वर्तमान में रोजगार को लेकर काफी मारामारी है, लेकिन इसके बावजूद भी ITI करने वाले विद्यार्थी आसानी से जॉब पा लेते हैं। ऐसे में आज की युवा पीढ़ी का इस कोर्स के प्रति रुझान बढ़ा है।
वैसे भी 21वीं सदी में युवा अपनी पढ़ाई को लेकर अलग ही विचार रखते है। ये 10th 12th के बाद ऐसे कोर्स का चयन करते है, जिसमें वे अपना भविष्य बनाना चाहते है।
साथ ही में वे इस तरह के कोर्स का चुनाव करते है जिसमें उन्हें थ्योरी की जगह प्रैक्टिकल ज्ञान ज्यादा मिले। वहीं उन्हें अपने उस कोर्स में ज्यादा पैसों को खर्च करने की भी जरुरत न पड़े।
ऐसे में ITI कोर्स आज के युवाओं की पहली पसंद बन गया है। इस कोर्स की फ़ीस भी अन्य कोर्स की तुलना में काफी कम है। ऐसे में आज हम अपने आर्टिकल में आपको बताएंगे कि ITI क्या है तथा इसकी कोर्स कैसे किया जाता है।

ITI Ka Full Form क्या है
हमने अपने पिछले आर्टिकल में आपको BSC क्या है और उसका कोर्स कैसे करें, इस विषय में जानकारी दी थी। आज हम आपको जानकारी देंगे कि आखिर ITI क्या है। ऐसे में सबसे पहले आपको ITI का फुल फॉर्म जानना ज़रूरी है। ITI का पूरा नाम Industrial Training Institute होता है।
इसे हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहा जाता हैं। यह कोर्स उन लोगों के लिए होता है, जो पैसों के अभाव के कारण इंजीनियरिंग नहीं कर पाते।
यह एक डिप्लोमा कोर्स होता है, जिसके चलते इसकी फिल्म भी काफी कम होती है। इस कोर्स को करने के लिए आपको सरकारी कॉलेज में भी आसानी से एडमिशन मिल जाता है।

ये भी पढ़िए
त्वचा को गोरा करने के घरेलू उपाय क्या है, जानिए Fair Skin के लिए पूरी जानकारी
ITI कोर्स करने के लिए योग्यता
वैसे तो ITI कोर्स के अंतर्गत कई सारे कोर्स आते है, जिनके लिए योग्यता भी अलग-अलग चाहिए होती है। अगर आप ITI करना चाहते हो तो आपको 35 प्रतिशत अंको के साथ दसवीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा आपकी उम्र 14 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए।
इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है। आईटीआई कोर्स में आपको इंडस्ट्रियल लेवल पर कार्य करने के लिए पूर्ण रूप से प्रशिक्षित किया जाता है।
यह प्रशिक्षण आपको आसानी से नौकरी पाने प्राप्त करने में सहायता करता है। इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनों ही क्षेत्रों में आसानी से नौकरी कर सकते हैं।

ये भी पढ़िए
BA के बाद अपना करियर कैसे बनाये, जानिए पूरी जानकारी
ITI कोर्स की लिस्ट
अगर बात की जाए ITI कोर्स की तो इसमें 80+ इंजीनियरिंग कोर्स तथा 50+ नॉन इंजीनियरिंग कोर्स होते हैं। किसी भी एक कॉलेज में इतने सारे कोर्स होना संभव नहीं है।
इसलिए किसी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले आपको उस कॉलेज में संपर्क करके आपके पसंद के कोर्स के बारे में पता करना होगा। जैसा कि हमने आपको बताया आईटीआई में कई सारे कोर्स होते है। हम उनमें से कुछ महत्वपूर्ण कोर्स के बारे में आपको टेबल के माध्यम से बता रहे है।
ITI कोर्स | लिस्ट ऑफ़ ITI कोर्स | ITI कोर्स | लिस्ट ऑफ़ ITI कोर्स |
---|---|---|---|
Electrician | Fitter | Carpenter | Foundry Man |
Book Binder | Plumber | Pattern Maker | Mason Building Constructor |
Advanced Welding | Machinist | Sheet Metal Worker | Tool And Die Maker |
Moulder | Welder Gas And Electric | Turner | Painter General |
Wireman | Draughtsman Mechanical | Stenography English | Mechanic Computer Hardware |
Mechanic Diesel | Network Technician | Mechanic Machine Tools Maintenance | Hair And Skin Care |
ये भी पढ़िए
Online Complaint कैसे दर्ज करें, जानिए ऑनलाइन शिकायत करने की पूरी जानकारी
ITI कोर्स में सैलरी
इस कोर्स को करने के बाद नौकरी मिलना लगभग तय मानिए, क्योंकि इस कोर्स को करने वाले विद्यार्थियों की डिमांड हर जगह हर फिल्ड में होती है। अगर बात करने आईटीआई कोर्स करने के बाद मिलने वाली सैलरी की तो यह बताना मुश्किल है।
फिर भी अगर इस कोर्स को करने के बाद में सामान्यतः 10 हजार से 15 हजार प्रतिमाह सैलरी आसानी से मिलती है। वहीं कंपनी के नियमानुसार यह ज्यादा कम भी हो सकती है।
वहीं अगर आपकी ITI के बाद सरकारी नौकरी लग जाती है तो आपको लगभग 15 से 20 हजार प्रतिमाह सैलरी के रूप में मिल सकते है।

उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि ITI Ka Full Form क्या है तथा ITI का कोर्स कैसे करें।
ये भी पढ़िए
- ANM और GNM क्या होता है तथा कैसे किए जाते है यह कोर्स, जानिए पूरी जानकारी
- CO Officer क्या होता है और कैसे बना जाता है, जानिए पूरी जानकारी
- बॉलीवुड Actor बनने के लिए क्या करें, जानिए अभिनेता बनने की पूरी जानकारी
FAQ
ITI Ka Full Form क्या होता है?
ITI का फुल फॉर्म Industrial Training Institute होता है। इसे हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहा जाता हैं।
ITI कोर्स करने के लिए क्या योग्यता चाहिए?
ITI कोर्स करने के लिए आपका 35 प्रतिशत अंको के साथ दसवीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा आपकी उम्र 14 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए।