रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने आम नागरिक को अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सबसे पहले टेलिकॉम इंडस्ट्री में हाथ डाला और रिलायंस जिओं जैसा प्रोडक्ट आम भारतियों के लिए उपलब्ध करा दिया।
लेकिन वे केवल इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने आम भारतियों को कम दाम में 4G स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के लिए अपना Jio Phone लॉन्च किया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का यह जिओ फोन अपने आप में यूजर के लिए पैसा वसूल है।
दरअसल 1500 रुपये की कीमत के इस फोन में You Tube, Facebook और WhatsApp जैसे एप्लीकेशन को भी चला सकते हैं। ऐसे में आज हम जानते है कि आखिर Jio Phone में VidMate को कैसे चलाया जा सकता है। लेकिन उससे पहले आप यह जान लीजिए कि आखिर VidMate क्या है।

Table of Contents
VidMate क्या है
आपको बता दे कि विडमेट एक ऐसा ऐप है जिसके माध्यम से मूवीज और वीडियो को आसानी से देख और डाउनलोड कर सकते है। लेकिन इस ऐप को अगर आप गूगल प्ले स्टोर पर सर्च करेंगे तो आपको यह ऐप नहीं मिलेगा।
दरअसल VIdMate गूगल की जरूरी पॉलिसी को फॉलो नहीं करता, ऐसे में आपको इस ऐप को विडमेट की ऑफिसियल साइट सी डाउनलोड करना होगा। जहां से डाउनलोड करने के बाद आप इस ऐप का आसानी से उपयोग कर सकते है। हालांकि गूगल प्ले स्टोर पर न होने के बाद भी विडमेट के बिलियंस में यूजर्स है।
ये भी पढ़िए
TIK TOK के मालिक का नाम क्या है तथा यह किस देश का एप्लीकेशन है
जानिए क्या होती है TRP और इसे कैसे मापा जाता है?
जिओ फोन में VidMate
अगर आप VidMate के बारे में जान गए होंगे तो अब हम जानेंगे कि जिओ फोन में विडमेट कैसे चलाए। आपको बता दे कि अगर आपके पास Jio Phone हो तो आप अपने उस फोन में विडमेट का उपयोग नहीं कर सकते।
दरअसल जिओ फोन Kai OS पर चलता है, जबकि विडमेट उन स्मार्टफोन में ही यूज किया जा सकता है जो एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलते है। ऐसे में अगर आप विडमेट की ऑफिसियल साइट पर जाकर विडमेट का APK डाउनलोड भी कर लेते है, तो भी यह आपके जिओ फोन में नहीं चलेगा।
फिलहाल विडमेट ऐप का उपयोग करने के लिए आपको एंड्राइड स्मार्टफोन की ही आवश्यकता होगी, लेकिन भविष्य में यदि विडमेट कंपनी ने इसे Kai OS के लिए लॉन्च करने पर विचार किया तो यह Jio Phone के यूजर्स के लिए आसानी से उपलब्ध होगा। खेर इसके लिए आपको इन्तजार करना होगा।
क्या होता है ISI Mark, जानिए इसकी पूरी जानकारी
2 सेकंड में कैसे हटाए Photo का Background, जानिए आसान तरीका
Jio Phone की खासियत
जैसा कि हमने आपको अपने आर्टिकल में बताया कि VidMate केवल एंड्राइड OS पर ही चलता है और आप अपने जिओ फ़ोन में इसका उपयोग नहीं कर सकते। ऐसे में आप अपने जिओ फोन में मौजूद ऐप्स के माध्यम से ही विडमेट की कमी को दूर कर सकते है।
आप अपने jio फ़ोन में You Tube, Facebook और WhatsApp जैसे ऐप का उपयोग कर भी अपने वीडियो चलाने और देखने के उद्देश्य को पूरा कर सकते है। कुल मिलकर Jio Phone आपको कम कीमत में कई बेहतरीन फीचर के साथ स्मार्टफोन के फीचर का अनुभव भी देता है।
केवल 4G VoLTE नेटवर्क पर काम करने वाला यह एक कीपैड मोबाइल है। यह भारत में अपनी तरह का पहला फोन है। उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी तथा आप जान गए होंगे कि Jio Phone में VidMate चलता है की नहीं।
ये भी पढ़िए
- 1 मिनट में SIM का PUK Code कैसे पता करें
- जानिए क्या है Jio कस्टमर केयर का नंबर
- Free Fire का मालिक कौन है और यह किस देश का गेम है
- प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 की नई लिस्ट में नाम कैसे देखे?
FAQ
क्या Jio फोन में VidMate चलता है?
जिओ फोन Kai OS पर चलता है, जबकि VidMate उन स्मार्टफोन में ही यूज किया जा सकता है जो एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलते है।
ऐसे में अगर आप विडमेट की ऑफिसियल साइट पर जाकर विडमेट का APK डाउनलोड भी कर लेते है, तो भी यह आपके जिओ फोन में नहीं चलेगा।
VidMate क्या है?
विडमेट एक ऐसा ऐप है जिसके माध्यम से मूवीज और वीडियो को आसानी से देख और डाउनलोड कर सकते है।