टेक्नोलॉजी के इस बदलते दौर में आज हर कोई अच्छे से अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहता है। मोबाइल को लेकर लोगों की अलग-अलग पसंद होती है।
जहां कुछ लोग आज भी 2G और 3G मोबाइल चला रहे हैं, वहीं कुछ लोग 4G से 5G तक पहुंच चुके हैं। लेकिन हर व्यक्ति जिसने मोबाइल चलाया है, वह Samsung कम्पनी के बारे में तो जरूर जानता होगा।
वर्तमान में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टेक कंपनी Samsung हर केटेगरी के मोबाइल फोन्स बनाती है, इन केटेगरी मे कीपैड से लेकर लेटेस्ट स्मार्टफोन तक मिलेंगे। ऐसे में आज हम आपको इस कंपनी के विषय में पूरी जानकारी देंगे, कि आखिर किस देश की कंपनी है Samsung, कौन है Samsung का मालिक ?

Samsung का मालिक कौन है
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टेक कंपनी Samsung का कारोबार पूरी दुनिया में फैला हुआ है। वहीं भारत Samsung का सबसे बड़ा मार्केट है। आपने भी कभी न कभी Samsung के स्मार्टफोन का उपयोग किया होगा, लेकिन आप जानते है कि इस कंपनी का मालिक कौन है?
तो आपको बता दे कि Samsung कंपंनी Lee Byung Chul की कंपनी है, जो कंपनी के फाउंडर भी है। 12 फरवरी 1910 को साउथ कोरिया में जन्मे ली ब्युंग चुल ने वर्ष 1938 में Samsung कंपनी की नीव रखी थी।
ली आपने जमाने के सबसे सफल बिजनेसमैनों में से एक थे। हालांकि अब वे इस दुनिया में नहीं है और उनके परिवार के सदस्य इस कंपनी को चला रहे हैं।
ये भी पढ़िए
10th 12th की मार्कशीट से कैसे ले लोन, जानिए Marksheet Loan की पूरी जानकारी
Online Cricket कैसे देखे, जानिए फ्री क्रिकेट देखने के लिए 5 वेबसाइट
आखिर किस देश की कंपनी है Samsung
जैसा कि हमने आपको बताया कि साउथ कोरिया में जन्मे ली ब्युंग चुल ने अपने देश में ही इस कंपनी की शुरुआत की थी। दुनिया की दूसरे नंबर की टेक कंपनी Samsung का मुख्यालय साउथ कोरिया की राजधानी सीओल में है, जहां से आज भी कंपनी के सारे कामकाज की देखरेख की जाती है। यह बात तो साफ़ है कि Samsung साउथ कोरिया की कंपनी है।
सैमसंग की शुरुआत
शुरुआत में Samsung टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम नहीं करती थी, बल्कि कंपनी ने अपनी शुरुआत आटा, मछली और नुडल बनाने का सामान अन्य देशों में भेजने के साथ की थी।
इसके बाद कंपनी ने टेक्सटाइल, जीवन बीमा आदि क्षेत्रों में भी काम किया। कंपनी के लिए वर्ष 1969 काफी सफल साबित हुआ, जब उसने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कदम रखा।
वर्ष 1970 में सैमसंग द्वारा अपना पहला ब्लैक एंड वाईट टीवी लॉन्च किया गया, जिससे कंपनी ने बाजार में अपना नाम बना लिया, इसके बाद कंपनी ने माइक्रोवेव, फ्रिज, एसी जैसे इलेक्ट्रोनिक आइटम बनाना भी शुरू कर दिए। देखते ही देखते कंपनी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र की एक दिग्गज कंपनी बन गई।
ये भी पढ़िए
जानिए क्या होती है TRP और इसे कैसे मापा जाता है?
