Levofloxacin 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

बैक्टीरियल संक्रमण का होना वर्तमान समय में एक आम समस्या है, जिसके इलाज के लिए बाजार में मौजूद दवाओं में लिवोफ़्लॉक्सासिन 500 एमजी टैबलेट (Levofloxacin 500 MG Tablet Uses In Hindi) एक बेहतरीन विकल्प है।

यह टैबलेट रोक्विनोलोन एंटीबायोटिक परिवार से संबंधित है। जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Pantop-D SR Capsule Uses In Hindi में आपको Pantop-D SR Capsule के Uses के बारे में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Levofloxacin 500 MG Tablet Uses In Hindi क्या है। 

Levofloxacin 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Levofloxacin 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Levofloxacin 500 MG Tablet क्या है

वोकहार्ट लिमिटेड (Wockhardt Ltd) द्वारा Manufacturer की गई लिवोफ़्लॉक्सासिन 500 एमजी टैबलेट फ़्लोरोक्विनोलोन एंटीबायोटिक परिवार की सदस्य है।

अगर बात करें इस टैबलेट के Medicine composition की तो, इसमें लिवोफ़्लॉक्सासिन (Levofloxacin) के सक्रिय तत्व मौजूद है। यह टैबलेट बैक्टीरियल इन्फेक्शन के उपचार के लिए निर्धारित है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परार्मश और देखरेख में ही किया जाना चाहिए। 


Levofloxacin 500 MG Tablet Uses In Hindi

लिवोफ़्लॉक्सासिन (Levofloxacin) के सक्रिय तत्वों वाली लिवोफ़्लॉक्सासिन 500 एमजी टैबलेट को मुख्य रूप से बैक्टीरियल संक्रमण के उपचार के लिए ही निर्धारित किया गया है।

इसके साथ ही इस टैबलेट का उपयोग निमोनिया, तपेदिक, गैस्ट्रोएंटेराइटिस, मूत्र पथ के संक्रमण, लैरींगाइटिस, सेल्युलाइटिस,  टॉन्सिलिटिस, एंथ्रेक्स और प्लेग के इलाज के लिए उपयोग में लाया जाता है।

जैसा कि हम आपको बता चुके है कि इस टैबलेट का उपयोग चिकित्सक की सलाह पर ही होना चाहिए। साथ ही छोटे बच्चों, अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों और गर्भवती महिलाओं को इस टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। 

Levofloxacin 500 MG Tablet Uses In Hindi 

Levofloxacin 500 MG Tablet Uses In Hindi Levofloxacin 500 MG Tablet Uses In Hindi
बैक्टीरियल संक्रमण निमोनिया 
तपेदिकगैस्ट्रोएंटेराइटिस
मूत्र पथ के संक्रमणलैरींगाइटिस
सेल्युलाइटिसटॉन्सिलिटिस
एंथ्रेक्सप्लेग

Levofloxacin 500 MG Tablet के विकल्प 

अगर आप किसी कारणवश इस दवा का उपयोग नहीं कर पा रहे है, तो आप इसके विकल्प को भी उपयोग में ला सकते है। हर दवा के कुछ ना कुछ विकल्प होते है बस उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। आइये जानते है Levofloxacin 500 MG Tablet  के विकल्प के बारे में।  

Tablet Manufacturer
लेवोमैक 500 एमजी टैबलेट (Levomac 500 MG Tablet)मैकलेड फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड (Macleods Pharmaceuticals Pvt. Ltd)
ग्लोवो 500 एमजी टैब्लेट (Glevo 500 MG Tablet)ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Glenmark Pharmaceuticals Ltd)
लुफी 500 एमजी टैबलेट (Lufi 500 MG Tablet)इप्का लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड (Ipca Laboratories Pvt Ltd.)
फ्लोलेव 500 एमजी टैब्लेट (Flolev 500 MG Tablet)इंटस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Intas Pharmaceuticals Ltd)

Levofloxacin 500 MG Tablet किस तरह काम करती है

जैसा कि हम आपको जानकरी दे चुके है कि लिवोफ़्लॉक्सासिन (Levofloxacin) के सक्रिय तत्वों वाली लिवोफ़्लॉक्सासिन 500 एमजी टैबलेट फ़्लोरोक्विनोलोन एंटीबायोटिक परिवार से संबंध रखती है।

