Jio Customer Care Number क्या है, जानिए पूरी जानकारी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के नाम से वैसे तो हर कोई परिचित होगा। अगर कोई उनके बारे में नहीं जानता होगा तो भी Jio का नाम सुनकर उसे मुकेश अंबानी का ध्यान जरूर आता होगा।

वैसे तो देश ही नहीं दुनिया में जिओ की के अलग पहचान है। जिओ को टेलिकॉम के क्षेत्र में एक नई क्रांति के लिए जाना जाता है। आज भारत में अपनी डेटा सुविधा और फ्री कालिंग की सुविधा देने के क्षेत्र में रिलाइंस की जिओ अव्वल है।

लेकिन हर टेलिकॉम कंपनी के ग्राहकों की तरह कभी-कभी Jio के ग्राहकों की भी उससे कुछ शिकायते रहती है, जिनमें नेटवर्क का न मिलना, कॉल ड्राप होना आदि शिकायते शामिल है। ऐसे में जिओं ने भी अन्य कंपनियों की तरह अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर या हेल्पलाइन नंबर जारी किए हुए है।

जिनके माध्यम से आप अपने मोबाइल नंबर से जुडी समस्या और शिकायतों के समाधान के साथ Jio की विभिन्न सेवाओं की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है। आज हम अपने इस आर्टिकल में जानेंगे की आखिर Jio Customer Care Number क्या है।

जानिए क्या है Jio कस्टमर केयर का नंबर
जानिए क्या है Jio कस्टमर केयर का नंबर

किस काम आता है Jio Customer Care Number

जैसा की हमने आपको बताया कि आप अपनी टेलिकॉम कंपनी के टोल फ्री नंबर पर अपने मोबाइल नंबर से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान प्राप्त कर सकते है।

आप अपने Jio कस्टमर केयर पर जाकर अपने जिओ प्लान, किसी सर्विस को एक्टिवेड या ड़ीएक्टिवेड कराने, अपना मोबाइल नंबर बंद कराने, मोबाइल नंबर पर ट्राफिक चेंज रिक्वेस्ट करने जैसी किसी भी क्वेरी का समाधान और उससे जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

इसके साथ ही आप Jio कस्टमर केयर पर जाकर मोबाइल डाटा, बैलेंस, सिम के खो जाने जैसी समस्या से जुडी जानकारी और समाधान को प्राप्त करने के लिए सीधे Jio के कस्टमर केयर पर जाकर बात कर सकते है।

जिओ का कस्टमर केयर नंबर

जैसा कि हमने आपको बताया यह कस्टमर केयर नंबर अलग-अलग समस्याओं के समाधान के लिए होता है। ऐसे में यह कस्टमर केयर नंबर एक से अधिक होता है।

इसमें कुछ टोल फ्री नंबर और ईमेल आईडी भी होती है, जो आपकी सेवा के लिए जिओ टेलिकॉम कंपनी द्वारा दी गई होती है। नीचे दी गई तालिका में हमने Jio के विभिन्न कस्टमर केयर नंबर दिए है, जिनके माध्यम से आप अपने मोबाइल नंबर से जुडी किसी भी समस्या का समाधान कर सकते है।  

Jio Customer Care Number List

क्र.सुविधानंबर
1.शिकायत के लिए198
2.किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए199
3.कस्टमर केयर टोल फ्री1860-893-3333
4.रिचार्ज की जानकारी के लिए1991
5.Jio के ब्रॉडबैंड जियो फाइबर के लिए1800-896-9999
6.E-मेल आईडीCare@jio.com

जिओ के इन नंबर के माध्यम से आप किसी भी तरह की जानकारी जिओ कस्टमर केयर से जान सकते है। जिओ भी अन्य टेलिकॉम कंपनियों की तरह अपने ग्राहकों की सुविधा का ध्यान रखता है।

ऐसे में अपने कस्टमर केयर पर दर्ज की गई अपने ग्राहक की शिकायत का समाधान जिओ की टेकनिकल टीम द्वारा जल्द से जल्द करने का प्रयास किया जाता है। उम्मीद है कि आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से जिओ के कस्टमर केयर नंबर की जनकारी मिल गई होगी।  


ये भी पढ़िए

  1. Free Fire का मालिक कौन है और यह किस देश का गेम है
  2. जनसंख्या, क्षेत्रफल और अर्थव्यवस्था के आधार पर दुनिया के सबसे बड़े देशों की लिस्ट
  3. वर्तमान में भारत में कितने जिले है
  4. भारत में कितने राज्य तथा कितने केंद्र शासित प्रदेश है

FAQ

Jio कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर क्या है?

Jio कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर 1860-893-3333 है। इसके माध्यम से आप अपने मोबाइल नंबर से जुडी किसी भी समस्या का समाधान कर सकते है।

Jio कंपनी का मालिक कौन है?

Jio कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी है।

Spread the love

Leave a Comment