आज हम बात करेंगे देश की जानी मानी टेलीकॉम कंपनी Idea के बारे में। साथ ही यह भी जानेंगे कि आखिर Idea सिम में कॉलर ट्यून फ्री में कैसे सेट करें। जैसा कि हम सभी जानते है करोड़ों यूज़र्स वाली Idea आदित्य बिरला ग्रुप की टेलीकॉम कंपनी है।
एक समय में आइडिया भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर थी तथा इसके यूज़र्स की संख्या काफी अच्छी थी। लेकिन रिलायंस जिओ के लॉन्च हो जाने के बाद आइडिया के काफी यूज़र्स जिओ में शिफ्ट हो गए।
जिसके पीछे का कारण Jio के डेटा और अनलिमिटेड कॉल का काफी सस्ता होना था। लेकिन समय के साथ आइडिया ने भी अपने रिचार्ज प्लान में यूज़र्स को कई तरह के ऑफर दिए। वर्तमान में Idea अपने यूज़र्स बेस को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है।

आईडिया सिम में फ्री में caller tune कैसे सेट करे
जिस तरह Airtel और Jio जैसी बड़ी टेलीकॉम कंपनियां अपने यूज़र्स को फ्री में कॉलर ट्यून या फ्री में हेलो ट्यून लगाने की सुविधा देती है, ठीक उसी तरह से Idea में भी हेलो ट्यून की सुविधा यूज़र्स को दी जाती है।
हालांकि Idea महीने के हिसाब से अपनी इस हेलो ट्यून के लिए चार्ज करती है। हम आपको अपने आर्टिकल में बताने जा रहे है कि फ्री में कॉलर ट्यून को कैसे लगाए।
लेकिन ध्यान रहे की फ्री में आप कॉलर ट्यून का उपयोग केवल 30 दिनों के लिए ही कर सकते है, इसके बाद यदि आप इसे जारी रखना चाहते है तो आपको महीने के हिसाब से कुछ रुपए का भुगतान करना होगा।
ये भी पढ़िए
AM और PM का क्या मतलब होता है, जानिए पूरी जानकारी
जाने फ्री कॉलर ट्यून सेट करने की प्रोसेस
आपको आइडिया की कॉलर ट्यून हेलो हनी बनी तो याद होगी, यह आइडिया की एक लोकप्रिय हेलो ट्यून है। आप इस ट्यून को अपने नंबर पर 30 दिनों के लिए बिलकुल मुफ्त में लगा सकते है। इसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
- आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स को ओपन कर उसमें HB टाइप करने के बाद 56789 पर भेजना होगा।
- बता दे कि इस मैसेज के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा।
- अब आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा, जिसमें यह जानकारी होगी कि आपकी कॉलर ट्यून रिसीव कर ली गई है।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा।
- अब आपको कन्फर्मेंशन मैसेज के रिप्लाय में 1 टाइप करके भेजना होगा।
- आपके रिप्लाई करते है आपकी फ्री कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी।
इस तरह आप बिलकुल आसानी से अपने मोबाइल नंबर पर फ्री कॉलर ट्यून सेट कर सकते है।
ये भी पढ़िए
आखिर कितना है पृथ्वी का क्षेत्रफल, जानिए पूरी जानकारी
Idea सिम में गाने की कॉलर ट्यून कैसे सेट करे

ऊपर दी गई जानकारी में हमने आपको आइडिया की फ्री कॉलर ट्यून हेलो हनी बनी को अपने नंबर की कॉलर ट्यून बनाने के विषय में बताया। अब हम आपको अपनी मनपसंद के गाने को अपनी कॉलर ट्यून बनाना बताएंगे।
- सबसे पहले Idea के ऑफिसियल ऐप My Idea को अपने स्मार्ट फोन में इंस्टाल कर ले।
- ऐप को इंस्टाल करने के बाद इसके होम पेज के Shop ऑप्शन में जाए।
- अब Dialer Tone के ऑप्शन पर जाए, जहां क्लिक करते है आपको सामने नया पेज ओपन होगा।
- अब आप अपनी मनपसंद की Dialer Tone को सर्च कर उसे अपने Idea नंबर पर सेट कर सकते है।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा और आप जान गए होंगे कि आखिर Idea Sim में Caller Tune को free में कैसे सेट करे।
ये भी पढ़िए
- दुनिया के सबसे लंबे आदमी का नाम क्या है, जानिए Longest Man की पूरी जानकारी
- 2021 में भारत में कुल कितने गाँव है, जानिए भारतीय Village की कुल संख्या
- आखिर क्या होता है NPA, जानिए आसान भाषा में पूरी जानकारी
- अपना मोबाइल नंबर बदलकर किसी को Fake Call कैसे करे
FAQ
वोडाफोन और Idea का विलय कब हुआ?
साल 2018 के अगस्त में वोडाफोन और आइडिया का विलय हुआ था, लेकिन दो साल बाद 2020 में वोडाफोन आइडिया कंपनी ने अपने नए नाम vi का एलान किया था।
Idea किस ग्रुप की टेलीकॉम कंपनी है।
Idea आदित्य बिरला ग्रुप की टेलीकॉम कंपनी है। जिसके फ़ाउंडर कुमारमंगलम बिरला है।