अपच और उसके चलते होने वाले पेट दर्द वर्तमान समय के खानपान के चलते होने वाली एक आमा समस्याएं है। होने को तो ये समस्याएं बेहद ही आम है। लेकिन अगर इन समस्याओं का समय पर इलाज न किया जाए तो यह गंभीर रूप ले सकती है। ऐसे में इन समस्याओं के इलाज के लिए बाजार में मौजूद दवाओं में लिब्रेक्स 5 एमजी/2.5 एमजी टैबलेट (Librax 5 Mg/2.5 Mg Tablet Uses In Hindi) एक बेहतरीन और लाभकारी विकल्प है।
जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Vasograin Tablet Uses In Hindi में आपको Vasograin Tablet के उपयोग के विषय में विस्तार से जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Librax 5 Mg/2.5 Mg Tablet Uses In Hindi क्या है।

Table of Contents
Librax 5 Mg/2.5 Mg Tablet क्या है?
अगर बात की जाए लिब्रेक्स 5 एमजी/2.5 एमजी टैबलेट के Manufacturer की तो इस दवा के निर्माता है एबॉट इंडिया लिमिटेड (Abbott India Ltd)। वहीं इस टैबलेट के Medicine composition के रूप में क्लिडिनियम (Clidinium) और क्लोरोडायजेपोक्साइड (Chlordiazepoxide) के सक्रिय तत्व मौजूद है।
यह दवा अपच और उसके चलते होने वाले पेट दर्द के लिए मुख्य रूप से उपयोग में लायी जाती है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का इस्तेमाल केवल चिकित्सक के परामर्श और सलाह के बाद में ही किया जाए।
Librax 5 Mg/2.5 Mg Tablet Uses In Hindi
जैसा कि हमने आपको जानकारी दी है कि लिब्रेक्स 5 एमजी/2.5 एमजी टैबलेट में क्लिडिनियम (Clidinium) और क्लोरोडायजेपोक्साइड (Chlordiazepoxide) के सक्रिय तत्व मौजूद है। ऐसे में इस टैबलेट का उपयोग नर्वस अपच, गैस्ट्राइटिस, पेट का दर्द, इर्रिटेबल बोवेल सिंड्रोम और पेप्टिक अल्सर के इलाज में किया जाता है।
लेकिन ध्यान देने योग्य बात यह है कि इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले आपको चिकित्सक की सलाह अवश्य लेना चाहिए।
Librax 5 Mg/2.5 Mg Tablet Uses In Hindi
Librax 5 Mg/2.5 Mg Tablet Uses In Hindi | Librax 5 Mg/2.5 Mg Tablet Uses In Hindi |
---|---|
नर्वस अपच | गैस्ट्राइटिस |
पेट का दर्द | इर्रिटेबल बोवेल सिंड्रोम |
पेप्टिक अल्सर |
Librax 5 Mg/2.5 Mg Tablet के विकल्प
हर दवा के कुछ न कुछ विकल्प होते है, जो दवा के उपलब्ध न होने की स्थिति में उपयोग में लाए जाते है। बता दे कि दवा के विकल्पों में दवा के सक्रिय तत्वों में कोई बदलाव नहीं होता।
यहां अगर कुछ बदलता है तो वो है दवा का ब्रांड नेम अर्थात कम्पनी का नाम। आइए जानते है लिब्रेक्स 5 एमजी/2.5 एमजी टैबलेट के विकल्प क्या है-
Tablet | Manufacturer |
---|---|
क्रॉमीड 5एमजी/2.5एमजी टैबलेट (Cromide 5Mg/2.5Mg Tablet) | लीफोर्ड हेल्थकेयर लिमिटेड (Leeford Healthcare Ltd) |
यूलकोन पी 5 एमजी-2.5 एमजी टैबलेट (Ulcon P 5 mg/2.5 mg Tablet) | यूनीमार हेल्थकेयर लिमिटेड (Unimarck Healthcare Ltd) |
स्योरेक्स 5एमजी/2.5एमजी टैबलेट (Surex 5Mg/2.5Mg Tablet) | सर्ज बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड (Surge Biotech Pvt Ltd) |
ऑरिनोर्म 5 एमजी/2.5 एमजी टैबलेट (Aurinorm 5 Mg/2.5 Mg Tablet) | ऑरम लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड (Aurum Life Science Pvt Ltd) |
Librax 5 Mg/2.5 Mg Tablet किस तरह काम करती है?
