Intagesic-MR Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

मांसपेशियों की ऐंठन का सही इलाज मिल पाना इस समय एक बड़ी अमास्या बन गया है। सही इलाज ना पता होने के चलते लोग बाजारों से किसी भी टैबलेट या कैप्सूल का सेवन कर लेते है। ऐसे में आपको इंटाजेसिक-एमआर टैबलेट (Intagesic-MR Tablet Use In Hindi) के विषय में जानकारी होना बेहद आवश्यक है।

यह एक ऐसी टैबलेट है, जो मांसपेशियों की ऐंठन के उपचार के लिए निर्धारित है। इसके साथ ही इस टैबलेट का उपयोग पीठ दर्द, मांसपेशियों में चोट जैसी स्थिति के उपचार हेतु भी किया जाता है। हम अपने पिछले आर्टिकल में जहां आपको Ciplar 10 MG Tablet के Use के विषय में जानकारी दे चुके है, वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको Intagesic-MR Tablet Use In Hindi के विषय में जानकारी देंगे। 

Intagesic-MR Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Intagesic-MR Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Intagesic-MR Tablet क्या है 

इंटस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड द्वारा Manufacturer की गई इंटाजेसिक-एमआर टैबलेट में च्लोरजोक्साज़ोन, डिक्लोफेनाक और पेरासिटामोल के सक्रिय तत्व मौजूद है। ऐसे में यह दर्द निवारक दवा के रूप में काम करती है।यह टैबलेट मस्तिष्क में पहुंचने वाले दर्द के संकेतों और असंवेदनाव को रोकने में सहायता करती है।

यह टैबलेट मुख्यतः मांसपेसियो के उपचार के लिए निर्धारित है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग मांसपेशियों में सुजन, चोट, पीठ दर्द आदि में किया जाता है। ध्यान रहे कि इस टैबलेट को बिना डॉक्टर के परामर्श के उपयोग में नहीं लाया जाना चाहिए। यह दवा आपको रिएक्शन भी कर सकती है और आपको कि गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है। 


Intagesic-MR Tablet Use In Hindi

एक दर्द निवारक दवा के रूप में कार्य करने वाली इंटाजेसिक-एमआर टैबलेट च्लोरजोक्साज़ोन, डिक्लोफेनाक और पेरासिटामोल के सक्रिय तत्वों से युक्त है। ऐसे में इस टैबलेट का उपयोग मांसपेशियों की ऐंठन के उपचार में किया जाता है।

इसके साथ ही इस टैबलेट का उपयोग मांसपेशियों की चोट, मांसपेशियों की सुजन, पीठ दर्द, मांसपेशियों के दर्द,  जैसी स्थितियों के उपचार में किया जाता है। इसके साथ साथ यह टैबलेट मासिक धर्म ऐंठन, क्रोनिक मस्कुलोस्केलेटल दर्द, शरीर में दर्द आदि में भी काफी लाभकारी है। लेकिन इस दवा का इस्तेमाल केवल डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए।

गर्भवती महिलाओं या बच्चों को इस टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

Intagesic-MR Tablet Use In Hindi

Intagesic-MR Tablet Use In HindiIntagesic-MR Tablet Use In Hindi
मांसपेशियों की ऐंठनमांसपेशियों की सुजन
क्रोनिक मस्कुलोस्केलेटल दर्दशरीर में दर्द
मासिक धर्म ऐंठन मांसपेशियों की चोट
मांसपेशियों के दर्द पीठ दर्द 

Intagesic-MR Tablet किस तरह काम करती है

अगर बात करें Intagesic-MR Tablet की कार्यविधि कि तो यह टैबलेट मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी में मौजूद केन्द्रों पर मांसपेशी रिलैक्सेंट का काम करती है। जिससे मांसपेशियों के दर्द की स्थिती में सुधार होता है। यह सूजन और दर्द के लिए जिम्मेदार COX को भी रोकती है। कुल मिलाकर यह टैबलेट एक दर्द निवारक के रूप में कार्य करती है।

अपने इन्ही गुणों के चलते इंटाजेसिक-एमआर टैबलेट मांसपेशियों की ऐंठन के उपचार में उपयोग में लायी जाती है। साथ ही शरीर के दर्द, मासिक धर्म ऐंठन और क्रोनिक मस्कुलोस्केलेटल जैसी गंभीर स्थितियों में भी यह दवा प्रभावकारी होती है। लेकिन इसका सेवन चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 


