किसी Mobile Number की डिटेल्स कैसे पता करें, जानिए कुछ आसान तरीके

आज के इस दौर में लगभग हर व्यक्ति मोबाइल फोन और Mobile Number का इस्तेमाल करता है। आज मोबाइल फोन के बिना आप अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। लेकिन कभी-कभी यह मोबाइल आपके लिए एक बड़ी समस्या बन जाता है।

दरअसल हम मोबाइल को समस्या इस पर आने वाले Unknown कॉल के कारण कह रहे है। दरअसल कभी कोई शरारती तत्व आपको परेशान करने के लिए मोबाइल फोन का उपयोग करता है, जिसके बारे में पता लगाने के लिए आप अपनी मोबाइल कंपनी से भी संपर्क करते है।

लेकिन कंपनी अपने नियम और कानून का हवाला देकर आपको उस अनजान नंबर की जानकारी नहीं देती। ऐसे में आपकी समस्या का कोई हल नहीं निकल पाता। लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में आपकी इसी समस्या का समाधान बताएंगे, कि आखिर Mobile Number की डिटेल्स कैसे पता करें।

किसी Mobile Number की डिटेल्स कैसे पता करें, जानिए कुछ आसान तरीके
किसी Mobile Number की डिटेल्स कैसे पता करें, जानिए कुछ आसान तरीके

मोबाइल नंबर ट्रेस करने के तरीके 

वैसे तो आज के इस युग में कुछ भी नामुमकिन नहीं है। अगर आपको लम्बे समय से कोई फोन करके परेशान कर रहा है तो आप पुलिस में रिपोर्ट कर सकते है। पुलिस आपकी मोबाइल कंपनी से संपर्क करके आपको परेशान करने वाले नंबर की पूरी डिटेल्स निकाल सकती है।

दरअसल मोबाइल कंपनी को क़ानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए पुलिस को जानकारी देना पड़ती है। वहीं अगर आप पुलिस के पास न जाकर खुद ही Mobile Number से जुड़ी जानकारी निकालना चाहते है तो,  आप कई वेबसाइट और ऐप्स की मदद से भी यह कर सकते है। आइए जानते है किन-किन तरीकों से आप मोबाइल नंबर की डिटेल्स जान सकते हैं।


ये भी पढ़िए

जानिए क्या है Jio कस्टमर केयर का नंबर


Truecaller

नंबर ट्रेक करने के लिए यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय ऐप है। इस ऐप के माध्यम से आप किसी भी Mobile Number की डिटेल्स को पता कर सकते है। इसके साथ ही आप Truecaller की वेबसाइट का उपयोग भी नंबर की डिटेल्स को सर्च करने के लिए कर सकते है।

इस ऐप के यूजर्स काफी ज्यादा है। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप के 500 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड है, तथा ऐप स्टोर पर इसे 4.5 रेटिंग मिली हुई है। नीचे दी गई टेबल के माध्यम से जानते है कि Truecaller ऐप और वेबसाइट में Mobile Number की डिटेल्स कैसे जाने। 

क्र.Truecaller ऐप Truecaller वेबसाइट
1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करना होगा। आपको गूगल पर जाकर Truecaller की वेबसाइट सर्च करना होगी।
2. अब ऐप को इंस्टाल कर उसे ओपन करना होगा। वेबसाइट में पहुंचकर आपको जीमेल से उसे signup करना होगा।
3. अब जिस मोबाइल नंबर की डिटेल्स सर्च करना है उसे सर्च बॉक्स में लिखकर सर्च करे। अब अकाउंट को लॉग इन करके उसमे अपनी कंट्री को सिलेक्ट करना होगा।
4. अब आपके पास उस नंबर की डिटेल्स आ जाएंगी। अब जिस नंबर को सर्च करना है, उसे सर्च बॉक्स में डालने पर सारी डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी। 

