अपना मोबाइल नंबर बदलकर किसी को Fake Call कैसे करे

अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर है तो आप कई सारे ऐप्स का उपयोग करते होंगे। आज प्ले स्टोर पर हर काम को करने के लिए एप्लीकेशन मिल जाएगा। चाहे वो बैंकिंग ऐप हो, मैसेजिंग ऐप हो या फिर कोई अन्य ऐप।

गूगल प्ले स्टोर आपको अपनी सुविधा के अनुसार ऐप उपलब्ध करा देता है। ऐसे में आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे कि आप अपने मोबाइल नंबर को बदलकर किसी को Fake Call कैसे करे। लेकिन उससे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि आखिर Fake Call क्या है।

अपना मोबाइल नंबर बदलकर किसी को Fake Call कैसे करे
अपना मोबाइल नंबर बदलकर किसी को Fake Call कैसे करे

क्या है Fake Call 

जब भी आप अपने मोबाइल फोन से किसी को कॉल करते है तो, सामने वाले को अपने मोबाइल फोन पर आपका नंबर दिख जाता है। लेकिन जब भी कभी आप किसी को Fake Call करते है तो , सामने वाले को यह कभी नहीं पता चलता कि उसे किसने Call किया।

ऐसे में आप अपने मोबाइल नंबर को 000000 भी बना सकते है। बदलते समय के साथ में Fake Call और नही ज्यादा एडवांस होता जा रहा है। अब आप इसमें अपनी वोइस भी बदल सकते है, आप चाहे तो मेल आवाज को फिमेल आवाज में परिवर्तित कर सकते है।

ऐसे में अगर आपको कोई आपकी आवाज से भी पहचानने का प्रयास करे, तो भी वह सफल नहीं हो सकेगा। इस मजेदार ऐप के माध्यम से आप अपने दोस्तों के साथ मस्ती कर सकते है तथा आपको परेशान करने वाले को आवाज़ बदलकर सबक भी सिखा सकते हैं। 

कैसे करे Fake Call 

जानकारी के लिए आपको बता दे कि वैसे तो कई सारे ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे, लेकिन फेक कॉल ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा।

क्योंकि Google की पॉलिसी है कि वह फैक ऐप्स का समर्थन नहीं करता। ऐसे में आपको इंटरनेट से ही फेक कॉल ऐप डाउनलोड करने होंगे। वैसे तो नेट पर आपको ढेर सारे फेक कॉल ऐप्स मिल जाएंगे, लेकिन इन सभी में सबसे बेस्ट Caller id changer App है।

इस ऐप के माध्यम से कॉल करना काफी आसान है। चुकी यह एक फेक ऐप है इसलिए यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा। इसके लिए आपको इसकी APK फ़ाइल इस ऐप की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगी। 

ऐप डाउनलोड करने की प्रोसेस 

  1. सबसे पहले आपको Caller id changer App की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस ऐप को डाउनलोड करना होगा। 
  2. अब आपको इस ऐप में टॉप पर उसी नंबर को लिखना है, जिसे आप दूसरे के मोबाइल पर दिखाना चाहते है। 
  3. अब आप नीचे उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर लिखे जिसे आप कॉल करना चाहते है। 
  4. आप ऐप की सेटिंग में जाकर वॉइस को मेल या फीमेल में चेंज कर सकते है। 
  5. अब आप डायल पर क्लिक करें, ऐसा करते है कॉल होने लगेगी।
  6. अब सामने वाले को अपने मोबाइल पर वही नंबर दिखाई देगा जो अपने इस ऐप में डाला था। 

ये भी पढ़िए

Caller id changer के लिए बैलेंस 

इस ऐप का आपके मोबाइल फोन के बैलेंस से कोई संबंध नहीं होता। इस ऐप के लिए आपके स्मार्टफोन में मोबाइल डेटा या वाईफाई ऑन होना आवश्यक है।

इसके साथ ही जब भी आप इस ऐप से Fake Call करते है तो आपको ऐप के नीचे साइड में बैलेंस दिखाई देता है। इस बैलेंस में आपको पहले कुछ पैसे दिखाई देते है, जिनका उपयोग करने पर यह एक या दो बार में ख़त्म हो जाते है।

लेकिन जब भी ऐप में आपका  बैलेंस ख़त्म हो जाता है तो आपको इसमें कुछ रूपए का बैलेंस ऐड करना होता है। बैलेंस ऐड करने के बाद आप एक बार फिर से इस ऐप के माध्यम से फेक कॉल कर सकते है। 

ये भी पढ़िए

  1. AM और PM का क्या मतलब होता है, जानिए पूरी जानकारी
  2. आखिर कितना है पृथ्वी का क्षेत्रफल, जानिए पूरी जानकारी
  3. Jio का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है
  4. 2021 में भारत में हिंदुओं की जनसंख्या कितनी है

FAQ

Fake Call करने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

Fake Call करने के लिए Caller id changer App डाउनलोड करें।

Whatsapp का अविष्कार किसने किया?

व्हाट्सएप का अविष्कार अमेरिका के कैलिफोर्निया में Jan koum और Brain Acton ने 2009 में किया था। ये दोनों दोस्त इससे पहले लगभग 20 वर्ष yahoo में काम करते थे।

Spread the love

Leave a Comment