एबॉट इंडिया लिमिटेड (Abbott India Ltd) द्वारा बनाई गई लिब्रेक्स 5 एमजी/2.5 एमजी टैबलेट में क्लिडिनियम (Clidinium) और क्लोरोडायजेपोक्साइड (Chlordiazepoxide) के सक्रिय तत्व मौजूद है। ऐसे में यह टैबलेट चिकनी मांसपेशियों, स्त्रावी ग्रंथियों और सेंट्रल नर्वस सिस्टम पर एसिटाइलकोलाइन रिसेप्टर्स को रोककर अपना कार्य करती है।
अपने इन्ही गुणों के चलते लिब्रेक्स 5 एमजी/2.5 एमजी टैबलेट इर्रिटेबल बोवेल सिंड्रोम और पेप्टिक अल्सर जैसे गंभीर रोगों के इलाज में इस्तेमाल की जाती है। ध्यान रहे कि लिब्रेक्स 5 एमजी/2.5 एमजी टैबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह पर ही किया जाना चाहिए।
Librax 5 Mg/2.5 Mg Tablet के साइड इफेक्ट
हर दवा की तरह लिब्रेक्स 5 एमजी/2.5 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे मत्तली, चक्कर आना, उल्टी, धुंधली दृष्टि, घबराना, कमज़ोरी, ड्राई माउथ, सुस्ती आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस टैबलेट के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट्स है, जो कि समय के के साथ में अपने आप ठीक हो जाते है।
लेकिन अगर आपके साइड इफेक्ट कुछ समय के बाद में भी बने रहते है तो आपको तुरंत ही डॉक्टर को अपनी स्थिति से अवगत कराने की आवश्यकता है। वहीं गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों की पहुंच से इस टैबलेट को दूर रखना चाहिए।
लिब्रेक्स 5 एमजी/2.5 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट
लिब्रेक्स 5 एमजी/2.5 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट | लिब्रेक्स 5 एमजी/2.5 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट |
---|---|
मत्तली | चक्कर आना |
उल्टी | धुंधली दृष्टि |
घबराना | कमज़ोरी |
ड्राई माउथ | सुस्ती |
Librax 5 Mg/2.5 Mg Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन
हर दवा किसी न किसी पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन करती है। कभी यह सामान्य सी प्रतिक्रिया होती है तो कभी इस प्रतिक्रिया के गंभीर दुष्प्रभाव होते है।
हालंकि आपको किसी भी दवा का सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक से उस दवा से होने वाले नकारात्मक इंटरैक्शन के विषय में जानकारी ले लेना चाहिए। आइये जानते है लिब्रेक्स 5 एमजी/2.5 एमजी टैबलेट का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन क्या है।
शराब के साथ
लिब्रेक्स 5 एमजी/2.5 एमजी टैबलेट शराब के साथ में इंटरैक्शन करती है। शराब के साथ में इस दवा के सेवन से गंभीर प्रतिकूल प्रभाव का खतरा बढ़ जाता है।
लैब टेस्ट के साथ
वर्तमान में किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इस टैबलेट के इंटरैक्शन की जानकारी उपलब्ध नहीं है। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
दवाओं के साथ
लिब्रेक्स 5 एमजी/2.5 एमजी टैबलेट एंटीहाइपरटेन्सिव, एमिट्रिप्टिलाइन, टॉपिरामेट, ज़ोनिसामाइड, पोटेशियम साइट्रेट आदि दवाओं के साथ गंभीर प्रतिक्रिया करती है। अगर आप इन दवाओं का सेवन कर रहे है तो आपको लिब्रेक्स 5 एमजी/2.5 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए।
भोजन के साथ
वर्तमान में लिब्रेक्स 5 एमजी/2.5 एमजी टैबलेट की किसी भी खाद्य पदार्थ से प्रतिक्रिया की जानकारी उपलब्ध नहीं है।
रोग के साथ
अवसाद, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल रुकावट, लिवर की बीमारी, प्रोस्टेटिक हाइपरट्रॉफी, संक्रामक डायरिया, उच्च रक्तचाप, दौरे पड़ना, किडनी की शिथिलता से पीड़ित व्यक्ति को लिब्रेक्स 5 एमजी/2.5 एमजी टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Librax 5 Mg/2.5 Mg Tablet Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Zerodol 100 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Rifaximax 400 MG Tablet Uses In Hindi, जानिये पूरी जानकारी हिंदी में
- Ondem 2Mg/5Ml Syrup Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Banocide Forte 100mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Mifegest 200 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Uprise D3 60000 IU Softgel Capsule Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Duphalac Oral Solution Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Flexon Mr Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Librax 5 Mg/2.5 Mg Tablet के Manufacturer कौन है?
Librax 5 Mg/2.5 Mg Tablet के Manufacturer एबॉट इंडिया लिमिटेड (Abbott India Ltd) है।
Librax 5 Mg/2.5 Mg Tablet Uses In Hindi क्या है?
लिब्रेक्स 5 एमजी/2.5 एमजी टैबलेट का उपयोग नर्वस अपच, गैस्ट्राइटिस, पेट का दर्द, इर्रिटेबल बोवेल सिंड्रोम और पेप्टिक अल्सर के इलाज में किया जाता है।
Librax 5 Mg/2.5 Mg Tablet का Medicine composition क्या है?
Librax 5 Mg/2.5 Mg Tablet में क्लिडिनियम (Clidinium) और क्लोरोडायजेपोक्साइड (Chlordiazepoxide) के सक्रिय तत्व मौजूद है।