मोबाइल फोन की शुरुआत के बाद से इससे जुड़ी सर्विसों में बहुत से बदलाव आये है। इन सभी सर्विसों में जिस सर्विस ने सबसे ज्यादा और तेज गति से बदलाव किए है उनमें टेलीकॉम सर्विस सबसे आगे है।
वर्तमान में हमारे मोबाइल में लगा एक छोटा सा Sim Card हमारे जीवन में एक मुख्य भूमिका निभाने लगा है। इसमें सेव हमारे कांटेक्ट हो या फिर इसके माध्यम से किसी को कॉल या मैसेज करना फोन से जुड़ी हर प्रक्रिया में फोन के साथ Sim Card का भी महत्त्व बराबर का ही है।
लेकिन कई बार जब लम्बे समय तक Sim Card का उपयोग कर लेने के बाद जब उसको रिन्यू कराने का समय आता है तब हम यह जान नहीं पाते की आखिर यह Sim कार्ड हमने किसके नाम से लिया था हमारे नाम पर या घर के किसी सदस्य के नाम पर।
ऐसे में Sim Card के ब्लॉक होने का खतरा भी बढ़ जाता है। आज हम अपने आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आखिर कैसे पता करे कि Sim Card किसके नाम पर रजिस्टर है।

Table of Contents
कैसे जाने की Sim Card किसके नाम पर रजिस्टर है
आपका Sim Card किसके नाम पर रजिस्टर है अगर आप यह जानना चाहते है तो, इसके लिए वैसे तो कोई ख़ास तरह की सेवा नहीं है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक बताने वाले है जिससे आप यह जान सकते तो कि आपका Sim Card किसके नाम पर रजिस्टर है।
इस ट्रिक से आप किसी नए Sim Card को खरीदते समय उसके बारे में भी पता कर सकते है कि कही यह पहले से किसी के नाम पर रजिस्टर तो नहीं है।

ये भी पढ़िए
Instagram का मालिक कौन है और क्या है इंस्टाग्राम का इतिहास
सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है जानने की ट्रिक
आप जिस भी टेलीकॉम कंपनी के सिम कार्ड पर रजिस्टर नाम की जानकारी प्राप्त करना चाहते है सबसे पहले उस Sim Card की कंपनी का मोबाइल ऐप आपको डाउनलोड करना होगा।
आप एयरटेल, आइडिया, डोकोमो और वोडाफोन जैसी कंपनियों की ऐप के माध्यम से रजिस्टर्ड सिम कार्ड के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है। इन सभी कंपनियों से जुड़े ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे।
जहां से इन्हें डाउनलोड कर आपको इन्हें इंस्टाल करना होगा। इन ऐप्स को डाउनलोड करने के लिए आपको किसी तरह का चार्ज भी नहीं देना होगा। इन ऐप्स का उपयोग करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन और नेट कनेक्शन होना आवश्यक है।
बताते चले कि एयरसेल और BSNL को छोड़कर सारी बड़ी कंपनियां अपने ऐप की सुविधा देती है। ग़ौरतलब है कि सभी टेलीकॉम कंपनियों के ऐप्स से Sim Card किसके नाम पर रजिस्टर्ड है यह जानने की एक ही जैसी प्रक्रिया है। आइए जानते है आइडिया कंपनी की प्रोसेस।

ये भी पढ़िए
भारत की सात अजूबे कौन से है, जानिए भारत के 7 Wonders के बारे में
Idea कंपनी की प्रोसेस
जैसा कि हमने आपको बताया सभी टेलीकॉम कंपनियों के ऐप से Sim Card किसके नाम पर रजिस्टर है यह जानने की प्रकिया लगभग एक जैसी है होती है। हम उदाहरण के तौर पर बात करेंगे Idea ऐप कि।
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्लेस्टोर पर जाकर my idea app डाउनलोड करना होगा।
- ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसे इंस्टाल करना होगा।
- अब आपको ऐप द्वारा मांगी जा रही परमिशन को Allow करना होगा।
- परमिशन को Allow कर देने के बाद आपको इसमें अपना मोबाइल नंबर लिखना होगा।
- अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा। इस OTP को आपको वेरीफाई करना होगा।
- जैसे ही आप OTP को वेरीफाई करेंगे आपको ऊपर की तरफ आपको एक नाम दिखाई देगा।
- यह वही नाम है जिससे Sim Card रजिस्टर है।
उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी तथा आप जान गए होंगे कि Sim Card किसके नाम पर रजिस्टर है कैसे पता करे।
ये भी पढ़िए
- Aadhaar Card में कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर है 2 मिनट में कैसे चेक करे
- 2 मिनिट में कैसे बनाए Fake Aadhaar Card, जानिए पूरी जानकारी
- Canara Bank का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करे, जानिए पूरी जानकारी
- NOKIA कंपनी कैसे बनी, जानिए NOKIA कंपनी की पूरी कहानी
FAQ
Sim Card का आविष्कार किसने किया था?
SIM CARD का आविष्कार 1991 में munich smart Card maker Giesecke and Devrient ने किया था।
Sim Card का फुल फॉर्म क्या होता है
मोबाइल फोन और स्मार्टफोन में उपयोग किये जाने वाले SIM कार्ड का फुल फॉर्म Subscriber Identification Module Card होता है।