Lariago 250 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

बदलते मौसम में मलेरिया का होना एक आम समस्या है, लेकिन इसका समय पर उपचार बेहद जरुरी है। ऐसे में बाजारों में उपलब्ध अन्य दवाओं की तुलना में लारिएगो 250 एमजी टैबलेट (Lariago 250 MG Tablet Uses In Hindi) एक बेहतरीन विकल्प है।

इस दवा को मलेरिया रोधी दवा माना जाता है। जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Aldigesic P 100 Mg/500 Mg Tablet Uses In Hindi में आपको Aldigesic P 100 Mg/500 Mg Tablet के उपयोग के विषय में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Lariago 250 MG Tablet Uses In Hindi क्या है। 

Lariago 250 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Lariago 250 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Lariago 250 MG Tablet क्या है 

इप्का लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड (Ipca Laboratories Pvt Ltd) द्वारा Manufacturer की गई लारिएगो 250 एमजी टैबलेट एक मलेरिया-रोधी दवा है।

अगर बात की जाए इस दवा के Medicine composition की तो, इसमें क्लोरोक्विन (Chloroquine) के सक्रिय तत्व मौजूद है। यह मलेरिया के उपचार के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परमर्श पर ही किया जाना चाहिए। 


Lariago 250 MG Tablet Uses In Hindi

क्लोरोक्विन (Chloroquine) के सक्रिय तत्व वाली लारिएगो 250 एमजी टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से मलेरिया को रोकने एवं उसके उपचार हेतु किया जाता है।

इसके साथ ही इस टैबलेट का उपयोग आंतो के बाहर होने वाले अमीबा, रहूमटॉइड आर्थराइटिस और ल्यूपस एरिथेमेटोसस के इलाज के लिए भी होता है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग चिकित्सक की निगरानी और परमर्श पर ही किया जाना चाहिए।

साथ ही छोटे बच्चों, गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

Lariago 250 MG Tablet Uses In Hindi

Lariago 250 MG Tablet Uses In Hindi Lariago 250 MG Tablet Uses In Hindi
मलेरियाआंतो के बाहर होने वाले अमीबा
रहूमटॉइड आर्थराइटिसल्यूपस एरिथेमेटोसस

Lariago 250 MG Tablet के विकल्प 

अगर आप किसी कारणवश इस दवा का उपयोग नहीं कर पा रहे है, तो आप इसके विकल्प को भी उपयोग में ला सकते है।

हर दवा के कुछ ना कुछ विकल्प होते है बस उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। आइये जानते है लारिएगो 250 एमजी टैबलेट के विकल्प के बारे में।

Tablet Manufacturer
इमक्वीन 250 एमजी टैबलेट (Emquin 250 MG Tablet)मर्क कंज्यूमर हेल्थ केयर लिमिटेड (Merck Consumer Health Care Ltd)
रेसोचीं 250 एमजी टैबलेट (Resochin 250 MG Tablet)बायर फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड (Bayer Pharmaceuticals Pvt। Ltd)
माहाक्वीन 250 एमजी टैबलेट (Mahaquin 250 MG Tablet)मैनकाइड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Mankind Pharmaceuticals Ltd)
निवाक्विन पी 250 एमजी टैबलेट (Nivaquine P 250 MG Tablet)एबॉट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड (Abbott Healthcare Pvt। Ltd)

Lariago 250 MG Tablet किस तरह काम करती है 

जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि लारिएगो 250 एमजी टैबलेट में क्लोरोक्विन (Chloroquine) के सक्रिय तत्व मौजूद है तथा यह एक मलेरिया-रोधी दवा है। यह टैबलेट एंजाइम हीम पोलीमरेज को रोककर अपना कार्य करती है।

साथ ही मलेरिया का कारण बनने वाले परजीवियों में जहरीले हिम अणुओं को गैर विषैले हेमोजोइन में परिवर्तित होने से रोकती है। इसके फलस्वरूप विषाक्त हीम जमा हो जाने से परजीवी की मृत्यु हो जाती है। बता दे कि यह टैबलेट केवल चिकित्सक के परमर्श पर ही इस्तेमाल की जानी चाहिए। 


Lariago 250 MG Tablet के साइड इफेक्ट 

हर दवा की तरह लारिएगो 250 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे धुंधली दृष्टि, दस्त, चक्कर आना, स्किन रैश, त्वचा की खुजली, घबराहट, कंफ्यूजन, हेयर लॉस आदि।

बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही इस दवा के सेवन से गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए। 

लारिएगो 250 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 

लारिएगो 250 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट  लारिएगो 250 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 
धुंधली दृष्टि दस्त
चक्कर आनास्किन रैश
त्वचा की खुजलीघबराहट
कंफ्यूजनहेयर लॉस 

Lariago 250 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये जानते है लारिएगो 250 एमजी टैबलेट का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन- 

शराब के साथ 

लारिएगो 250 एमजी टैबलेट शराब के साथ में इंटरैक्शन नहीं करती है। लेकिन फिर भी आप अगर शराब का सेवन कर रहे है तो आपको इस टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए।

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान में इस टैबलेट की किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी अगर आप किसी लैब टेस्ट को कराने जा रहे है, तो आप अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर ले। 

दवाओं के साथ 

लारिएगो 250 एमजी टैबलेट फ्लुकोनाज़ोल, ट्रामाडोल, क्विनीडीन आदि दवाओं के साथ में प्रतिक्रिया करती है। ऐसे में अगर आप बताई गई दवाओं का सेवन कर रहे है तो आपको लारिएगो 250 एमजी टैबलेट के सेवन से बचन चाहिए। 

भोजन के साथ 

यह टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में कोई इंटरैक्शन नहीं करती है। फिर भी आपको जंक फ़ूड खाने से बचना चाहिए। 

रोग के साथ 

ऑक्युलर टॉक्सिसिटी से पीड़ित व्यक्ति को लारिएगो 250 एमजी टैबलेट  के सेवन से बचना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से परामर्श कर सकते है

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Lariago 250 MG Tablet Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Flucan 150 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Levofloxacin 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Pantop-D SR Capsule Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Avil 25Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Lariago 250 MG Tablet के Manufacturer कौन है?

Lariago 250 MG Tablet के Manufacturer इप्का लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड (Ipca Laboratories Pvt Ltd.) है। 

Lariago 250 MG Tablet का Medicine composition क्या है?

Lariago 250 MG Tablet में क्लोरोक्विन (Chloroquine) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Lariago 250 MG Tablet Uses In Hindi क्या है?

लारिएगो 250 एमजी टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से मलेरिया को रोकने एवं उसके उपचार हेतु किया जाता है।

Spread the love

Leave a Comment