कमर दर्द, पीठ दर्द और सिरदर्द ऐसी आम समस्या है, जिससे कभी न कभी हर व्यक्ति को दोचार होना पड़ता है। वैसे तो बाजार में इन समस्याओं के उपचार के लिए कई तरह की दवाएं उपलब्ध है, लेकिन इन दवाओं में लानोल 650 एमजी टैबलेट ईआर (Lanol 650 MG Tablet ER Uses In Hindi) सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली दवा है।
जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Ondem – Md 4Mg Tablet Uses In Hindi में आपको Ondem – Md 4Mg Tablet के Uses के बारे में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जनकारी देंगे कि Lanol 650 MG Tablet ER Uses In Hindi क्या है।

Table of Contents
Lanol 650 MG Tablet ER क्या है?
दर्द निवारक दवा के रूप में सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली लानोल 650 एमजी टैबलेट ईआर के Manufacturer की बात करें तो, इस टैबलेट का निर्माण हेटोरो हेल्थकेयर लिमिटेड (Hetero Healthcare Ltd) द्वारा किया गया है। वहीं इस टैबलेट में Medicine composition के रूप में पेरासिटामोल (Paracetamol) मौजूद है।
यह दर्द निवारक दवा के रूप में मुख्यतः उपयोग की जाती है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श के बाद में ही किया जाना चाहिए।
Lanol 650 MG Tablet ER Uses In Hindi
जैसा कि हम आपको बता चुके है कि लानोल 650 एमजी टैबलेट ईआर एक दर्द निवारक दवा है, ऐसे में इस दवा का उपयोग मुख्य रूप से सिरदर्द, बुखार, जोड़ो में दर्द, मासिक धर्म ऐंठन, गठिया, पोस्ट इम्यूनाइजेशन पाइरेक्सिया, पीठ दर्द और दांत दर्द आदि के उपचार में किया जाता है।
लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का इस्तेमाल केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। बिना डॉक्टर की सलाह के इस टैबलेट के इस्तेमाल पर आपको गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है।
Lanol 650 MG Tablet ER Uses In Hindi
Lanol 650 MG Tablet ER Uses In Hindi | Lanol 650 MG Tablet ER Uses In Hindi |
---|---|
सिरदर्द | बुखार |
जोड़ो में दर्द | मासिक धर्म ऐंठन |
गठिया | पोस्ट इम्यूनाइजेशन पाइरेक्सिया |
पीठ दर्द | दांत दर्द |
Lanol 650 MG Tablet ER के विकल्प
हर दवा के कुछ न कुछ विकल्प होते है जो कि, दवा के न मिलने की स्थिति में इस्तेमाल में लाए जाते है। बताते चले कि किसी भी दवा के विकल्प में मौजूद सक्रिय तत्वों में कोई भी बदलाव नहीं होता। अगर कुछ बदलता है तो वह होता है, दवा का ब्रांड नेम। आइये जानते है कि लानोल 650 एमजी टैबलेट ईआर के विकल्प क्या है –
Tablet | Manufacturer |
---|---|
डोलीज़ा 650 एमजी टैबलेट इआर (Doliza 650 MG Tablet ER) | रैनबैक्सी लेबोरेटरीज लिमिटेड (Ranbaxy Laboratories Ltd) |
सूमो एल 650 एमजी टैबलेट ईआर (Sumo L 650 MG Tablet ER) | अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd) |
अमिनोल 100 एमजी टैबलेट (Aminol 100 MG Tablet) | समूह फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Group Pharmaceuticals Ltd) |
फेवरिडोल 650 एमजी टैबलेट ईआर (Fevridol 650 MG Tablet ER) | ज़ुवेंट्स हेल्थकेयर लिमिटेड (Zuventus Healthcare Ltd) |
Lanol 650 MG Tablet ER कैसे काम करती है?
पेरासिटामोल (Paracetamol) के सक्रिय तत्व वाली लानोल 650 एमजी टैबलेट ईआर मस्तिष्क में दर्द और बुखार के लिए जिम्मेदार एंजाइम फंक्शन को चुनिन्दा रूप से अवरुद्ध करने का काम करती है। इसके साथ ही यह मस्तिष्क में दर्द के संकेतों को रोकने वाले कुछ रिसेप्टर्स को सक्रिय करने का कार्य करती है।
अपने इसी गुण के चलते यह टैबलेट तीव्र दर्द की सभी स्थितियों और बुखार के उपचार में इस्तेमाल की जाती है। लेकिन यह दवा केवल डॉक्टर की सलाह पर उपयोग में लायी जानी चाहिए।
Lanol 650 MG Tablet ER के साइड इफेक्ट
हर दवा की तरह लानोल 650 एमजी टैबलेट ईआर के भी कुछ साइड इफेक्ट होते है, जैसे फीवर, गैस्ट्रिक अल्सर, मुंह अल्सर, स्टेवेंस जॉनसन सिंड्रोम, थकान, एलर्जिक स्किन रिएक्शन आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस टैबलेट के कुछ समान्य से साइड इफेक्ट है, जो कि समय के साथ में अपने आप ठीक हो जाते है।
लेकिन अगर किसी कारणवश यह बताए गए साइड इफेक्ट ठीक न हो आपको अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य कर लेना चाहिए। वहीं छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को यह दवा उपयोग हेतु देने से पहले आपको चिकित्सक की राय अवश्य ले लेना चाहिए।
लानोल 650 एमजी टैबलेट ईआर के साइड इफेक्ट
लानोल 650 एमजी टैबलेट ईआर के साइड इफेक्ट | लानोल 650 एमजी टैबलेट ईआर के साइड इफेक्ट |
---|---|
फीवर | गैस्ट्रिक अल्सर |
मुंह अल्सर | स्टेवेंस जॉनसन सिंड्रोम |
थकान | एलर्जिक स्किन रिएक्शन |
Lanol 650 MG Tablet ER का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन
हर दवा किसी ना किसी अन्य दवा या पदार्थ में साथ में प्रतिक्रिया जरुर करती है। कभी कभी यह प्रतिक्रिया बेहद ही समान्य होती है। लेकिन कभी-कभी यह प्रतिक्रिया गंभीर परिणाम ले सकती है।
ऐसे में आपको इस बात के विषय में जानकारी होना आवश्यक है कि लानोल 650 एमजी टैबलेट ईआर का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन क्या है –
शराब के साथ
लानोल 650 एमजी टैबलेट ईआर शराब के साथ में इंटरैक्शन करती है। शराब के साथ में इस टैबलेट के सेवन से आपको ठंड लगना, चकत्ते, बुखार, जोड़ों में दर्द और सूजन, अत्यधिक कमजोरी आदि स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।
लैब टेस्ट के साथ
5-HIAA Urine Test के साथ में लानोल 650 एमजी टैबलेट ईआर प्रतिक्रिया करती है। ऐसे में आपको टेस्ट के गलत परिणाम मिल सकते है।
दवाओं के साथ
लानोल 650 एमजी टैबलेट ईआर लेफ्लूनॉमिड, कार्बामाजेपीन, फेनीटोइन, परिलोकैन, सोडियम नाइट्राइट आदि दवाओं के साथ में प्रतिक्रिया करती है। अगर आप बताई गई किसी भी दवा का सेवन कर रहे है तो आपको लानोल 650 एमजी टैबलेट ईआर के उपयोग से बचना चाहिए।
भोजन के साथ
किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में लानोल 650 एमजी टैबलेट ईआर की प्रतिक्रिया की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर की सलाह भी ले सकते है।
रोग के साथ
लिवर रोग से पीड़ित व्यक्ति को लानोल 650 एमजी टैबलेट ईआर के उपयोग करते समय सावधानी रखना चाहिए।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Lanol 650 MG Tablet ER Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Soframycin 1% Cream Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Dizone 250Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Medrol 16 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Vertigon 25 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Azithro 250 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Dynapar Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Meftal Forte Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Dermikem Oc Cream Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Lanol 650 MG Tablet ER के Manufacturer कौन है?
Lanol 650 MG Tablet ER के Manufacturer हेटोरो हेल्थकेयर लिमिटेड (Hetero Healthcare Ltd) हैं।
Lanol 650 MG Tablet ER Uses In Hindi क्या है?
लानोल 650 एमजी टैबलेट ईआर मुख्य रूप से सिरदर्द, बुखार, जोड़ो में दर्द, मासिक धर्म ऐंठन, गठिया, पोस्ट इम्यूनाइजेशन पाइरेक्सिया, पीठ दर्द और दांत दर्द के उपचार में इस्तेमाल की जाती हैं।
Lanol 650 MG Tablet ER का Medicine composition क्या है?
Lanol 650 MG Tablet ER में पेरासिटामोल (Paracetamol) के सक्रिय तत्व मौजूद है।