अगर बात करे इसकी कार्यविधि कि तो यह टैबलेट DNA प्रतिकृति, प्रतिलेखन, मरम्मत और पुनर्संयोजन के लिए आवश्यक बैक्टीरियल DNA गाइरेस एंजाइम को अवरुद्ध कर, एक जीवाणुनाशक की भांति कार्य करती है। जिससे बैक्टीरियल अस्थिरता की ओर जाता है और कोशिका मृत्यु का कारण बनता है।

अपने इसी गुण के चलते यह टैबलेट निमोनिया,तपेदिक, गैस्ट्रोएंटेराइटिस, मूत्र पथ के संक्रमण आदि के उपचार में इस्तेमाल की जाती है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए।


Levofloxacin 500 MG Tablet के साइड इफेक्ट 

हर दवा की तरह Levofloxacin 500 MG Tablet के भी कुछ साइड इफेक्ट होते है, जैसे चक्कर आना, नाक बहना, पेशाब के दौरान दर्द, बुखार, घबराहट, पेट के निचले हिस्से में दर्द, पेट में अत्यधिक वायु या गैस, सिरदर्द, पेट दर्द, दस्त आदि।

बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है।

इसके साथ ही इस दवा के सेवन से गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए। 

लिवोफ़्लॉक्सासिन 500 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 

लिवोफ़्लॉक्सासिन 500 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट  लिवोफ़्लॉक्सासिन 500 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 
चक्कर आना नाक बहना
पेशाब के दौरान दर्दबुखार
घबराहटपेट के निचले हिस्से में दर्द
पेट में अत्यधिक वायु या गैससिरदर्द
पेट दर्ददस्त

Levofloxacin 500 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये जानते है Levofloxacin 500 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन- 

शराब के साथ 

लिवोफ़्लॉक्सासिन 500 एमजी टैबलेट की शराब के साथ में इंटरैक्शन से जुडी कोई भी जानकारी वर्तमान में उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी इस दवा के साथ शराब के सेवन से पहले आप अपने डॉक्टर से परमर्श अवश्य कर लें। 

लैब टेस्ट के साथ 

इस टैबलेट की किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन की कोई भी जानकारी वर्तमान में उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी अगर आप कोई लैब टेस्ट कराने जा रहे है तो अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर लें। 

दवाओं के साथ 

लिवोफ़्लॉक्सासिन 500 एमजी टैबलेट क्विनोलोन, वारफरिन, सिमेटिडाइन आदि के साथ में इंटरैक्शन करती है। अगर आप बताई गई दवाओं का सेवन कर रहे है तो आप लिवोफ़्लॉक्सासिन 500 एमजी टैबलेट के सेवन से बचें। 

भोजन के साथ 

यह टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में कोई इंटरैक्शन नही करती है। लेकिन फिर भी आप अपने चिकित्सक से परामर्श कर अपने खाद्य पदार्थ से जुडी जानकारी ले सकते है। 

रोग के साथ 

केंद्रीय तंत्रिका तंत्र विकारों, कोलाइटिस आदि बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति को लिवोफ़्लॉक्सासिन 500 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते है। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Levofloxacin 500 MG Tablet Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Avil 25Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Telmisartan 40 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Pan-D Capsule Sr Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Aceclofenac 100 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Levofloxacin 500 MG Tablet के Manufacturer कौन है?

Levofloxacin 500 MG Tablet के Manufacturer वोकहार्ट लिमिटेड (Wockhardt Ltd) है। 

Levofloxacin 500 MG Tablet का Medicine composition क्या है?

Levofloxacin 500 MG Tablet में लिवोफ़्लॉक्सासिन (Levofloxacin) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Levofloxacin 500 MG Tablet Uses In Hindi क्या है?

लिवोफ़्लॉक्सासिन 500 एमजी टैबलेट को मुख्य रूप से बैक्टीरियल संक्रमण के उपचार के लिए ही निर्धारित किया गया है।

Spread the love

Leave a Comment