Labebet 200 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

हाई बल्ड प्रेशर वर्तमान समय में एक ऐसी समस्या है, जो हर दूसरे व्यक्ति में आपको देखने को मिल जाएगी। वैसे तो इस समस्या के उपचार के लिए बाजारों में कई तरह की दवाएं उपलब्ध है, लेकिन लबैबेट 200 एमजी टैबलेट (Labebet 200 MG Tablet Uses In Hindi) हाई बल्ड प्रेशर के उपचार में काफी ज्यादा असरदार मानी जाती है।

जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Lanol 650 MG Tablet ER Uses In Hindi में आपको Lanol 650 MG Tablet ER के Uses के बार में विस्तार से जानकारी दे चुके है, वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Labebet 200 MG Tablet Uses In Hindi क्या है। साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि लबैबेट 200 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट क्या है और यह किस तरह से काम करती है। 

Labebet 200 MG Tablet Uses In Hindi
Labebet 200 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

Labebet 200 MG Tablet क्या है?

अगर बात की जाए लबैबेट 200 एमजी टैबलेट के Manufacturer की तो, इस टैबलेट का निर्माण सन फार्मा लेबोरेटरीज लिमिटेड (Sun Pharma Laboratories Ltd) द्वारा किया गया है।

वहीं इस टैबलेट में Medicine composition के रूप में लैबेटैलोल के सक्रिय तत्व मौजूद है। यह दवा उच्च रक्तचाप के उपचार में इस्तेमाल की जाती हैं। लेकिन ध्यान रहे इस दवा का उपयोग करने से पहले आपको चिकित्सक की सलाह लेना आवश्यक है। 


Labebet 200 MG Tablet Uses In Hindi 

जैसा कि हम आपको पहले ही जानकारी दे चुके है कि सन फार्मा लेबोरेटरीज लिमिटेड (Sun Pharma Laboratories Ltd।) द्वारा निर्मित की गई लबैबेट 200 एमजी टैबलेट में लैबेटैलोल (Labetalol) के सक्रिय तत्व मौजूद है। ऐसे में यह दवा मुख्य रूप से उच्च रक्तचाप अर्थात हाई ब्लड प्रेशर के उपचार में उपयोग में लायी जाती है। 

इसके साथ ही संयोजन दवा के रूप में यह टैबलेट अन्य बीमारियों के उपचार में भी इस्तेमाल की जाती हैं। लेकिन यह दवा केवल डॉक्टर की सलाह के बाद में ही इस्तेमाल की जाए तो बेहतर है, अन्यथा आपको गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। 

Labebet 200 MG Tablet Uses In Hindi 

Labebet 200 MG Tablet Uses In HindiLabebet 200 MG Tablet Uses In Hindi
उच्च रक्तचाप संयोजन दवा के रूप में

Labebet 200 MG Tablet के विकल्प 

हर दवा के कुछ न कुछ विकल्प होते है, जो कि दवा के न मिलने की स्थिति में इस्तेमाल किये जाते है। अगर किसी कारणवश आपको यह दवा उपलब्ध नहीं होती तो आप इसके विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दे कि किसी भी दवा के विकल्पों में मौजूद सक्रिय तत्व हमेशा एक समान रहते है। अगर दवा में कुछ बदलता है तो वह होता ही उसका ब्रांड नेम। आइये जानते है लबैबेट 200 एमजी टैबलेट के विकल्प क्या है। 

TabletManufacturer
लोबेट 100 एमजी टैबलेट (Lobet 100 MG Tablet)समर्थ लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड (Samarth Life Sciences Pvt Ltd)
लाबेटामेक 100एमजी टैबलेट (Labetamac 100Mg Tablet)मैक्लोड फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड (Macleods Pharmaceuticals Pvt Ltd)
प्रेगनासेफ़ 100 एमजी टैबलेट (Pregnasafe 100 MG Tablet)मेयर ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (Meyer Organics Pv Ltd)
Gravidol 100 एमजी गोली (Gravidol 100 MG Tablet)मरक्युरी हेल्थकेयर  प्राइवेट लिमिटेड (Mercury Health Care Pvt Ltd)

Labebet 200 MG Tablet किस तरह से काम करती है?