Intagesic-MR Tablet के साइड इफेक्ट

हर टैबलेट की तरह Intagesic-MR Tablet के भी कुछ साइड इफेक्ट है, जैसे चिड़चिडापन, गंभीर दस्त, चक्कर आना, उनींदापन, बेहोशी, भूख में कमी, घबराहट, पेट दर्द, कमज़ोरी, जलन महसूस होना आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस टैबलेट के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है।

लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही इस टैबलेट को गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों से दूर रखा जाना चाहिए। वहीं इस टैबलेट के उपयोग से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य किया जाना चाहिए। 

इंटाजेसिक-एमआर टैबलेट के साइड इफेक्ट

इंटाजेसिक-एमआर टैबलेट के साइड इफेक्ट इंटाजेसिक-एमआर टैबलेट के साइड इफेक्ट
चिड़चिडापन गंभीर दस्त
चक्कर आनाउनींदापन
बेहोशीभूख में कमी
घबराहटपेट दर्द
कमज़ोरीजलन महसूस होना

Intagesic-MR Tablet का अन्य पदार्थो और दवाओं के साथ में इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये जानते है Intagesic-MR Tablet  का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-   

शराब के साथ 

इंटाजेसिक-एमआर टैबलेट शराब के साथ में इंटरैक्शन करती है। अगर इस टैबलेट के साथ में शराब का सेवन करते है तो आपको अत्यधिक उनींदापन और चक्कर आने जैसी समस्या हो सकती है। ऐसे में आपको डॉक्टर से परामर्श के बाद इस इस टैबलेट का सेवन करना चाहिए। 

लैब टेस्ट के साथ 

इस टैबलेट का किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन की वर्तमान में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में आप इस टैबलेट के बारे में अपने डॉक्टर से परामर्श करें। 

दवाओं के साथ  

यह टैबलेट कार्बामाजेपाइन, फेनिटोइन, रैमीप्रील, एस्पिरिन,मेथोट्रेक्सेट, सोडियम नाइट्रेट, प्रिलोकैने, एडेफोविर, एप्किसाबैन और केटोरोलैक के साथ में इंटरैक्शन करती है। ऐसे में अगर आप बताई गई किसी भी टैबलेट का सेवन कर रहे है तो आप इंटाजेसिक-एमआर टैबलेट के उपयोग से बचें। 

भोजन के साथ 

इस टैबलेट की किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन की वर्तमान में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में आप इस टैबलेट का उपयोग करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श कर लें। 

रोग के साथ

इंटाजेसिक-एमआर टैबलेट अस्थमा, गैस्ट्रो-इंटेस्टाइनल विषाक्तता, त्वचा पर लाल चकत्ते, दिल का दौरा और स्ट्रोक, ब्लीडिंग डिसऑर्डर, लिवर हानि, फ्लूइड रिटेंशन और इडिमा जैसे रोगों के साथ में इंटरैक्शन करती है। अगर आप बताई गई किसी भी बीमारी से पीड़ित है तो आप इस टैबलेट के सेवन से बचें। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Intagesic-MR Tablet Use In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Dermi 5 Cream Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Cetirizine 10 MG Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Ciplox 500 MG Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Montair Lc Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  5. Lupisulide P Tablet Uses In Hindi, जानिये पूरी जानकारी हिंदी में 
  6. Anafortan 25 Mg/300 Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए  पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Intagesic-MR Tablet के Manufacturer कौन है?

Intagesic-MR Tablet के Manufacturer इंटस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड है। 

Intagesic-MR Tablet का Medicine composition क्या है?

Intagesic-MR Tablet  में च्लोरजोक्साज़ोन, डिक्लोफेनाक, पेरासिटामोल के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Intagesic-MR Tablet Use In Hindi क्या है?

इंटाजेसिक-एमआर टैबलेट च्लोरजोक्साज़ोन, डिक्लोफेनाक और पेरासिटामोल के सक्रिय तत्वों से युक्त है। ऐसे में इस टैबलेट का उपयोग मांसपेशियों की ऐंठन के उपचार में किया जाता है।

Spread the love

Leave a Comment