रफ्तार से भागती इस जिन्दगी में हर दूसरा व्यक्ति दर्द और सुजन से परेशान रहता है। बाजार में इस समस्या के उपचार के लिए कई तरह कि दवाएं उपलब्ध है। इन्ही दवाओं में इबुगेसिक प्लस 200 एमजी-325 एमजी टैबलेट (Ibugesic Plus 200 Mg/325 Mg Tablet Uses In Hindi) एक बेहद ही लाभकारी विकल्प है।
यह टैबलेट दर्द और सूजन से राहत पहुंचाती है। जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Zenflox-Oz Tablet Uses In Hindi मेंआपको Zenflox-Oz Tablet के उपयोग के विषय में जानकारी दे चुके है वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Ibugesic Plus 200 Mg/325 Mg Tablet Uses In Hindi क्या है।

Table of Contents
Ibugesic Plus 200 Mg/325 Mg Tablet क्या है?
दर्द और सूजन में राहत दिलाने वाली टैबलेट इबुगेसिक प्लस 200 एमजी-325 एमजी दो नॉन-स्टेरायडल सूजनरोधी दवाओं का संयोजन है। इस टैबलेट के Medicine composition की बात करें तो इसमें इबूप्रोफेन (Ibuprofen) और पेरासिटामोल (Paracetamol) के सक्रिय तत्व मौजूद है।
इबुगेसिक प्लस 200 एमजी-325 एमजी टैबलेट के Manufacturer सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) है। यह दर्द से राहत पहुंचाने के लिए बेहद ही कारगर दवा है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए।
Ibugesic Plus 200 Mg/325 Mg Tablet Uses In Hindi
जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि इबुगेसिक प्लस 200 एमजी-325 एमजी टैबलेट में इबूप्रोफेन (Ibuprofen) और पेरासिटामोल (Paracetamol) के सक्रिय तत्व मौजूद है, ऐसे में यह सूजन और दर्द से राहत दिलाने के लिए उपयोग में लायी जाती है।
इसके साथ ही इस टैबलेट का उपयोग डिसमेनोरिया, जॉइंट पेन, मांसपेशियों का दर्द और बुखार के चलते होने वाले दर्द के लिए किया जाता है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह से ही किया जाना चाहिए। वहीं छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को इस टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए।
Ibugesic Plus 200 Mg/325 Mg Tablet Uses In Hindi
Ibugesic Plus 200 Mg/325 Mg Tablet Uses In Hindi | Ibugesic Plus 200 Mg/325 Mg Tablet Uses In Hindi |
---|---|
सूजन | दर्द |
डिसमेनोरिया | जॉइंट पेन |
मांसपेशियों का दर्द | बुखार के चलते होने वाले दर्द |
Ibugesic Plus 200 Mg/325 Mg Tablet के विकल्प
हर दवा के कुछ न कुछ विकल्प होते है, जिन्हें तब इस्तेमाल में लाया जाता है, जब कोई दवा किसी कारणवश उपलब्ध न हो। बताते चले कि दवा के विकल्पों में केवल कंपनी के नाम में परिवर्तन होता है, लेकिन दवा में मौजूद सक्रिय तत्वों में कोई बदलाव नहीं होता है। आइये जानते है इबुगेसिक प्लस 200 एमजी-325 एमजी टैबलेट के विकल्प क्या है।
Tablet | Manufacturer |
---|---|
इबेन प्लस 200 एमजी/325 एमजी टैबलेट (Iben Plus 200 Mg/325 Mg Tablet) | एपेक्स लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड (Apex Laboratories Pvt Ltd) |
बुफेक्स किड 100 एमजी/125 एमजी टैबलेट (Bufex Kid 100 Mg/125 Mg Tablet) | एडकॉक इन्ग्रम हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड (Adcock Ingram Healthcare Pvt Ltd) |
Ibugesic Plus 200 Mg/325 Mg Tablet किस तरह काम करती है
जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि यह दवा के नॉन-स्टेरायडल सूजनरोधी दवा है, ऐसे में यह शरीर में उस हार्मोन को नियंत्रित करने का कार्य करती है, जो कि दर्द और सूजन का कारण बनते है।
अपने इन्ही गुणों के चलते यह टैबलेट डिसमेनोरिया, जॉइंट पेन, मांसपेशियों का दर्द और बुखार के चलते होने वाले दर्द के इलाज में उपयोग में लायी जाती है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए।
Ibugesic Plus 200 Mg/325 Mg Tablet के साइड इफेक्ट
हर दवा कि तरह इबुगेसिक प्लस 200 एमजी-325 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट होते है जैसे पेट में एसिड, पेट की असहजता, हार्टबर्न, मूत्र उत्पादन में कमी, कब्ज़, आँख या स्किन का पीला होना, स्किन रैश, नाक बहना, घबराना, कानों में बजना या गूंजना, भूख की कमी, मत्तली और उल्टी आदि।
बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ समान्य साइड इफेक्ट है, जो कि कुछ समय बाद में अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर कुछ समय बाद भी बताए गये साइड इफेक्ट ठीक न हो तो आपको तुरंत चिकित्सक से परामर्श करने की जरूरत है। साथ ही छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं की पहुंच से इस टैबलेट को दूर रखना चाहिए।
इबुगेसिक प्लस 200 एमजी-325 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट
इबुगेसिक प्लस 200 एमजी-325 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट | इबुगेसिक प्लस 200 एमजी-325 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट |
---|---|
पेट में एसिड | पेट की असहजता |
हार्टबर्न | मूत्र उत्पादन में कमी |
कब्ज़ | आँख या स्किन का पीला होना |
स्किन रैश | नाक बहना |
घबराना | कानों में बजना या गूंजना |
भूख की कमी | मत्तली और उल्टी |
Ibugesic Plus 200 Mg/325 Mg Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ इंटरैक्शन
हर दवा किसी दूसरे पदार्थ या दवा के साथ में इंटरैक्शन करती है। उसी तरह हम आपको जानकारी देंगे कि इबुगेसिक प्लस 200 एमजी-325 एमजी टैबलेट शराब के साथ, दवाओं के साथ, लैब टेस्ट के साथ, खाद्य पदार्थो के साथ एवं रोगों के साथ में क्या प्रतिक्रिया कराती है। आइए जानते है इबुगेसिक प्लस 200 एमजी-325 एमजी टैबलेट का अन्य पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन-
शराब के साथ
इबुगेसिक प्लस 200 एमजी-325 एमजी टैबलेट का वर्तमान में शराब से इंटरैक्शन अज्ञात है। लेकिन फिर भी इस टैबलेट के साथ शराब का सेवन करने से पहले आप एक बार अपने चिकित्सक की सलाह ले लें।
लैब टेस्ट के साथ
5-HIAA मूत्र परीक्षण के साथ में इबुगेसिक प्लस 200 एमजी-325 एमजी टैबलेट प्रतिक्रिया करती है। ऐसे में अगर आप इस दवा का उपयोग कर रहे है तो आपको डॉक्टर की सलाह के बाद ही किसी टेस्ट को कराना चाहिए।
दवाओं के साथ
इबुगेसिक प्लस 200 एमजी-325 एमजी टैबलेट केटोकोनैजोल, मेटफॉर्मिन, एंटी-हाइपरटेन्सिव्स, मेथोट्रेक्सेट, कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स, एस्पिरिन आदि दवाओं के साथ में प्रतिक्रिया करती है। ऐसे में अगर आप बताई गई किसी भी टैबलेट का उपयोग कर रहे है तो आपको इबुगेसिक प्लस 200 एमजी-325 एमजी टैबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए।
खाद्य पदार्थ के साथ
वर्तमान इबुगेसिक प्लस 200 एमजी-325 एमजी टैबलेट के किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी आप अपने द्वारा खाए जाने वाले पदार्थों के विषय में जानकारी अपने चिकित्सक से ले सकते है।
रोगों के साथ
इबुगेसिक प्लस 200 एमजी-325 एमजी टैबलेट का उपयोग गर्भावस्था के अंतिम तिमाही के दौरान नहीं किया जाना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप अपने चिकित्सक से परामर्श कर सकते हैं।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Ibugesic Plus 200 Mg/325 Mg Tablet Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Grilinctus BM Paediatric Syrup Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Urispas 200Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Amikacin 500 MG Injection Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Primolut N 5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Mucinac 600mg Effervescent Tablet Orange Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Pantop 40 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Dytor 10 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- HCQS 200MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Ibugesic Plus 200 Mg/325 Mg Tablet के Manufacturer कौन है?
Ibugesic Plus 200 Mg/325 Mg Tablet के Manufacturer सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) है।
Ibugesic Plus 200 Mg/325 Mg Tablet Uses In Hindi क्या है?
इबुगेसिक प्लस 200 एमजी-325 एमजी टैबलेट दर्द और सूजन के उपचार में उपयोग में लायी जाती है।
Ibugesic Plus 200 Mg/325 Mg Tablet का Medicine composition क्या है?
Ibugesic Plus 200 Mg/325 Mg Tablet में इबूप्रोफेन (Ibuprofen) और पेरासिटामोल (Paracetamol) के सक्रिय तत्व मौजूद है।