में बेहद लाभकारी मानी जाती है। लेकिन इस टैबलेट का सेवन केवल चिकित्सक के परार्मश पर ही किया जाना चाहिए, अन्यथा आपको इसके दुष्प्रभावों का भी सामना करना पड़ सकता है।
Limcee 500mg Tablet के साइड इफेक्ट
हर दवा की तरह लिमसी 500एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट होते है, जैसे मत्तली और उल्टी, पीठ में दर्द, सिरदर्द, फ्लशिंग, पेट की ऐंठन, पेट खराब, स्किन लाल होना, दस्त, आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है।
लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही इस दवा के सेवन से गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए। इस दवा के उपयोग से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य किया जाना चाहिए।
लिमसी 500एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट
Limcee 500mg Tablet के साइड इफेक्ट | Limcee 500mg Tablet के साइड इफेक्ट |
---|---|
मत्तली और उल्टी | पीठ में दर्द |
सिरदर्द | फ्लशिंग |
पेट की ऐंठन | पेट खराब |
स्किन लाल होना | दस्त |
Limcee 500mg Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ इंटरैक्शन
हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।
जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।
आइये टेबल के माध्यम से जानते है Limcee 500mg Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-
शराब के साथ
लिमसी 500एमजी टैबलेट का शराब के साथ में इंटरैक्शन अज्ञात है। लेकिन फिर भी शराब के साथ में इस टैबलेट का उपयोग करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य ले लें।
लैब टेस्ट के साथ
वर्तमान में किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इस टैबलेट के इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। फिर भी अगर आप कोई लैब टेस्ट कराने जाएं तो अपने डॉक्टर का परामर्श अवश्य लें।
दवाओं के साथ
एंटासिड दवाओं में मौजूद एल्यूमीनियम लिमसी 500एमजी टैबलेट के साथ में इंटरैक्शन करता है। ऐसे में आप अगर बताई गई किसी भी दवा को ले रहे है तो लिमसी 500एमजी टैबलेट के सेवन से बचें।
भोजन के साथ
यह टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन नहीं करती है। फिर भी किसी भी खाद्य पदार्थ के सेवन से पहले आप डॉक्टर से सलाह अवश्य ले लें।
रोग के साथ
किडनी फंक्शन और लीवर फंक्शन से पीड़ित रोगियों को लिमसी 500एमजी टैबलेट लेने से पहले अपने डॉक्टर को एक बार सूचित कर देना चाहिए।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Limcee 500mg Tablet Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Ciprofloxacin 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Zifi 200 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Albendazole 400 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Folvite 5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Limcee 500mg Tablet Uses In Hindi क्या हैं?
लिमसी 500एमजी टैबलेट मुख्य रूप से स्वस्थ हड्डियों, ऊतकों, नसों और लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन में सहायता करती है।
Limcee 500mg Tablet का Medicine composition क्या है?
Limcee 500mg Tablet में विटामिन सी (Vitamin C) के सक्रिय तत्व मौजूद है।
Limcee 500mg Tablet के Manufacturer कौन है?
लिमसी 500एमजी टैबलेट के Manufacturer एबॉट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड (Abbott Healthcare Pvt Ltd) है।