लैबेटैलोल  के सक्रिय तत्व वाली लबैबेट 200 एमजी टैबलेट एक एड्रेनेर्जिक रिसेप्टर अवरोधक के रूप में काम करती है। यह कार्डियक आउटपुट को कम करती है।

साथ ही में यह अल्फ़ा-1 रिसेप्टर को अवरुद्ध कर परिधीय संवहनी प्रतिरोध को कम कर अपना कार्य करती है। जिसके चलते उच्च रक्त चाप कम हो जाता है। अपने इसी गुण के चलते यह टैबलेट उच्च रक्तचाप के उपचार में इस्तेमाल की जाती हैं।  


Labebet 200 MG Tablet के साइड इफेक्ट 

हर दवा के कुछ न कुछ साइड इफेक्ट होते है, इसी तरह लबैबेट 200 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट हैं जैसे सांस लेने में परेशानी, ठंडा पसीना, धुंधली दृष्टि, चक्कर आना, पेट में एसिड, संभोग में रुचि कम होना, ताकत में कमी, सिरदर्द, पेट दर्द, मत्तली और उल्टी आदि। 

बताए गए साइड इफेक्ट इस टैबलेट के कुछ समान्य साइड इफेक्ट है, जो समय के साथ में अपने आप ठीक हो जाते हैं। लेकिन किसी कारणवश अगर ये साइड इफेक्ट ठीक ना हो, तो आपको तुरंत ही अपने डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता हैं। इसके साथ ही छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं की पहुंच से इस टैबलेट को दूर रखना चाहिए। 

लबैबेट 200 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 

लबैबेट 200 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्टलबैबेट 200 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट
सांस लेने में परेशानी ठंडा पसीना
धुंधली दृष्टिचक्कर आना
पेट में एसिडसंभोग में रुचि कम होना
ताकत में कमीसिरदर्द
पेट दर्दमत्तली और उल्टी

Labebet 200 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन 

हर दवा का किस अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन होता हैं। लेकिन इंटरैक्शन कितना गंभीर होगा और कितना सामान्य होगा यह दवा पर निर्भर करता हैं। हम आपको अपने आर्टिकल में जानकारी दे रहे हैं कि लबैबेट 200 एमजी टैबलेट की अल्कोहल, लैब टेस्ट और अन्य पदार्थों के साथ में किस तरह की प्रतिक्रिया होगी। आइये जानते हैं लबैबेट 200 एमजी टैबलेट का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन- 

शराब के साथ 

लबैबेट 200 एमजी टैबलेट  शराब के साथ में इंटरैक्शन करती हैं। इस दवा का उपयोग शराब के साथ में करने से लो ब्लड प्रेशर, चक्कर आना, सिरदर्द, दिल की दर में परिवर्तन जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में अगर आप शराब का सेवन करते हैं तो आपको इस टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। 

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान में लबैबेट 200 एमजी टैबलेट की किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में आप जब भी कोई लैब टेस्ट कराने जाए तो सबसे पहले आप अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य करें। 

दवाओं के साथ 

कॉर्टिकॉस्टेरॉइड्स, ब्रॉन्कोडायलेटर्स, एंटिडाइबेटिक मेडिसिन आदि मेडिसिन के साथ में लबैबेट 200 एमजी टैबलेट की प्रतिक्रिया देखी जाती हैं। आगर आप बताई गई किसी भी दवा का सेवन कर रहे हैं, तो आपको लबैबेट 200 एमजी टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। 

भोजन के साथ 

किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में लबैबेट 200 एमजी टैबलेट के इंटरैक्शन की जानकारी उपलब्ध नहीं हैं। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं। 

रोगों के साथ 

लबैबेट 200 एमजी टैबलेट की अस्थमा और ब्रैडीयारिथमिया जैसे गंभीर रोगों के साथ में प्रतिक्रिया देखी जाती हैं। अगर आप बताए गए किसी भी गंभीर रोग से पीड़ित है, तो आप डॉक्टर की सलाह पर ही इस दवा का उपयोग करें। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Labebet 200 MG Tablet Uses In Hindi क्या हैं। 


ये भी पढ़िए

  1. Ondem – Md 4Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  2. Dermikem Oc Cream Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Soframycin 1% Cream Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  4. Dizone 250Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  5. Medrol 16 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  6. Vertigon 25 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  7. Azithro 250 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  8. Dynapar Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Labebet 200 MG Tablet के Manufacturer कौन है?

Labebet 200 MG Tablet के Manufacturer सन फार्मा लेबोरेटरीज लिमिटेड (Sun Pharma Laboratories Ltd) है। 

Labebet 200 MG Tablet Uses In Hindi क्या हैं?

लबैबेट 200 एमजी टैबलेट मुख्य रूप से उच्च रक्तचाप अर्थात हाई ब्लड प्रेशर के उपचार में उपयोग में लायी जाती है। 

Labebet 200 MG Tablet का Medicine composition क्या है?

Labebet 200 MG Tablet में लैबेटैलोल (Labetalol) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Spread the love

Leave a Comment