जानिए फ्री में कैसे लगाए Jio फोन में अपने नाम की Caller Tune– हर कोई चाहता है कि जब भी उसके फोन पर कोई कॉल करे तो, कॉल करने वाले व्यक्ति को उसकी सही जानकारी मिले।
जिसके लिए कुछ लोग अपने मनपसंद की कॉलर ट्यून रखते है। लेकिन कुछ लोगों में अपने नाम की कॉलर ट्यून को लगाने का एक अलग ही तरह का क्रेज देखने को मिलता है।
ऐसे में आप अगर Jio फोन का उपयोग कर रहे है और आप चाहते है कि आपको कॉल करने वालों को भी आपके नाम की कॉलर ट्यून सुनाई दे तो, हम अपने इस आर्टिकल में आपको यह जानकारी देंगे की आखिर फ्री में कैसे लगाए Jio फोन में अपने नाम की Caller Tune।

Table of Contents
कैसी होती है नाम की Caller Tune
आप जब भी किसी नंबर पर अपने फोन से कॉल करते है तो आपको सामान्यतः रिंग की आवाज सुनाई देती है। लेकिन कभी कभी आपके लगाए गए किसी नंबर पर आपको गाना सुनाई देता होगा, या कोई शायरी सुनाई देती होगी।
कॉल करने पर सुनाई देने वाली यह ध्वनि है Caller Tune कहलाती है। अब बात करते है कि आखिर कैसी होती है नाम की कॉलर ट्यून, तो आपको बता दे कि अगर आपने किसी व्यक्ति को कॉल किये और आपको एक आवाज़ सुनाई देगी कि फलाने जी को कॉल करने के लिए धन्यवाद लाइन पर बने रहे।
ये भी पढ़िए
जानिए Jio फोन में VidMate को कैसे चलाएं
प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 की नई लिस्ट में नाम कैसे देखे?
इसी तरह कि सर्विस को नाम की कॉलर ट्यून कहा जाता है। यह सर्विस आप किसी भी टेलीकॉम कंपनी की सिम में एक्टिव करा सकते हैं।
वहीं Jio में इस सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए आपके मोबाइल में कोई भी अनलिमिटेड पैक एक्टिव होना जरूरी है, जिसके चलते आप नाम की कॉलर ट्यून को फ्री में एक्टिव कर सकते है।
ये भी जानिए
किसी Mobile Number की डिटेल्स कैसे पता करें, जानिए कुछ आसान तरीके
जिओ फोन में कैसे लगाए अपने नाम कि कॉलर ट्यून

आप अपनी Jio सिम में किसी गाने की Caller Tune को बड़ी आसानी से जिओ म्यूजिक ऐप या फिर मैसेज के माध्यम से लगा सकते है।
लेकिन अगर आपको अपने जिओ फोन पर अपने नाम की कॉलर ट्यून लगाना है, तो आपको इसके लिए पाने द्वारा उपयोग किये जा रहे जिओ नंबर से एक मैसेज करने की आवश्यकता होगी, जिसके बाद आप आसानी से अपने नाम की कॉलर ट्यून लगा सकते है।
ये भी पढ़िए
जानिए क्या है Jio कस्टमर केयर का नंबर
वर्तमान में भारत में कितने जिले है
नाम की कॉलर ट्यून लगाने की प्रक्रिया
- आपको अपने Jio फोन में मैसेज बॉक्स को ओपन करना होगा
- यहां Album Name Tune लिखकर टाइप करना होगा।
- टाइप किए गए मैसेज को आपको 56789 पर भेजना होगा।
- आपके मैसेज के सेंड होने के बाद कंपनी की तरफ से आपको एक रिप्लाई मैसेज आएगा।
- इस मैसेज में आपको नामों की लिस्ट दी होगी, जिसमें View All पर क्लिक करते ही आपको सभी नामों की लिस्ट दिखेगी।
- अगर आपको इस लिस्ट में अपना नाम दिख जाए, तो रिप्लाई करते हुए आपको लिस्ट में दिए नाम के आगे का नंबर सेंड करना होगा।
- इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपके फोन पर एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा।
- आपके फोन पर आए कन्फर्मेंशन मैसेज का रिप्लाई करने के बाद आपके जिओ फोन पर आपके नाम की कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी।
ये भी पढ़िए
जनसंख्या, क्षेत्रफल और अर्थव्यवस्था के आधार पर दुनिया के सबसे बड़े देशों की लिस्ट
जानिए क्या होती है TRP और इसे कैसे मापा जाता है?
नाम की कॉलर ट्यून सेट करने में आने वाली परेशानी
वैसे तो हमने ऊपर आपको अपने Jio फोन में नाम की कॉलर ट्यून सेट करने की पूरी प्रक्रिया बता दी, लेकिन कभी कभी नाम की कॉलर ट्यून सेट करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
दरअसल यदि आपका नाम A से शुरू होता है तो कंपनी द्वारा भेजी गई नामों की लिस्ट में आप आसानी से अपना नाम ढूंढ सकते है। लेकिन यदि आपका नाम किसी दूसरे अक्षर से शुरू होता है तो आपको कंपनी को किये गए रिप्लाई मैसेज में More लिखकर भेजना होगा।
जिसके बाद आपको एक और लिस्ट मैसेज में मिल जाएगी। ऐसे में अगर उस लिस्ट में भी आपका नाम न हो तो, आपको बार बार कंपनी को रिप्लाई में More लिखना होगा। यह आपको तब तक दोहराना होगा जब तक आपका नाम आपको नहीं मिल जाता।
उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह पता चल गया होगा कि आखिर फ्री में कैसे लगाए Jio फोन में अपने नाम की Caller Tune।
ये भी पढ़िए
- मिनटों में कैसे निकाले Airtel, Idea, Jio Sim की Call Details
- India का राष्ट्रीय खेल क्या है तथा यह कब घोषित किया गया
- Paytm का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है
- China में कुल कितने राज्य है, जानिए 2021 की लिस्ट
- Free Fire का मालिक कौन है और यह किस देश का गेम है
- प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 की नई लिस्ट में नाम कैसे देखे?
FAQ
Jio में Caller Tune सेट करने के लिए किस नंबर पर SMS करना होता है?
Jio में Caller Tune सेट करने के लिए 56789 पर SMS करना होता है।
Jio का मालिक कौन है?
Jio के मालिक का नाम मुकेश अंबानी है।