KBC 2022 Registration कैसे करे, जानिए पूरा तरीका

हर कोई चाहता ही कि उसकी लॉटरी लग जाए और वह एक दिन में माला माल बन जाए या कही से कोई खजाना मिल जाए जिससे बिना कुछ काम किये अमीर बन जाए। लेकिन यह सब कहानियों में ही होता है।

पर आप एक तरीके से आपने आप को करोड़पति बना सकते है और वह तरीका है KBC में जाकर। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर KBC में कैसे जाए और उसके लिए Registration कैसे किया जाए, तो आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से कौन बनेगा करोड़पति में रजिस्ट्रेशन करने के तरीके को बताएंगे।

KBC 2022 Registration कैसे करे, जानिए पूरा तरीका
KBC 2022 Registration कैसे करे, जानिए पूरा तरीका

कैसे करे KBC में  रजिस्ट्रेशन 

जैसा कि हमने आपको बताया KBC का नया सीज़न अगस्त में शुरू होगा, जिसके लिए Ragistration मई में शुरू होंगे। ऐसे में आप इसपर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सोनी लिव ऐप या SMS का उपयोग कर सकते है।

SMS के लिए आपको 3 रूपए खर्च करना होंगे। नीचे दी टेबल के माध्यम से हमने केबीसी में रजिस्ट्रेशन करने के दो तरीके बताए है जिन्हें फ़ॉलो करके आप केबीसी में अपना रजिस्ट्रेशन कर कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट तक पहुंच सकते  हो। तो आइए जानते है केबीसी रजिस्ट्रेशन के तरीके। 

क्र. SonyLIV App से SMS के माध्यम से
1.सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से SonyLIV App डाउनलोड करें।अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स को ओपन करें।
2.अब अपने app को ओपन करके उसमें रजिस्ट्रेशन के लिए KBC लिंक पर क्लिक करें।टेलीविजन पर अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए प्रश्न का जबाब आपको 509093 पर भेजना होगा। 
3.रजिस्ट्रेशन के लिए पॉप अप करने वाले प्रश्न का उत्तर दें।अगर आपका जवाब B है और आपकी उम्र 25 साल है तथा आप एक पुरुष हैं तो आपको KBC A 23 M टाइप करके दिए गए नंबर पर भेजना होगा
4.फॉर्म में पूछी गई जानकारी को पूरा भरकर sabmit पर क्लिक करें। इसके बाद सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों का रैंडम द्वारा शॉर्टलिस्ट होंगे।
5.आपका फॉर्म sabmit होने के बाद आपको स्क्रीन पर मैसेज मिलेगा, जिसमें लिखा होगा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करने के लिए धन्यवाद। अगर आप शॉर्टलिस्ट हुए तो KBC की टीम द्वारा आपको फोन किया जाएगा। 

KBC में जाने की पूरी प्रक्रिया 

हमने आपको ऊपर दिए तरीकों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझाया। अब हम जानते है केबीसी में हॉट सीट तक पहुंचने की पूरी प्रक्रिया के बारे में।

दरअसल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के पूर्ण हो जाने के बाद में दूसरे चरण में सही जवाब देने वालों में से शॉर्ट लिस्ट किए गए लोगों से KBC की टीम फोन पर संपर्क करेगी।

इसके बाद तीसरे चरण में चुने हुए प्रतिभागियों का ऑनलाइन सामान्य ज्ञान टेस्ट होगा, जहां प्रतिभागी को अपना वीडियो बनाकर सोनी लिव के माध्यम से केबीसी की टीम तक भेजना होगा। अंतिम चरण में चुने हुए प्रतिभागियों का वीडियो कॉलिंग के माध्यम से इंटरव्यू होगा तथा इसके बाद ही प्रतिभागिय को केबीसी में भाग लेने के लिए बुलाया जाएगा। 

उम्मीद है आपको हमारे द्वारा KBC रजिस्ट्रेशन की प्रकिया पूरी तरह समझ आई होगी। 


ये भी पढ़िए

  1. जानिए CID और CBI क्या है तथा दोनों के बीच में क्या अंतर होता है
  2. Mankading क्या है, क्रिकेट में इससे जुड़े नियम को जानिए
  3. भारतीय Mobile कंपनियां कौन-कौन सी है, देखिए 2021 की लिस्ट

FAQ

किस अभिनेता द्वारा KBC को होस्ट किया जा रहा है?

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन KBC के होस्ट है। वे काफी सालो से इस शो को होस्ट कर रहे है। 

KBC की शुरुआत कब हुई?

कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत साल 2000 में हुई थी।

Spread the love

Leave a Comment