कुछ अन्य वेबसाइट के माध्यम से 

आज इंटरनेट पर ऐसी कर सारी वेबसाइट मौजूद है, जो कुछ ही समय में आपके द्वारा सर्च किए गए मोबाइल की डिटेल्स बता देगी। ये वेबसाइट बिलकुल फ्री होती है, इनका उपयोग करने के लिए बस आपके डिवाइस में इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है।

हम नीचे टेबल के माध्यम से कुछ वेबसाइट के नाम बता रहे है, जो Mobile Number को ट्रेस करने में आपकी मदद करेगी।  

क्रवेबसाइट
1Trace.bhartiyamobile.com
2Techwelkin.com
3Findandtrace.com
4Best.mobilenumbertracker.com

Facebook 

आप फेसबुक के माध्यम से भी किसी मोबाइल नंबर की डिटेल्स प्राप्त कर सकते हो। दरअसल यदि आप जिस Mobile Number की डिटेल्स पता करना चाहते हो, अगर उस नंबर से किसी का फेसबुक अकाउंट है या किसी ने फेसबुक पर अपनी डिटेल्स में वह मोबाइल नंबर डाल रखा है तो आप बड़ी ही आसानी से Mobile Number से जुड़ी डिटेल्स प्राप्त कर सकते है।

इसके लिए आपको फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करने के बाद सर्च बार में जाकर उस नंबर को सर्च करना होगा, जिसकी आपको डिटेल्स चाहिए। अगर उस नंबर से फेसबुक अकाउंट हुआ तो उसकी प्रोफाइल आपके सामने आ जाएगी। 


ये भी पढ़िए

Free Fire का मालिक कौन है और यह किस देश का गेम है


प्ले स्टोर 

अब आप सोच रहे होंगे की प्ले स्टोर से भला किसी Mobile Number की डिटेल्स कैसी जानी जा सकती है, यह तो केवल एक ऐप स्टोर है। तो बता दे कि आपको यहां से केवल उन ऐप्स को सर्च करना है जो मोबाइल नंबर की डिटेल्स सर्च करने वाले ऐप है।

ऐसे में आप जैसे है गूगल प्ले स्टोर पर इस तरह के ऐप्स को सर्च करेंगे, आपको ढेर सारे ऐप्स नजर आ जाएंगे। इन ऐप्स में से आपको सही और भरोसेमंद ऐप्स का चुनाव करना होगा।

जिसके लिए आप उसके रिव्यु और रेटिंग देख सकते है। जिस भी ऐप से आप संतुष्ट हो, उसे डाउनलोड करके इंस्टाल करने के बाद आप मोबाइल नंबर की डिटेल्स सर्च कर सकते है। 

गूगल 

मोबाइल नंबर की डिटेल्स जानने के लिए सबसे आख़िरी ऑप्शन गूगल ही बचता है। गूगल में आपने ढेर सारी जानकारियों के लिए सर्च किया होगा, लेकिन आप इस पर किसी Mobile Number को भी सर्च करके देख सकते है। यदि उस मोबाइल नंबर से संबंधित कोई भी जानकारी होगी तो वो आपके सामने आ जाएगी। 

उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा और आप किसी मोबाइल नंबर की डिटेल्स कैसे पता करे इस बारे में भी जान गए होंगे। 


ये भी पढ़िए

  1. 10th 12th की मार्कशीट से कैसे ले लोन, जानिए Marksheet Loan की पूरी जानकारी
  2. Online Cricket कैसे देखे, जानिए फ्री क्रिकेट देखने के लिए 5 वेबसाइट
  3. 2021 में भारत की जनसंख्या कितनी है
  4. KBC 2021 में कैसे करे Registration, जानिए पूरा तरीका

FAQ

Mobile Number की डिटेल्स पता करने वाला Truecaller किस देश का ऐप है?

Truecaller स्वीडिश कंपनी True Software Scandinavia AB द्वारा विकसित किया गया है। यह Caller Identification और Spam Blocking सर्विस है।

Spread the love

Leave a Comment