Ketorol DT Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

पोस्ट-सर्जिकल दर्द के प्रतिकूल प्रभावों के इलाज हेतु बाजारों में कई तरह की दवाएं उपलब्ध है, इन्ही दवाओं में एंटी इंफ्लेमेटरीऔर नॉन-स्टेरायडल दवा किटोरोल डीटी टैबलेट (Ketorol DT Tablet Uses In Hindi) काफी प्रभावकारी है। यह टैबलेट केवल दर्द की अल्पावधि के लिए निर्धारित है।

जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Flagyl 400 MG Tablet Uses In Hindi में आपको Flagyl 400 MG Tablet के Uses के विषय में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Ketorol DT Tablet Uses In Hindi क्या है। 

Ketorol DT Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Ketorol DT Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Ketorol DT Tablet क्या है?

जैसा कि हमने आपको जानकारी दी है कि किटोरोल डीटी टैबलेट एक एंटी-इंफ्लेमेटरीऔर नॉन-स्टेरायडल दवा है। अगर बात की जाए इस टैबलेट के Manufacturer की तो, इस टैबलेट का निर्माण डॉ रेड्डी एस लैबोरेटरीज लिमिटेड (Dr Reddy s Laboratories Ltd) ने किया है।

वहीं बात की जाए इस टैबलेट के Medicine composition की तो, इसमें किटोरॉलेक (Ketorolac) के सक्रिय तत्व मौजूद है। यह टैबलेट पोस्ट सर्जिकल दर्द के प्रतिकूल प्रभावों के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती है। लेकिन इसका उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 


Ketorol DT Tablet Uses In Hindi

एक एंटी-इंफ्लेमेटरीऔर नॉन-स्टेरायडल दवा होने के चलते किटोरोल डीटी टैबलेट मुख्य रूप से पोस्ट सर्जिकल दर्द के प्रतिकूल प्रभावों के उपचार में उपयोग में लायी जाती है। इसके साथ ही यह टैबलेट सभी तरह के दर्द अर्थात मध्यम से गंभीर दर्द के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती है।

लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। वहीं गंभीर बिमारियों से पीड़ित महिला, छोटें बच्चों और गर्भवती महिलाओं की पहुंच से इस टैबलेट को दूर रखना चाहिए। 

Ketorol DT Tablet Uses In Hindi

Ketorol DT Tablet Uses In HindiKetorol DT Tablet Uses In Hindi
पोस्ट सर्जिकल दर्दमध्यम से गंभीर दर्द

Ketorol DT Tablet के विकल्प 

हर दवा के कुछ न कुछ विकल्प होते है, जहां किसी भी विकल्प में दवा में मौजूद सक्रिय तत्व सामान्य होते है बस बदलता है तो उस दवा अर्थात कम्पनी का ब्रांड नेम।

इसी तरह किटोरोल डीटी टैबलेट के भी कई सारे विकल्प बाजार में उपलब्ध है, जो कि इस टैबलेट के न मिलने की स्थिति में उपयोग में लाये जा सकते है। आइये जानते है किटोरोल डीटी टैबलेट के विकल्प क्या है। 

TabletManufacturer
डेल्टाफोर्स 10 एमजी टैबलेट डीटी (Dentaforce 10Mg Tablet Dt)मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड (Mankind Pharma Ltd)

Ketorol DT Tablet किस तरह काम करती है?

किटोरोल डीटी टैबलेट में किटोरॉलेक (Ketorolac) मुख्य घटक के रूप में मौजूद होता है। एक  एंटी-इंफ्लेमेटरीऔर नॉन-स्टेरायडल दवा होने के चलते यह शरीर के अन्दर एंजाइम सायलोक्सीजिनेज-1 और सायलोक्सीजिनेज -2 को बाधित करती है। साथ ही में यह टैबलेट एराकिडोनिक एसिड से प्रोस्टाग्लैंडिंस के सिंथेसिस को भी रोकती है।

अपने इसी गुण के चलते यह टैबलेट पोस्ट-सर्जिकल दर्द के प्रतिकूल प्रभावों के इलाज हेतु इस्तेमाल की जाती है। लेकिन ध्यान रहे यह दवा डॉक्टर की देखरेख और सलाह के बाद में ही उपयोग में लायी जानी चाहिए। 