किसी Mobile Number की डिटेल्स कैसे पता करें, जानिए कुछ आसान तरीके
Mankading क्या है, क्रिकेट में इससे जुड़े नियम को जानिए
भारत में Samsung
अगर बात की जाए भारत की तो भारत मोबाइल फोन्स के लिए एक बड़ा मार्केट है। हर बड़ी कंपनी भारत में अपने मार्केट को बढ़ाना चाहती है, इसके पीछे का कारण भारत में बढती स्मार्टफोन्स की मांग हैं।
वहीं सैमसंग की बात की जाए तो उसने 1995 में भारत में अपना पहला प्लांट लगाया था।लेकिन समय के साथ चाइनीज कंपनियों की भारत में एंट्री ने Samsung को बड़ा नुकसान पहुंचाया और कंपनी स्मार्टफोन मार्केट में चाइनीज कंपनियों से पिछड़ गई।
लेकिन चाइनीज ऐप और चाइनीज प्रोडक्ट्स पर भारत सरकार के सख्त तेवर के बाद हाल ही में सैमसंग ने भारत में विश्व का सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाया है, जो कि नोएडा सेक्टर 81 में लगभग 35 एकड़ में फैला हुआ है।
ये भी पढ़िए
जनसंख्या, क्षेत्रफल और अर्थव्यवस्था के आधार पर दुनिया के सबसे बड़े देशों की लिस्ट
Airtel सिम का कैसे चेक करे Net Balance, जानिए पूरा तरीका
भारतीय Mobile कंपनियां कौन-कौन सी है, देखिए 2021 की लिस्ट
वर्तमान में सैमसंग
बदलते दौर में अब Samsung कंपनी ने अपना पूरा फोकस स्मार्टफोन के निर्माण में लगा दिया हैं। कंपनी हर रेंज में अपने स्मार्टफोन का निर्माण कर रही है।
सैमसंग के स्मार्टफोन्स की खासियत यह है कि यह हर रेंज में उपलब्ध होते है जहां कंपनी सबसे सस्ते स्मार्टफोन्स भी बनाती है, तो वहीं सबसे महंगे स्मार्टफोन्स का निर्माण भी करती है।
आज सैमसंग दुनिया की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी बन चुकी है, जहां इसकी मार्केट वैल्यू करीब 2.25 लाख करोड़ रूपए है। इतना ही नही इस कंपनी में वर्तमान में लगभग 4 लाख लोग काम करते है।
कौन है Google का मालिक तथा यह किस देश की कंपनी है
1 मिनट में SIM का PUK Code कैसे पता करें
जानिए Jio फोन में VidMate को कैसे चलाएं
सैमसंग का बदलता दौर
बदलते दौर में अब Samsung कंपनी ने अपना पूरा फोकस स्मार्टफोन के निर्माण में लगा दिया हैं। कंपनी हर रेंज में अपने स्मार्टफोन का निर्माण कर रही है।
सैमसंग के स्मार्टफोन्स की खासियत यह है कि यह हर रेंज में उपलब्ध होते है जहां कंपनी सबसे सस्ते स्मार्टफोन्स भी बनाती है, तो वहीं सबसे महंगे स्मार्टफोन्स का निर्माण भी करती है।
आज सैमसंग दुनिया की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी बन चुकी है, जहां इसकी मार्केट वैल्यू करीब 2.25 लाख करोड़ रूपए है। इतना ही नही इस कंपनी में वर्तमान में लगभग 4 लाख लोग काम करते है।
ये भी पढ़िए
- प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 की नई लिस्ट में नाम कैसे देखे?
- TIK TOK के मालिक का नाम क्या है तथा यह किस देश का एप्लीकेशन है
- वर्तमान में भारत में कितने जिले है
- 2021 में भारत की जनसंख्या कितनी है
- KBC 2021 में कैसे करे Registration, जानिए पूरा तरीका
- जानिए CID और CBI क्या है तथा दोनों के बीच में क्या अंतर होता है
FAQ
Samsung कंपनी की शुरुआत कब हुई थी?
2 फरवरी 1910 को साउथ कोरिया में जन्मे ली ब्युंग चुल ने वर्ष 1938 में Samsung कंपनी की नीव रखी थी।
Samsung का मालिक कौन है?
Samsung कंपंनी Lee Byung Chul की कंपनी है, जो कंपनी के फाउंडर भी है।