Jio की Internet Speed 2 मिनट में कैसे बढ़ाये, जानिए पूरी जानकारी

वर्तमान समय में अगर हमारे स्मार्टफोन की Internet Speed स्लो हो तो ऐसा लगता है जैसे पूरी दुनिया ही स्लो हो गई है। हालांकि आज कल हर टेलीकॉम कंपनी अपने नेटवर्क को सबसे फास्ट बताती है।

लेकिन नेटवर्क फास्ट है या स्लो यह तो टेलीकॉम कंपनी के यूज़र्स ही बता सकते है। जहां idea और एयरटेल जैसी कंपनियों के यूज़र्स कभी कभी स्लो Internet Speed की परेशानी का सामना करते दिखाई देते है, तो वहीं Jio के यूज़र्स के लिए स्लो Internet Speed आए दिन की समस्या बनती है।

आज हम अपने आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आखिर जिओ की Internet Speed कैसे बढ़ाए। यह ट्रिक आपके धीमी इंटरनेट स्पीड को तेज कर देगी। आइए जानते है Internet Speed बढ़ाने की ये ट्रिक।    

Jio की Internet Speed 2 मिनट में कैसे बढ़ाये, जानिए पूरी जानकारी
Jio की Internet Speed 2 मिनट में कैसे बढ़ाये, जानिए पूरी जानकारी

जिओ की Internet Speed कैसे बढ़ाए

हम आपको जियो की इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने के दो ऐसे तरीके बताएंगे जिनसे आपका नेट तेज रफ़्तार से चलने लगेगा। लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना है कि यह ट्रिक आप तभी अपनाये जब आपका नेट स्लो हो।

अगर आपका नेट ठीक ठाक चल रहा है तो आप इस ट्रिक को बिलकुल भी न अपनाये वर्ना आपकी Internet Speed कम हो सकती है। 

अब हम जो दो ट्रिक आपको बताने वाले है उसके लिए आपको Speed checker नाम के ऐप की जरुरत पड़ेगी। आइए जानते है नेट स्पीड बढ़ाने के तरीके।

जिओ की Internet Speed
जिओ की Internet Speed

ये भी पढ़िए

2021 में दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है,जानिए पूरी जानकारी


APN सेटिंग को चेंज करके 

अगर आपके मोबाइल में Internet Speed काफी स्लो है तो आप अपनी  मौजूदा APN सैटिंग को चेंज करके भी इंटरनेट की स्पीड को बड़ा सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा।

अब आपको More ऑप्शन पर क्लिक करके Mobile Network पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने पर आपको APN अर्थात एक्सिस पॉइंट नेम्स की सेटिंग दिख जाएगी। अब आपको इस सेटिंग पर क्लिक करके Add new APN पर जाना पड़ेगा। यहां जाकर नीचे दी गई सेटिंग को सेट करना होगा।

सेटिंग को सेट करने के बाद आपको सेव पर करके अपने मोबाइल को रिस्टार्ट करना होगा। अब आपके मोबाइल के ऑन होते है आप Speed checker ऐप से अपनी Internet Speed को चेक कर सकते है। अगर अभी भी आपकी नेट स्पीड न बड़े तो आपको दूसरे तरीके को यूज़ करना होगा। 

No.APNसैटिंग
NameJio speed
2APNJio net
3Proxy No change
4PortNo Change
5UsernameNo Change
6PasswordNo Change
7Serverwww।google।com
8MMSCNo Change
9MCC405
10MNC857 or 863 or 874
11Authentication type No change
12APN type IPv4/IPv6

ये भी पढ़िए

भारत का सबसे ज्यादा अमीर राज्य कौन सा है, जानिए पूरी जानकारी


Bearer सेटिंग चेंज करे 

दूसरी ट्रिक में आपको नेटवर्क मोड़ और Bearer सेटिंग को चेंज करके देखना पड़ेगा। इसके लिए आपको अपने स्मार्ट फोन की सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद Mobile Networks में Network Mode SIM 1 में आपको नेटवर्क टाइप मिलेंगे जैसे LTE/3G/2G (Auto Connect) यहां आपको LTE Only पर सिलेक्ट करना होगा।

अब आपको अपने मोबाइल की Bearer सेटिंग को चेंज करना होगा। इसके लिए आपको मोबाइल की setting में जाकर Mobile Networks में Access Point Names पर जाना होगा। इस सेटिंग को ओपन करते आपको सबसे आखिर में Bearer का ऑप्शन दिखाई देगा।

जहां जाकर आपको Unspecified को LTE करना होगा। इस तरह से आपकी नेटवर्क मोड़ और bearer सेटिंग चेंज हो जाएगी। अब आपको अपने फोन को रिस्टार्ट करना होगा। मोबाइल के चालू होते ही आप Speed Checker ऐप से अपनी Internet Speed चेक कर सकते है। 

 Internet Speed
Internet Speed

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा और आप जान गए होंगे कि जिओ की Internet Speed को कैसे बढ़ाए। 


ये भी पढ़िए

  1. Worldfree4u 2021 से फ्री में हॉलीवुड और बॉलीवुड मूवी कैसे डाउनलोड करे
  2. Aadhaar Card में कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर है 2 मिनट में कैसे चेक करे
  3. 2 मिनिट में कैसे बनाए Fake Aadhaar Card, जानिए पूरी जानकारी
  4. Canara Bank का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करे, जानिए पूरी जानकारी

FAQ

jio का मालिक कौन है ?

Jio टेलिकॉम के मालिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी है।

Fast Internet Speed वाले जिओ की शुरुआत कब हुई थी ?

27 दिसंबर 2015 को धीरूभाई अंबानी के 83वीं जन्मदिन के अवसर पर जिओ सॉफ्ट कंपनी को स्थापित किया गया। वहीं आम जनता के लिए इसे सितंबर 2016 को शुरू कर दिया गया था।

Spread the love

Leave a Comment