Jio Phone में Play Store – आज का युग 4G का युग है, ऐसे में हर किसी की इच्छा 4G फोन खरीदने और उसका उपयोग करने की होती है। 4G फोन में एंड्रॉयड स्मार्टफोन और Jio फोन दोनों आते है। जहां स्मार्टफोन आकर्षक डिजाइन और फीचर के साथ में आते है। वहीं Jio Phone कीपेड फोन होते है।
इसमें मिलने वाले फीचर भी सीमित होते है। स्मार्टफोन के बारे में तो सभी जानते है कि इनमें आप App और गेम्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। लेकिन आपके मन में सवाल आता होगा कि क्या जिओ फोन में भी ऐप और गेम्स डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर का उपयोग किया जाता है।
अगर हाँ तो कैसे। आज हम अपने आर्टिकल में आपको बताएंगे की आखिर Jio Phone में Play Store कैसे चलाए।

Table of Contents
Jio Phone में प्ले स्टोर कैसे चलाए
आप अगर अपने जिओ फोन में गूगल Play Store को डाउनलोड करना चाहते है, तो उससे पहले आपको यह जानकारी पूरी पढ़ लेना चाहिए।
दरअसल जब भी आप अपने जिओ फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए गूगल पर सर्च करेंगे तो, आपको इससे जुड़े कई आर्टिकल और वीडियो मिल जाएंगे। जिनमें से कुछ आपको बताएंगे की आपके जिओ फोन में प्ले स्टोर चल सकता है।
लेकिन आपको बता दे कि यह बिल्कुल गलत जानकारी है। जी हां सही पढ़ा आपने, आपको बता दे की जिओ फोन Google Play Store को सपोर्ट नहीं करता है। दरअसल Jio फोन KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। जबकि गूगल प्ले स्टोर एंड्राइड स्मार्टफोन के लिए बनाया गया ऐप है।
ऐसे में अगर आप अपने जिओ फोन में Google Play Store की apk फ़ाइल डाउनलोड भी कर लेते है, तो भी वह आपके जिओ फोन में इंस्टाल नहीं होगी।

ये भी पढ़िए
2021 में भारत में कुल कितने गाँव है, जानिए भारतीय Village की कुल संख्या
कौन है Google का मालिक तथा यह किस देश की कंपनी है
जिओ Phone में नहीं चलता Play Store
जैसा कि हमने आपको बताया है,कि गूगल Play Store एंड्राइड स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही चलता है, क्योंकि वह Android ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ही बनाया गया है। जबकि जिओ फोन KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। ऐसे में जिओ फोन में Play Store नहीं चलेगा।
हालांकि अगर भविष्य में गूगल कंपनी और जिओ के बीच कोई डील होती है तथा गूगल अपने Play Store को KaiOS पर चलने के लिए भी बनाता है तो हो सकता है कि गूगल प्ले स्टोर जिओ फोन में चलने लगे। लेकिन हाल फिलहाल तो दोनों ही कंपनी की ऐसी कोई योजना नहीं है।
ये भी पढ़िए
अपना मोबाइल नंबर बदलकर किसी को Fake Call कैसे करे
कौन सा Indian App Tik Tok जैसा है, देखिए टॉप 5 टिक टॉक जैसे ऐप्स की लिस्ट
Jio फ़ोन में App कैसे डाउनलोड होते है
अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा, कि यदि जिओ फोन में गूगल का Play Store नहीं है तो फिर उसमें App कैसे और कहां से डाउनलोड होते होंगे। तो आपको बता दे कि जिओ फोन में ऐप डाउनलोड करने का अपना एक अलग स्टोर है, जिससे आप ऐप्स और गेम्स डाउनलोड कर सकते है।
हालांकि जिओ स्टोर में काफी कम गेम्स और ऐप्स उपलब्ध होते है। हालांकि इस स्टोर में इतने ऐप्स और गेम्स तो उपलब्ध है कि आपका मनोरंजन हो सके। आइए जानते है कि जिओ फोन में ऐप कैसे डाउनलोड करे।
- अपने मोबाइल मेनू में जाए और जिओ स्टोर को ओपन करे।
- जिओ स्टोर ओपन करते है आपको ढेर सारे गेम्स और ऐप्स मिलेंगे।
- आप जिस भी ऐप्स या गेम्स का उपयोग करना चाहते है उसपर क्लिक करे।
- ऐप्स और गेम्स पर क्लिक करने के बाद आप इसे इंस्टॉल कर ले।
- ऐसा करते है यह आपके फोन में पहले से इंस्टॉल एप्लीकेशन के साथ दिखाई देने लगेगी और अब आप इसका उपयोग कर सकते है।
ये भी पढ़िए
आखिर क्या होता है NPA, जानिए आसान भाषा में पूरी जानकारी
2 सेकंड में कैसे हटाए Photo का Background, जानिए आसान तरीका
जिओ फोन की खासियत
जैसा कि हमने आपको बताया कि जिओ फोन KaiSO ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यह एक 4G फोन है, जो केवल जिओ की सिम को ही सपोर्ट करता है। यह एक नॉर्मल कीपैड फोन की तरह ही होता है, लेकिन यह काफी सस्ता होने के साथ साथ कई सारे आकर्षक फीचर के साथ आता है।
इस फोन में मौजूद आकर्षक फीचर ही जियो फोन को अन्य कीपैड फोन से अलग बनाते है। यह रिलायंस इंडस्ट्री की कंपनी जिओ का फोन है। इस कंपनी के सीईओ और फाउंडर मुकेश अंबानी है।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप यह भी जान गए होंगे कि Jio Phone में Play Store कैसे चलाए।
ये भी पढ़िए
- Roposo किस देश का है ऐप है और इसका मालिक कौन है
- 2021 में नेपाल की जनसंख्या कितनी है, जानिए Nepal की पूरी जानकारी
- Idea Sim में Caller Tune को free में कैसे करे सेट
- दुनिया के सबसे लंबे आदमी का नाम क्या है, जानिए Longest Man की पूरी जानकारी
FAQ
Play Store कब लॉन्च किया गया था?
Play Store 22 October 2008 लॉन्च किया गया था।