Ketorol DT Tablet के साइड इफेक्ट 

हर दवा के कुछ साइड इफेक्ट होते है, जो कि हर दवा से अलग अलग होते है। इसी तरह किटोरोल डीटी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे पेट के निचले हिस्से में दर्द, दस्त, पेट फूलना, एडिमा, उनींदापन, गैस्ट्रिक अल्सर, विजन में बदलाव, अपच, सिरदर्द, मत्तली और उल्टी।

बताए गए साइड इफेक्ट इस टैबलेट के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है। जो कि कुछ समय में अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर समय के साथ ही यह साइड इफेक्ट अगर ठीक न हो तो आप अपने चिकित्सक से सलाह ले सकते है। वहीं छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं की पहुंच से इस टैबलेट को दूर रखना चाहिए। 

किटोरोल डीटी टैबलेट के साइड इफेक्ट 

किटोरोल डीटी टैबलेट के साइड इफेक्ट किटोरोल डीटी टैबलेट के साइड इफेक्ट 
चले हिस्से में दर्द दस्त
उनींदापनएडिमा
गैस्ट्रिक अल्सरविजन में बदलाव
पेट फूलनाअपच
सिरदर्दमत्तली और उल्टी

Ketorol DT Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी न किसी अन्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन जरुर होता है। यह इंटरैक्शन कभी सकारात्मक तो कभी नकारात्मक होता है। किसी भी दवा के अन्य पदार्थों के साथ में प्रतिक्रिया की पूर्ण जानकारी आप अपने चिकित्सक से ले सकते है।

हम अपने आर्टिकल में आपको बता रहे है कि किटोरोल डीटी टैबलेट शराब के साथ, लैब टेस्ट के साथ, एवं अन्य कई पदार्थो के साथ में क्या इंटरैक्शन करती है। आइये जानते है किटोरोल डीटी टैबलेट का अन्य दवा और  पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन क्या है। 

शराब के साथ

किटोरोल डीटी टैबलेट शराब के साथ में नकारात्मक प्रतिक्रिया करती है। इस टैबलेट के साथ शराब का सेवन करने से पेट से रक्तस्राव हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप अपने चिकित्सक की राय ले सकती है। 

लैब टेस्ट के साथ 

क्लोराइड और सोडियम से जुड़े टेस्ट के साथ में किटोरोल डीटी टैबलेट इंटरैक्शन करती है। अगर आप बताए गए टेस्ट कराने जा रहे है तो आपको डॉक्टर से परामर्श कर लेना चाहिए। 

दवाओं के साथ 

किटोरोल डीटी टैबलेट एंटीहाइपरटेन्सिव, वारफारिन, मेथोट्रेक्सेट, कॉर्टिकोस्टेरॉइड, लिथियम, सैलिसिलेट्स, प्रोबेनेसिड और एंटीकोआक्सुलेंट आदि दवाओं के साथ में नकारात्मक प्रतिक्रिया करती है। ऐसे में आप अगर बताई गई दवाओं में से किसी भी दवा का उपयोग कर रहे है तो आपको किटोरोल डीटी टैबलेट  के सेवन से बचना चाहिए। 

भोजन के साथ 

किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में किटोरोल डीटी टैबलेट कोई प्रतिक्रिया नहीं करती है। 

रोगों के साथ 

डैमेज लिवर फंक्शन्स, हृदय से संबंधित विकारों, डैमेज किडनी फंक्शन और जठरांत्र संबंधी रक्तस्राव से पीड़ित रोगियों को किटोरोल डीटी टैबलेट के उपयोग से परहेज करना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Ketorol DT Tablet Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Placida 0.5 Mg/10 Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Cipladine 5% Ointment Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  3. Ibugesic Plus 200 Mg/325 Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में  
  4. Zenflox-Oz Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  5. Grilinctus BM Paediatric Syrup Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  6. Urispas 200Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  7. Amikacin 500 MG Injection Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  8. Primolut N 5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में  

FAQ

Ketorol DT Tablet का Medicine composition क्या है?

Ketorol DT Tablet में किटोरॉलेक (Ketorolac) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Ketorol DT Tablet Uses In Hindi क्या है?

किटोरोल डीटी टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से पोस्ट-सर्जिकल दर्द के प्रतिकूल प्रभावों के इलाज के लिए किया जाता है।

Ketorol DT Tablet के Manufacturer कौन है?

Ketorol DT Tablet के Manufacturer डॉ रेड्डी एस लैबोरेटरीज लिमिटेड (Dr Reddy s Laboratories Ltd) है। 

Spread the love

Leave a Comment